Rachin Ravindra :
Rachin Ravindra : रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड के एक युवा ऑलराउंडर है जो की न्यू की टीम से ही तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं आईपीएल 2024 में यह अपना पहला मुकाबला यानी कि देबू मुकाबला खेलेंगे चेन्नई सुपर किंग की तरफ से,
रचिन रविंद्र जो कि न्यूजीलैंड के ही एक युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी है यह बाएं हाथ से टॉप ऑर्डर बल्लेबाज है और बाएं हाथ से स्लो ऑर्डर गेंदबाजी करते हैं। इस साल आईपीएल 2024 में यह अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खेलेंगे क्योंकि चेन्नई सुपर किंग ने आईपीएल ऑक्शन 2024 में इनको 1.80 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया था यह एक बहुत ही शानदार ओपनर है तो चेन्नई सुपर किंग के लिए ओपनिंग के लिए थोड़ा टफ और बढ़ जाएगा इनको गेंदबाजी करने भी आता है अगर चेन्नई सुपर किंग के कुछ बॉलर्स की जगह पर यह बोलिंग करें तो धोनी की निगरानी में यह काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
Rachin Ravindra ipl 2024
कौन है रचिन रविंद्र ( who is rachin ravindra )
न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रचिन रविंद्र का जन्म 18 नवंबर 1999 को वेलिंगटन में हुआ वैसे तो उनके माता-पिता दोनों ही हिंदुस्तान के हैं यानी कि हिंदू है कुछ काम की वजह से उनके माता-पिता न्यूजीलैंड गए थे और वहीं पर रचिन रविंद्र का जन्म हुआ वेलिंगटन में
बचपन में उनके पिता को क्रिकेट काफी पसंद था इसलिए इनके पिता चाहते थे कि रचिन रविंद्र क्रिकेटर बने और बचपन से ही क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए रचित रविंद्र और आज न्यूजीलैंड की टीम में तीनों फॉर्मेट में अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं।
ALSO READ : IPL 2024 MI vs DC 20th Match : मुंबई के सामने होगी राजधानी दिल्ली की चुनौती
ALSO READ : IPL 2024 LSG vs GT 21st Match : कप्तान , खिलाड़ी किसका पलड़ा होगा भारी
सचिन रविंद्र का जन्म वेलिंगटन न्यूजीलैंड में हुआ और उनके जो पिता का नाम है रवि कृष्णमूर्ति है उनकी माता का नाम दीपा कृष्णमूर्ति है इनकी एक बहन भी है जिनका ऐसीरी कृष्णमूर्ति है और उनकी एक गर्लफ्रेंड है जिनका नाम प्रेमिला मोरार है। रचिन रविंद्र ने हॉट इंटरनल बॉयज स्कूल वेलिंगटन जो की न्यूजीलैंड में है यहां से अपनी एजुकेशन ली, इनको क्रिकेट में बचपन से ही रुचि नहीं था इसलिए इन्होंने पढ़ाई को ज्यादा मानता ना देकर क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान दिया।
रचिन रविंद्र गर्लफ्रेंड (Rachin Ravindra Girlfriend) : प्रेमिला मोरार (Premila Morar)
रचिन रविंद्र नेटवर्थ (Rachin Ravindra Networth) : 12 करोड़ की कुल संपत्ति , IPL 2024 = 1.80 करोड़
रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) IPL करियर :
रचिन रविंद्र आईपीएल 2024 में अपना डेब्यू करेंगे इससे पहले इन्होंने एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है इस साल 2024 में यह अपना डेब्यू मुकाबला खेलेंगे चेन्नई सुपर किंग्स ने रचिन रविंद्र को अपनी टीम में 1.80 करोड रुपए में लिया है अब देखना यह है कि कितना फायदा होगा रचिन रविंद्र के ऊपर इतना पैसा खर्च करके।
रचिन रविंद्र इंटरनेशनल करियर :
रचिन रविंद्र ने कुल पांच टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 354 रन बनाए हैं और 9 विकेट अपने नाम करी है
25 वनडे मुकाबले में 820 रन रविंद्र के बल्ले से निकले हैं और विकेट 18 मिला है
19 t20 मुकाबला भी रचिन रविंद्र ने अपने करियर में खेला है जिसमें उन्होंने 146 रन मारे हैं और 11 विकेट भी अपने नाम करी है।
ALSO READ : IPL 2024 Mumbai Indians : छपरी के कप्तानी में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा? मुंबई इंडियंस को लगेगा बड़ा झटका
ALSO READ : IPL 2024 : हार्दिक के कप्तान बनने से, रोहित शर्मा बनेंगे CSK के नए कप्तान? Ambati rayudu interview