Akash Madhwal Biography
Akash Madhwal Biography : आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलता हुआ यह खिड़की जो कि मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में अब कमाल करके दिखा रहा है जो आकाश मधवाल के नाम से जाना जा रहा है। पिता फौजी है पर लेकिन इन्होंने अपने करियर को एक अलग ही पहचान दी और क्रिकेटर बनने का सपना देखा और आज के समय में मुंबई इंडियंस की टीम में 11 खिलाड़ियों की लिस्ट में नाम देखकर अब यकीन हो गया है कि इनका सपना सच हो रहा है।
Akash Madhwal Biography : आकाश मधवाल का जन्म 25 नवंबर 1993 को उत्तराखंड के रुड़की में हुआ बचपन से ही इनका खेलने कूदने में ज्यादा मन रहता था। उन्होंने क्रिकेट की शुरुआत लेदर बॉल से ना करके टेनिस बॉल से करी 25 साल तक यह टेनिस बॉल से ही खेलते रहे यानी की जब इनका क्रिकेट का करियर शुरू होने की कगार पर था जब इनके पास लेदर बॉल आई उससे पहले यह टेनिस बॉल से ही प्रेक्टिस किया करते थे।
एक समय ऐसा आया जब वसीम जाफर की नजर इन पर पड़ी वसीम जाफर वही है जो एक टाइम पर भारतीय टीम को अकेले ही जीत दिलवा दिया करते थे यानी कि वसीम जाफर भी पूर्व भारतीय क्रिकेटर रह चुके हैं उनकी बदौलत आकाश मधवाल का क्रिकेट का करियर शुरू हुआ।
ALSO READ : IPL 2024 purple cap holder, IPL 2024 Orange cap holder
वसीम जाफर की बदौलत बना क्रिकेटर
आकाश मधवाल उत्तराखंड के लिए खेला करते थे इस टाइम पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर की नजर आकाश मधवाल पर पड़ी वह उनकी गेंदबाजी को देखकर बहुत खुश हुए और उन्होंने आकाश मधवाल का मुंबई इंडियंस तक का सफर कराया।
यानी कि आकाश मधवाल की गेंदबाजी को निखारने में वसीम जाफर का बहुत बड़ा रोल है आकाश की गेंदबाजी की यही खासियत है कि उनकी जो गाती है वह बहुत अच्छी मानी जाती है, वह गेंद को स्विंग भी करना जानते हैं, लाइन लेंथ पर बोलिंग डालते हैं।
आईपीएल में आने का सफर
आकाश मधवाल का आईपीएल में आगमन 2023 में हुआ जब मेगा एक्शन में मुंबई इंडियंस ने आकाश मधवाल को अपनी टीम में शामिल किया। 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए उतने मुकाबला akash madhwal ने नहीं खेले पर लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में जब मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपरजॉइंट से था उस मुकाबले में आकाश मधवाल ने 5 विकेट लेकर सभी को चौंका दिया था
(Akash Madhwal Biography) इनकी उस गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस क्वालीफायर तक पहुंच गई थी और साल 2024 में भी मुंबई इंडियंस की तरफ से ही आकाश मधवाल खेल रहे हैं।
Fan hugged rohit sharma viral video : लाइव मैच के दौरान रोहित शर्मा से मिलने पहुंचा उनका फैन
आकाश मधवाल की गर्लफ्रेंड (Akash Madhwal Girlfriend)
आकाश मधवाल की अभी फिलहाल कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं है मतलब कि अभी तक सार्वजनिक तौर पर आकाश मधवाल को किसी के साथ डेट करते हुए नहीं देखा गया है और ना ही कोई खबर है कि कौन है आकाश मधवाल की गर्लफ्रेंड
पिता के निधन से टूट गया था आकाश मधवाल
आकाश मधवाल के पिता का 2012 में हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था (Akash Madhwal Biography) जिसकी वजह से आकाश मधवाल बहुत ज्यादा टूट से गए थे। उनके भाई आशीष ने बताया कि पिता के निधन के बाद आकाश सहम सा गया था पर लेकिन उसने उसके बाद धीरे-धीरे खुद को संभाला और क्रिकेट और पढ़ाई पर फोकस किया।
ALSO READ : Rohit Sharma Father : रोहित शर्मा ने कहा मेरे पापा है सुपर हीरो वीडियो हुआ वायरल