ये 5 सुपरहिट फिल्में करने वाले अमिताभ बच्चन हुए अस्पताल में भर्ती
सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन जो कि कई फिल्मों के बादशाह माने जाते हैं उनकी सुपरहिट फिल्मों की वजह से बॉलीवुड में राज करते हैं हाल ही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन को अस्पताल में भर्ती कराया गया उनकी हेल्थ को लेकर कोई ना कोई अपडेट सामने आती रहती है और ऐसा एक बार फिर हमें देखने को मिला है 81 साल के अमिताभ बच्चन के कंधे में तकलीफ की वजह से शुक्रवार को सुबह 6:00 बजे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। बता दूं कि अमिताभ बच्चन की एनजीओ प्लास्टिक हुई है जिसकी वजह से उन्हें बार-बार चेकअप करवाने जाना पड़ता है।
सुपरहिट फिल्मों के बादशाह भी कहे जाते हैं अमिताभ बच्चन इन्होंने ऐसी-ऐसी फिल्मों में काम किया है ऐसी सी फिल्मों से हमें एंटरटेन किया है की जिंदगी भर इनकी एक्टिंग कोई नहीं भूल सकता फिल्मों में से कुछ ऐसी पांच फिल्में जिनमें उनकी एक्टिंग इतनी जबरदस्त थी कि वो फिल्में तो सुपरहिट होनी ही थी।
अमिताभ बच्चन की 5 जबरदस्त फिल्में (5 superhit movies of Amitabh Bachchan)
दीवार (Deewaar)
अमिताभ बच्चन की यह फिल्म दीवार इसका डायलॉग तो आपने कहीं ना कहीं सुना ही होगा ऐसा हो नहीं सकता कि आप लोगों ने अमिताभ बच्चन की इस मूवी के डायलॉग ना सुना हो 1975 में आई दीवार फिल्म का डायलॉग जो की पूरे सोशल मीडिया पर इतना फेमस है कि हर बच्चे को हर बूढ़े को यह डायलॉग तो याद ही होगा
अमिताभ बच्चन और शशि कपूर का ये डायलॉग आज मेरे पास बिल्डिंग है, प्रॉपर्टी है, बैंक बैलेंस है, बंगला है, गाड़ी है, क्या है तुम्हारे पास। मेरे पास माँ है। अमिताभ बच्चन और शशि कपूर इन दोनों हीरो की इस फिल्म ने उस समय इतना हंगामा मचा रखा था कि लोग इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर में जाया करते थे करीब 48-49 साल पहले की इस फिल्म को लोग आज भी उतना ही पसंद करते हैं जितना कि उसे समय करते थे
शोले (Sholay)
अमिताभ बच्चन की शोले फिल्म तो बहुत ज्यादा फेमस थी इस फिल्म में अगर अमिताभ बच्चन हां ना बोलते तो उनकी जगह शत्रुघ्न सिन्हा को मिलता अमिताभ बच्चन का रोल और शायद शत्रुघ्न सिन्हा उतना अच्छा इस रोल को निभा नहीं पाते जितना अच्छा 1975 में आई शोले में अमिताभ बच्चन ने निभाया है। अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में धर्मेंद्र भी थे और इन दोनों की जोड़ी ने आज भी शोले की याद लोगों के दिलों में जिंदा कर रखी है।
डॉन (Don)
1978 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन इस फिल्म में जिस तरीके से अमिताभ बच्चन ने एक्टिंग करके लोगों को अपना फैन बनाया था जिसकी वजह से इस फिल्म के इतने रीमिक्स फिल्म बन गए हैं कि वह आज तक फिल्में आ रही है रीमेक लोग करते जा रहे हैं डॉन 2, डॉन 3 , डॉन 4 और आगे भी इसके पाठ आते रहेंगे क्योंकि अमिताभ बच्चन की जो एक्टिंग थी वह सालों साल यादों में रहेगी इस फिल्म का एक ऐसा गाना जिसे आज भी लोग उतने ही पसंद से सुनते हैं जितनी कि जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तब सुनते थे वह गाना जिसमें अमिताभ बच्चन ने गया था “खाई के पान बनारस वाला”यह गाना इतना ट्रेंड पर चल रहा है की आज भी लोग हर जगह इस गाने को यूज कर रहे हैं।
अग्निपथ (Agneepath)
मिथुन चक्रवर्ती और अमिताभ बच्चन की अग्निपथ फिल्म जो की 1990 के दशक में आई थी इस फिल्म को अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्मों में से एक माना जाता है क्योंकि इस फिल्म को उस समय इतना पापुलैरिटी मिल गया था कि आज भी लोग अग्निपथ नाम सुनते ही अमिताभ बच्चन के इस फिल्म को याद करते हैं।
बागबान (Baghban)
2003 में आई बागबान फिल्म इस फिल्म को अलग से अवार्ड दिया जाना चाहिए क्योंकि इस फिल्म में वह हर चीज बताई गई है जो की नई जनरेशन में लोग कर रहे हैं यानी कि यह एक तरीके की पूरी फैमिली मूवी है जो की 2003 में ही अमिताभ बच्चन जया बच्चन और सलमान खान की कास्ट में इस फिल्म को सिनेमाघर में दिखाया गया यह फिल्म पूरी की पूरी फैमिली फिल्म है जिसे हर उम्र के लोग देख सकते हैं बच्चे से लेकर बुढ़ापे तक के लोग।