Site icon TrafficNews247

Akshay Kumar Tiger Shroff funny video : बड़े मियां ने दिया छोटे मियां को धोखा, वीडियो वायरल

Akshay Kumar Tiger Shroff funny video : बड़े मियां ने दिया छोटे मियां को धोखा, वीडियो वायरल

बड़े मियां ने दिया छोटे मियां को धोखा, वीडियो वायरल

Akshay Kumar Tiger Shroff funny video :

Akshay Kumar Tiger Shroff funny video : बड़े मियां ने दिया छोटे मियां को धोखा, वीडियो वायरलअक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें पहले तो अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ की गोद में उछाल के कूद जाते हैं टाइगर उन्हें पकड़ लेते हैं, पर लेकिन उसके बाद जब टाइगर श्रॉफ की बारी आती है उछलने की तो अक्षय कुमार हट जाते हैं। अक्षय टाइगर की यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है क्योंकि उनकी जो मूवी है छोटी मियां बड़ी मियां तू यह अप्रैल में सिनेमाघर में आने वाली है।

Akshay Kumar Tiger Shroff funny video

छोटे मियां बड़े मियां जो की सिनेमाघर में जल्द ही रिलीज होने वाली है 10 अप्रैल 2024 को यह मूवी सिनेमाघर में रिलीज हो जाएगी इस मूवी में जो कैरेक्टर निभा रहे हैं अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ हैं।

अक्षय कुमार इस मूवी में बड़े मियां का रोल निभा रहे हैं तो वही छोटे मियां का रोल टाइगर श्रॉफ निभा रहे हैं और इस मूवी के सिनेमाघर में आने से पहले टाइगर और अक्षय की जोड़ी जहां जा रही है वहां पर धमाल मचा रही है सोशल मीडिया पर उनकी वायरल वीडियो हर दिन किसी न किसी प्लेटफार्म पर अपलोड होते रहती है और लोग उनकी वीडियो को वायरल करते रहते हैं।

एक बार फिर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फनी वीडियो अपलोड करी इस वीडियो के कैप्शन में अक्षय कुमार ने लिखा था रेडी छोटे, वीडियो में पहले तो अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ पर विश्वास करके उनकी गोद में कूद जाते हैं और टाइगर श्रॉफ भी उन्हें आसानी से पकड़ लेते हैं पर लेकिन जब बात आती है टाइगर श्रॉफ के कूदने की तो टाइगर श्रॉफ उतना विश्वास नहीं करते और उनसे बातचीत में जैसे ही टाइगर श्रॉफ जंप करते हैं हवा में तो अक्षय कुमार हट जाते हैं यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।

ALSO READ : Rajat Dalal vs Rajveer sisodiya : सोशल मीडिया पर दिखा एक और नया ड्रामा फेक हाइप कर सोशल मीडिया पर किया ट्रेंड

ALSO READ : Rajat dalal 1million followers

Tiger Shroff Moye Moye Moment

टाइगर श्रॉफ का हो गया मोए मोए, अक्षय कुमार की फनी वीडियो की वजह से सोशल मीडिया में एक और टाइगर श्रॉफ का बेज्जती हो गया सीधे शब्दों में बोला जाए तो मोए मोए।

अक्षय और टाइगर की जोड़ी जिसे बड़े मियां छोटे मियां के नाम से भी जाना जा रहा है उनकी फिल्म सिनेमाघर में जल्दी ही आने वाली है उससे पहले बड़े मियां ने छोटे मियां के साथ मजाक करते हुए एक छोटा सा प्रैंक किया। वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है कि अक्षय कुमार ने कैसे टाइगर श्रॉफ को दिया धोखा।

Akshay Kumar Moye Moye Moment

कुछ दिन पहले ही अक्षय कुमार का भी एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें टाइगर श्रॉफ ने अक्षय कुमार के साथ प्रैंक किया था। अक्षय और टाइगर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही थी जिसमें कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों ही स्विमिंग करते हुए नजर आए और उस कंपटीशन में अक्षय कुमार को चकमा देकर टाइगर श्रॉफ स्विमिंग रेस जीतते दिखे।

Bade Miyan Chote Miyan (बड़े मियाँ छोटे मियाँ)

Akshay Kumar Tiger Shroff funny video
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की यह मूवी छोटे मियां बड़े मियां एक्शन से भरपूर मूवी होने वाली है जिसमें की दोनों ही एक्शन करते हुए नजर आएंगी इससे पहले बड़े मियां और छोटे मियां के किरदार अमिताभ बच्चन और गोविंदा बखूबी निभाते हुए नजर आए थे और उसे मूवी को भी का लोकप्रिय माना गया था जिस्म की गोविंदा और अमिताभ बच्चन दोनों की ही काफी तारीफ है सोशल मीडिया पर सुनाई दी थी एक बार फिर से बड़े मियां और छोटे मियां के किरदार निभाते हुए आपको सिनेमाघर में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ नजर आते दिखेंगे। यह मूवी सिनेमाघर में 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

ALSO WATCH : Elvish yadav vs Maxtern fight viral video : एलविश यादव की गुंडागर्दी, सामने आई असली वजह हैरान हो जाओगे जानके

ALSO WATCH : Arrest Elvish yadav : एल्विस यादव पर हुई FIR को पुलिस ने बदला, Maxtern की एक और नई वीडियो आई सामने

Exit mobile version