Site icon TrafficNews247

चंडीगढ़ के नए मेयर ने दिया इस्तीफा , पूर्ण बहुमत 2024 में बीजेपी के पास

chandigarh mayor election 2024 , चंडीगढ़ के नए मेयर ने दिया इस्तीफा , पूर्ण बहुमत 2024 में बीजेपी के पास

source : social media

 चंडीगढ़ के नए मेयर ने दिया इस्तीफा :

नए मेयर ने दिया इस्तीफा चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नए मेयर ने इस्तीफा दे दिया है और रविवार को आम आदमी पार्टी के 3 पार्षदों ने बीजेपी को ज्वाइन कर लिया है और चंडीगढ़ मतगणना विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि अधिकारी ने खुद माना है कि उन्होंने मत पत्रों से छेड़छाड़ की है और उन्होंने यह तक कहा है कि इसके लिए उन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए आम आदमी पार्टी के 3 पार्षदों के इस्तीफा देते ही बीजेपी के पास 35 सदस्य सदन में बहुमत हो गई है आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अब सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है और साथ ही दोनों दलों ने बीजेपी पर धोखाधड़ी कर चुनाव जीतने का आरोप भी लगाया था

और इस समय नगर निगम संसद में भाजपा के पास कुल 15 वोट है 35 सदस्य सदन में 14 पार्षद और पदेन सदस्य यानी एक सांसद है साथ ही आपके पास 13 पार्षद है और कांग्रेस के पास 7 पार्षद है और साथी आपके तीन पार्षद जुड़ने के बाद अब बीजेपी के पास बढ़कर 17 पार्षद हो चुके हैं और साथी उनके पास एक सांसद का वोट भी है चंडीगढ़ से भाजपा सांसद (किरण खेर) भी है

source : social media

 

पूर्ण बहुमत 2024 में बीजेपी के पास :

source ; social media

बीजेपी के नेता अरुण सूद ने यह कहा है कि हमारे पास 2024 में पूर्ण बहुमत है और साथी उन्होंने यह तक भी कह दिया की मेयर हमारा ही रहेगा और पूनम देवी ने यह भी कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दलित और गरीबों के मसीहा माने जाते हैं और साथ ही पार्षद नेहा मुसावात ने भी यह कहा कि आम आदमी पार्टी अपनी हर नीतियों में असफल रही है जिसकी वजह से उन्होंने वह पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है क्योंकि उन्हें हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्वास है और इस साल भी एक बार फिर से 2024 में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे वह भी पूर्ण बहुमत के साथ

Exit mobile version