Elvish yadav vs Maxtern fight viral video : एलविश यादव की गुंडागर्दी, सामने आई असली वजह हैरान हो जाओगे जानके

Elvish yadav vs Maxtern fight viral video :

Elvish yadav vs Maxtern fight viral video : यूट्यूबर एल्विस यादव और सागर ठाकुर (Maxtern) की लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा तेजी से फैल रहा है बताया जा रहा है कि एल्विस यादव और उनके 7,8 लोग मिलकर सागर ठाकुर घुसकर मारे हैं।

elvish yadav vs maxtern fight scean from viral video
elvish , maxtern

एल्विस यादव जो की एक बहुत फेमस यूटुबर है जब से बिग बॉस उन्होंने जीता है तब से वह कभी ना कभी ट्रेंड पर आ ही जाते हैं कभी रेव पार्टी को लेकर तो कभी किसी और चीज को लेकर हाल ही में आईएसपीएल में उनकी एक फोटो मुनव्वर फारूकी के साथ बहुत ज्यादा एक्स (X) प्लेटफार्म पर वायरल चल रही है

जिसको लेकर उनकी काफी कंट्रोवर्सी देखी जा रही है रेंडम सेना नाम का एक पेज जो की बहुत ज्यादा फेमस है इनके साथ भी एल्विस यादव का बहसबाजी चल रहा था और अब सागर ठाकुर (maxtern) जो की एक यूट्यूबर है इन्होंने भी कुछ ऐसा बोल दिया जिसके बाद एल्विस यादव और उनके साथी लड़ाई करने के लिए चले गए थे जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा तेजी से वायरल होने लगा।

elvish yadav fight video
elvish yadav and sagar thakur (maxtern)

मैक्सटर्न ने वीडियो शेयर कर पहले तो बताया कि एल्विस यादव ने उन्हें मारा है और जान से मारने की धमकी भी दी है उन्होंने आगे बोला कि मुझे ज्यादा चोट नहीं आई है बस मेरे होंठ पर हल्की सूजन आ गई है क्योंकि मैं अकेला था और उनके साथ 8-10 लोग भी थे

इसी के साथ मैक्सटर्न ने एक और वीडियो शेयर करी जो करीब 5 मिनट के करीब की थी इस वीडियो में एल्विस यादव और उनके साथ काफी लोग नजर आते हैं जो की मैक्सटर्न की तरफ आगे बढ़ते हुए दिखते हैं इसके बाद मैक्सटन को इन लोगों ने मारा इस वीडियो में ऐसा दिखाया गया है।

मुनव्वर को लेकर हुई लड़ाई

elvish yadav and munawar and maxtern
elvish yadav and munawar

एल्विस यादव और मुनव्वर ईएसपीएल में एक दूसरे की टीम से खेल रहे थे इसके बाद उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें दोनों हंसते हुए नजर आ रहे हैं इसी को लेकर मैक्सटर्न ने एक मीम्स शेयर किया इसके बाद एल्विस यादव ने उसका ट्वीट करते हुए कहा कि

‘भाई तू दिल्ली में ही रहता है सोचा याद दिला दूं’ इस ट्वीट के बाद में मैक्सटर्न और एल्विस यादव के बीच काफी गर्मा गर्मी हो गई और दोनों ने मिलने का डिसाइड किया और सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वीडियो वायरल होने लगा ,अलग-अलग ट्रेंड चलने लगे

Elvish yadav vs Maxtern fight viral video :

वीडियो में मारते दिखे एल्विस यादव

ALSO WATCH : Arrest Elvish yadav : एल्विस यादव पर हुई FIR को पुलिस ने बदला, Maxtern की एक और नई वीडियो आई सामने

ALSO WATCH : Elvish yadav vs Maxtern : गुंडागर्दी के बाद अब एल्विश यादव की आई एक और नई वीडियो, माँ को दी थी गाली

ALSO WATCH : बादशाह ने किया एलविश यादव का सिस्टम हैंग

ALSO WATCH : Delhi police viral video

मैक्सटर्न की तरफ से जो वीडियो शेयर करी गई है करीब 5 मिनट की करीब कि वह वीडियो उस वीडियो में एल्विस यादव मैक्सटर्न को मारते दिखते हैं और उनसे बोलते हैं कि उस वीडियो को डिलीट कर और सॉरी बोल पर लेकिन वह भी सॉरी नहीं बोलते और दोनों एक दूसरे से भिड़ जाते हैं

वीडियो काफी लंबी थी जिसमें काफी देर तक गरमा गरमी चली और कुछ अपशब्द भी एक दूसरे को बोले गए यह वीडियो किसी हिडन कैमरे से शूट करी गई थी अभी तक पुलिस का इसमें इन्वॉल्व नहीं हुई है।

Leave a Comment