Aditya shrivtastav UPSC topper
Aditya shrivtastav UPSC topper : यूपीएससी 2023 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है जिसमें ऑल इंडिया रैंक 1 आदित्य श्रीवास्तव को मिला है यानी कि आदित्य श्रीवास्तव जो कि यूपी के रहने वाले हैं उन्होंने यूपीएससी में टॉप किया है।
कौन है आदित्य श्रीवास्तव ( Who is Aditya Shrivastava? )
Aditya shrivtastav UPSC topper : यूपीएससी सीएसई 2023 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है जिसमें भारत में टॉप करने वाले व्यक्ति का नाम आदित्य श्रीवास्तव है जो की यूपी के रहने वाले हैं, आदित्य बचपन से ही पढ़ाई में रुचि रखा करते थे हमेशा से ही क्लास में आदित्य टॉप किया करते थे जिसकी वजह से उनका पढ़ाई में मन धीरे-धीरे बढ़ता गया और आज ऑल इंडिया रैंक नंबर वन AIR 1 पोजीशन पर उनका नाम आता है, भारत का सबसे कठिन एग्जाम उन्होंने क्रैक किया है।
ढाई लाख की नौकरी छोड़ कैसे किया टॉप
Aditya shrivtastav UPSC topper : जैसे कि बताया गया है कि आदित्य बचपन से ही पढ़ाई में रुचि रखा करते थे जिसकी वजह से उन्होंने आईआईटी से बीटेक भी किया है और इसके बाद वह प्राइवेट नौकरी भी करें हैं जिसमें उनकी महीने की सैलरी ढाई लाख के करीब बताई जा रही है फिर उन्होंने उस नौकरी को छोड़ यूपीएससी क्रैक करने की सोची और दिन-रात मेहनत किया अपना सारा ध्यान यूपीएससी क्रैक करने में लगा दिया और दूसरे ही अटेम्प्ट में ऑल इंडिया रैंक वन ( AIR 1 ) हासिल कर लिया।
ALSO READ : Bihar lok sabha election 2024 : इस, इस दिन होगा बिहार में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव
बिना कोचिंग के कैसे किया तैयारी
एक इंटरव्यू के दौरान आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि बिना किसी कोचिंग के उन्होंने यूपीएससी की प्रिपरेशन करी आदित्य श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि वह सिर्फ मॉक टेस्ट अपनी सेल्फ नोट्स जो कि वह खुद हर सब्जेक्ट के बनाए हैं उन्हें ही पढ़कर यह प्रिपरेशन कर रहे थे जो की एक बहुत अच्छा तरीका है किसी भी एग्जाम को क्रैक करने का
बिना किसी कोचिंग के आप कोई सा भी एक्जाम क्रैक कर सकते हैं आपको बस अपने खुद के नोट्स तैयार करने पड़ेंगे और अपने मेहनत को आजमाने के लिए मॉक टेस्ट डेली देना पड़ेगा यही एक तरीका है बिना कोचिंग के टॉप करने का जो कि आदित्य श्रीवास्तव निधि आजमाया जिसकी वजह से उन्होंने यूपीएससी में टॉप किया।
Social media ban : 14 साल से कम उम्र के बच्चे अब नहीं कर पाएंगे सोशल मीडिया का इस्तेमाल
यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव का परिवार
यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव के परिवार में उनकी मां और उनके पिता और उनकी एक छोटी बहन है जिसमें उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्मेंट में AAO के पद पर कार्यरत है, उनकी माता आभा श्रीवास्तव हाउसवाइफ है और उनकी बहन जो कि अपने भाई की तरह ही यूपीएससी क्रैक करना चाहती हैं वह दिल्ली से यूपीएससी की प्रिपरेशन कर रही है।
यूपीएससी 2023 टॉपर्स (UPSC 2023 toppers)
यूपीएससी 2023 में ऑल इंडिया रैंक 1 AIR 1 पोजीशन पर आदित्य श्रीवास्तव है जो कि यूपी के रहने वाले हैं
यूपीएससी 2023 में ऑल इंडिया रैंक 2AIR 2 पोजीशन पर अनिमेष प्रधान है जो कि उड़ीसा के रहने वाले हैं
यूपीएससी 2023 में ऑल इंडिया रैंक 3 AIR 3 पोजीशन पर डोनुरु अनन्या रेड्डी जो कि तेलंगाना की रहने वाली है