Delhi police viral video :
Delhi police viral video : दिल्ली पुलिस के एक जवान का वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह सड़क किनारे बैठे नमाज़ पढ़ने वालों पर लात मारते हुए नजर आ रहा है। इस घटना के बाद लोगों में बहुत ज्यादा आक्रोश पैदा हो गया है दिल्ली पुलिस के खिलाफ।
दिल्ली के इंद्रलोक में नमाज़ पढ़ रहे कुछ लोगों पर लात मार कर दिल्ली पुलिस का जवान उनको वहां से हटने को बोलता है उसके बाद यह वीडियो बहुत ज्यादा तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती है दरअसल सड़क किनारे कुछ 15, 20 लोग बैठकर नमाज पढ़ रहे थे तभी कुछ पुलिसकर्मी वहां आते हैं
दिल्ली पुलिस के और उनमें से एक पुलिसकर्मी उन लोगों को लात मारता है और फिर वहां से हटने को बोलता है कुछ लोग यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं उसके बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया पर आते ही लोगों में आक्रोश पैदा होने लगता है।
पुलिस कर्मी ने की बदसलूकी
दिल्ली पुलिस का यह पुलिसकर्मी कुछ नमाज़ पढ़ने वालों को लात मारता है और उनको हटाने के लिए बोलता है कुछ इस तरीके की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इस वीडियो में कुछ मुसलमान नमाज़ पढ़ रहे थे
बीच सड़क पर इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास वहां पर दिल्ली पुलिस का पुलिसकर्मी आता है और उन नमाज़ पढ़ रहे लोगों को लात मारते हुए उठने को बोलता है इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है
पुलिस ने लिया एक्शन
सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ज्यादा तेजी से वायरल होने के बाद इस पुलिसकर्मी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, डीसीपी (नॉर्थ) मनोज मीणा ने कहा, ”दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी को कथित तौर पर उत्तरी दिल्ली में सड़क पर नमाज़ पढ़ रहे लोगों के साथ मारपीट करते देखा गया है. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.”
सोशल मीडिया में लोगों ने दिखाया गुस्सा
जैसे ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने लगा लोगों ने आक्रोश दिखाना शुरू कर दिया कई लोग दिल्ली पुलिस को उल्टा बोल रहे हैं तो कई लोग बीजेपी को कांग्रेस की तरफ से भी हल्ला बोल दिया गया है कांग्रेस के भी नेता बीजेपी को टारगेट करने लगे इस वीडियो के वायरल होने के बाद और एक्स (X) पर इस वीडियो को लोग काफी ज्यादा शेयर कर रहे हैं सभी लोग अपना-अपना गुस्सा दिखा रहे हैं कि इस वीडियो में इस पुलिस वाले ने ऐसा क्यों किया।
नमाज़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये @DelhiPolice का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता, ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है, दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ़ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिये। pic.twitter.com/SjFygbQ5Ur
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) March 8, 2024