Carryminati ने किया विराट कोहली को रोस्ट
Carryminati : एशिया के नंबर वन यूट्यूबर अजय नागर जिन्हें कैरी मिनाटी के नाम से जाना जाता है जो की एक यूट्यूबर है इनके यूट्यूब पर 40 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है यह ज्यादातर रोस्ट वीडियो बनाते हैं और हाल ही में विराट कोहली को रोस्ट करने के चक्कर में खुद रोस्ट हो रहे हैं सोशल मीडिया पर
कैरी मिनाटी (CarryMinati) जिन्होंने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स पर अपना एक वीडियो बनाकर भेजा है जो की स्टार स्पोर्ट्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड भी किया है उसमें कैरी मिनाटी विराट कोहली(Virat Kohli) को रोस्ट करते नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर विराट कोहली के फैंस बहुत ज्यादा गुस्से में है इसके बाद विराट के फैंस सोशल मीडिया पर कैरी मिनाटी को ट्रोल करते हुए शेम ऑन कैरी मिनाटी (SHAME ON CARRYMINATI) ट्रेंड करवा दिए।
follow and check more latest news in hindi
कैरी मिनाटी किस वजह से हुए ट्रॉल
कैरी मिनाटी वीडियो में कहती नजर आ रहे हैं की विराट कोहली ने मीठा खाना इसलिए छोड़ा है क्योंकि उन्हें कभी सेलिब्रेट करने का मौका नहीं मिलता। रोहित भाई को देखो जब आदमी जीतता है तो उसे डाइट करने की जरूरत नहीं पड़ती। सुन रहा है ना विराट।
उसे वीडियो में कैरी मिनाटी ने यह ही बोला था जिसके बाद विराट कोहली के फैंस को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और वह कैरी मिनाटी के ऊपर भड़क गए इसके बाद ही शेम ऑन लाइन कैरी मिनाटी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रेंड होने लगा।
दरसल विराट कोहली काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे। कुछ पर्सनल काम की वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मातु की टेस्ट सीरीज जो की पिछले महीने ही हुई थी उसमें भी वह नहीं खेल रहे थे इतने लंबे समय से ब्रेक पर रहने के बाद वह डायरेक्ट आईपीएल में अपना पहला मुकाबला जो की चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ था वह खेल रहे थे जिसमें वह मात्र 21 रन ही बना पाए थे जिसकी वजह से रॉयल चैलेंज बेंगलुरु अपना पहला मुकाबला आईपीएल 2024 का 6 विकट से हार गई थी।
विराट कोहली के फैंस क्यों भड़क रहे हैं
यूट्यूबर कैरी मिनाटी जो कि विराट कोहली के ऊपर एक वीडियो आरसीबी फैन बनाकर स्टार स्पोर्ट्स के यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं। जिसमें वह विराट कोहली के ऊपर एक ऐसी बात बोल देते हैं जिसको लेकर विराट कोहली के फैंस भड़क जाते हैं कैरी मिनाटी कहते हैं विराट कोहली ने मीठा खाना इसलिए छोड़ा है क्योंकि उन्हें कभी सेलिब्रेट करने का मौका नहीं मिलता।
इसके बाद विराट कोहली के फैंस कैरी मिनाटी के ऊपर काफी ज्यादा आपत्तिजनक बातें करने लगते हैं बहुत सारे सोशल मीडिया पर मीम्स बनाते हैं कैरी मिनाटी के ऊपर और फैंस इतने ज्यादा भड़क जाते हैं कि सोशल मीडिया पर ‘शेम ऑन कैरी मिनाटी’ भी ट्रेंड हो जाता है
Can I get 500 retweets on this tweet.
CARRYMINATI KI MKB
SHAME ON CARRYMINATI pic.twitter.com/5Ccjmxw599
— Kohlified. (@123perthclassic) March 23, 2024
SHAME ON CARRYMINATI pic.twitter.com/RUyjXLhFjK
— Saurav. (@saurav_viratian) March 23, 2024
विराट कोहली के फैंस की मांग
सोशल मीडिया पर shame on carryminati ट्रेंड होने के बाद फैंस यही मांग कर रहे हैं कि स्टार स्पोर्ट्स वह वीडियो जल्द से जल्द डिलीट कर दे या फिर वह क्लिप जो की कैरी मिनाटी की है उसे हटा दें और स्टार स्पोर्ट्स और कैरी मिनाटी दोनों ही विराट कोहली के ऊपर वह बात कहने के लिए विराट कोहली से सॉरी मांगे।
पर लेकिन दोस्तों क्या लगता है क्या कैरी मिनाटी ने जो बात विराट कोहली के लिए कही है क्या वह उसके लिए सॉरी बोलेंगे या फिर ऐसे ही कैरी मिनाटी का ट्रेंड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रेंड चलते रहेगा।
ALSO READ AND CHECK MORE : IPL 2024 Opening Ceremony : अक्षय और टाइगर का धमाकेदार डांस, सोनू निगम, ए आर रहमान Viral Video
"SHAME ON CARRYMINATI" pic.twitter.com/n7MMvDSPYX
— theboysthing_ (@Theboysthing) March 23, 2024