Dogs Breeds : अगर आपके पास भी है ये 23 कुत्तों की नस्ल तो जरूर पढ़ें! सरकार ने लगाया प्रतिबंध

Dogs Breeds :

Dogs Breeds : केंद्र सरकार ने राज्यों से खूंखार कुत्तों की 23 नस्लों पर बैन लगाने को कहा क्योंकि कुत्तों के काटने की जो संख्या थी वह दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही थी इसी को लेकर सरकार ने राज्यों से खूंखार कुत्तों की 23 नस्लों पर बैन लगा दिया अब कौन से 23 नस्ल है कुत्तों के जो अगर आपके घर में भी है तो आपको हो सकता है भारी नुकसान।

Dogs Breeds : अगर आपके पास भी है ये 23 कुत्तों की नस्ल तो जरूर पढ़ें! सरकार ने लगाया प्रतिबंध
dogs breeds

डॉग्स ब्रीड को लेकर आ रही है एक ब्रेकिंग न्यूज़ केंद्र सरकार की तरफ से यह नोटिस जारी किया गया है कि राज्यों से खूंखार कुत्तों की 23 नस्ल को बैन किया जाए और यह नोटिस सरकार ने राज्यों को दे दिया है कि जो कुत्तों की 23 नस्ल है उन पर बैन लगना चाहिए क्योंकि जो काटने की संख्या यह दिन पर दिन बढ़ती जा रही है केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि जिन लोगों के पास पहले से ही इन 23 नस्ल के कुत्ते हैं उन्हें आगे प्रजनन रोकने के लिए उनकी नसबंदी कर लेनी चाहिए ताकि आगे आने वाले समय में उनकी संख्या आगे ना बढ़ पाए जिससे लोगों को खतरा न हो और यह जो अटैक हो रहा है कुत्तों का इसको रोक लिया जाए, काम किया जाए।

पिटबुल टेरियर, अमेरिकन बुलडॉग, रॉटवीलर और इन जैसे अन्य 23 नसलों के कुत्तों को ब्रीडिंग करने से रोका जाए और उनकी बिक्री भी रोक दी जाए और जिन लोगों के पास भी यह 23 नस्ल के कुत्ते हैं वह सावधानी बरतें और उनकी संख्या बढ़ाने ना दी जाए इस पर भी ध्यान दें।

23 नस्ल के कुत्ते :

पिटबुल टेरियर, टोसा इनू, अमेरिकन स्टाफ़ोर्डशायर टेरियर, फिला ब्रासिलीरो, डोगो अर्जेंटिनो, अमेरिकन बुलडॉग, बाएरबोएल कांगल, सेंट्रल एशियन शेफ़र्ड डॉग और कॉकशियन शेफर्ड डॉग.

रशियन शेफर्ड डॉग, टॉर्नजाक, सप्र्लानिनाक, जापानीज़ टोसा और अकिता, मास्टिफ़्स, टेरियर, रोडेशियन रिजबैक, वुल्फ़ डॉग्स, कैनारियो, अकबाश डॉग, मॉस्को गार्ड डॉग, केन कोर्सों ओर बैनडॉग.

Dogs Breeds : अगर आपके पास भी है ये 23 कुत्तों की नस्ल तो जरूर पढ़ें! सरकार ने लगाया प्रतिबंध
pitbull dogs
  • समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को इस बारे में 12 मार्च को निर्देश जारी किए गए थे उन्होंने बताया कि कुत्तों की ये जो 23 नस्ल है इनको बैन किया जा रहा है और
  • केंद्रीय पशुपालन और डेयरी विभाग से मना कर दिया गया है कि आपको लाइसेंस न दिया जाए यानी अगर आप इन 23 नस्ल के कुत्तों के लिए लाइसेंस लेने जाएंगे तो आपको लाइसेंस नहीं दिया जाएगा
  • सरकार की तरफ से यह आदेश आया है कि अगर आप लाइसेंस लेने जाएंगे इन कुत्तों को खरीदने के लिए तो आपको लाइसेंस नहीं दिया जाएगा।

Leave a Comment