Site icon TrafficNews247

Arrest Elvish yadav : एल्विस यादव पर हुई FIR को पुलिस ने बदला, Maxtern की एक और नई वीडियो आई सामने

Arrest Elvish yadav : एल्विस यादव पर हुई FIR को पुलिस ने बदला, Maxtern की एक और नई वीडियो आई सामने

elvish yadav fight maxtern

Arrest Elvish yadav :

Arrest Elvish yadav : एल्विस यादव और मैक्सटर्न की लड़ाई की वीडियो वायरल होने के बाद मा मैक्सटर्न ने एल्विस यादव के खिलाफ FIR कार्रवाई पर मैक्सटर्न का मानना है कि जो भी उन्होंने धाराएं लगाई थी एल्विस यादव के ऊपर उनमें से कोई सी भी धाराएं पुलिस वालों ने एल्विस यादव पर नहीं लगाई।

maxtern new viral video

एलविश यादव जो की एक बहुत फेमस यूटुबर है जब से बिग बॉस उन्होंने जीता है तब से वह कभी ना कभी ट्रेंड पर आ ही जाते हैं कभी रेव पार्टी को लेकर तो कभी किसी और चीज को लेकर हाल ही में आईएसपीएल में उनकी एक फोटो मुनव्वर फारूकी के साथ बहुत ज्यादा एक्स (X) प्लेटफार्म पर वायरल चल रही है

जिसको लेकर उनकी काफी कंट्रोवर्सी देखी जा रही है रेंडम सेना नाम का एक पेज जो की बहुत ज्यादा फेमस है इनके साथ भी एल्विस यादव का बहसबाजी चल रहा था और अब सागर ठाकुर (maxtern) जो की एक यूट्यूबर है इन्होंने भी कुछ ऐसा बोल दिया जिसके बाद एलविश यादव और उनके साथी लड़ाई करने के लिए चले गए थे जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा तेजी से वायरल होने लगा।

वीडियो में मारते दिखे एल्विस यादव

elvish yadav vs maxtern

मैक्सटर्न की तरफ से जो वीडियो शेयर करी गई है करीब 5 मिनट की करीब कि वह वीडियो उस वीडियो में एलविश यादव मैक्सटर्न को मारते दिखते हैं और उनसे बोलते हैं कि उस वीडियो को डिलीट कर और सॉरी बोल पर लेकिन वह भी सॉरी नहीं बोलते और दोनों एक दूसरे से भिड़ जाते हैं

वीडियो काफी लंबी थी जिसमें काफी देर तक गरमा गरमी चली और कुछ अपशब्द भी एक दूसरे को बोले गए यह वीडियो किसी हिडन कैमरे से शूट करी गई थी अभी तक पुलिस का इसमें इन्वॉल्व नहीं हुई है।

मैक्सटर्न ने किया एल्विस यादव पर FIR

मैक्सटर्न की एक नई वीडियो में मैक्सटर्न कहते नजर आ रहे हैं कि मैंने @ElvishYadav द्वारा की गई बेरहमी से हमला का शिकार होने की शिकायत पुलिस थाने में की, जहां SHO ने IPC 147, 149, 323, और 506 के तहत एफआईआर दर्ज किया। दुर्भाग्यवश, ये जमानती धाराएँ हैं, और हत्या का प्रयास के स्पष्ट साक्ष्य के बावजूद, कोई गैर-जमानती धारा शामिल नहीं की गई।

elvish yadav , maxtern (sagar thakur)

मैक्सटर्न की नई वीडियो (Arrest Elvish yadav)

मैक्सटर्न ने एक नई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की उसमें वह यह बताते दिख रहे हैं कि जब एल्विस यादव और उनके बीच लड़ाई हो रही थी तो एल्विस यादव ने उनके मुंह पर मारा था, रीड की हड्डी पर भी फोन से मारा था और रीड की हड्डी पर मारने से इंसान की जान भी जा सकती है ऐसा मैक्सटर्न अपनी वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं उन्होंने यह भी बोला कि अगर इस वीडियो के बाद मुझे कुछ होता है

मेरी जान को अगर कोई खतरा होता है तो इसकी जिम्मेदार एल्विस यादव और उनके दोस्त होंगे और वह पुलिस जिन्होंने मेरे FIR में छेड़छाड़ किया है यह सभी जिम्मेदार होंगे अगर इस वीडियो के बाद मुझे कुछ भी होता है तो मैंने एलविश यादव के ऊपर FIR करवाई थी।

ALSO READ : Elvish yadav vs Maxtern fight viral video 

ALSO READ : बादशाह ने किया एलविश यादव का सिस्टम हैंग

मैंने जो जो धाराएं पुलिस से बोली थी उस समय तो उन्होंने वह लिख लिया था पर लेकिन एक आर्टिकल के दौरान मैंने देखा कि उनमें से कोई सी भी धाराएं वहां नहीं है। आज मुझे पता लग गया कि पैसे के आगे सब झुक जाते हैं इस वीडियो को सीएम तक पहुंचाएं और एल्विस यादव को जल्द से जल्द अरेस्ट करे।

सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड भी चल गया है अरेस्ट एलविश यादव। मैक्सटर्न की 5 मिनट की वीडियो में और भी वह बहुत बातें बोलते नजर आ रहे हैं उनका मानना है कि एल्विस यादव को जो की गुंडा है उसे जल्द से जल्द अरेस्ट हो जाना चाहिए और पुलिस जल्द से जल्द इस गुंडे को अरेस्ट करें Arrest Elvish yadav।

Exit mobile version