Dhruv Jurel : जीवन परिचय, गर्लफ्रेंड, नेटवर्थ 2024 , क्यों सरफराज को मिली ज्यादा अहमियत ?

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने किया टेस्ट में डेब्यू :

इंडिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे फरवरी 2024 में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में तीसरे टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका मिला दोनों ही खिलाड़ी Domestic क्रिकेट में काफी अच्छा खेलते आ रहे थे IPL में भी दोनों ही खिलाड़ियों का खेल हमने देख लिया था । जब ध्रुव जरेल को टीम में खेलने का मौका मिला और उनके साथी खिलाड़ी सरफराज खान को भी उसी दिन डेब्यू करने का मौका मिला तो सरफराज खान को इतनी अहमियत इसलिए दी जा रही है क्योंकि उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी करी थी उन्होंने पहली और दूसरी इनिंग में दोनों में ही गज़ब की पारी खेली थी और बहुत अच्छी पारी खेली थी सरफराज खान को आनंद महिंद्रा की तरफ से एक THAR भी उपहार में मिली वहीं बात करें ध्रुव जुरेल की इन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी की और उसमें 46 रन की अच्छी पारी खेली थी ।

ध्रुव जुरेल को क्यों दी जा रही है सरफराज से कम अहमियत :

Dhruv Jurel : जीवन परिचय, गर्लफ्रेंड, नेटवर्थ 2024 , सरफराज को मिली ज्यादा अहमियत ?
Dhruv Jurel , Sarfaraz Khan

इंडिया और इंग्लैंड की बीच चल रहे टेस्ट सीरीज में 3rd टेस्ट मैच में सरफराज और ध्रुव जुरेल को डेब्यू करने का मौका मिला सरफराज ने दोनों ही पारी में अच्छी बल्लेबाजी करी इसलिए लोग उनकी बल्लेबाजी की सराहना कर रहे हैं वही बात करें विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की उन्होंने पहली इनिंग में 46 रन की अच्छी पारी खेली थी । विकेट कीपिंग की बात करें तो यह काफी तेज तर्रार विकेटकीपर हैं ।

ध्रुव जुरेल का जीवन परिचय (Dhruv Jurel Biography) :

Dhruv Jurel : जीवन परिचय, गर्लफ्रेंड, नेटवर्थ 2024 , सरफराज को मिली ज्यादा अहमियत ?
Dhruv Jurel

भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए खिलाड़ी ध्रुव जुरेल का हाल ही में टीम इंडिया के लिए इनका टेस्ट डेब्यू भी हुआ । ध्रुव जुरेल एक विकेटकीपर बैट्समैन है जो की आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए काफी अच्छे साबित होंगे । अपने पिता की तरह ही ध्रुव जुरेल इंडियन आर्मी में जाना चाहते थे बचपन से ही इनके अंदर आर्मी में जाने का जुनून था लेकिन आठवीं के बाद जब वो अपने दोस्तों के साथ समर कैंप पर गए तो वहां बच्चों को देखकर उनकी रुचि क्रिकेट में होने लगी और धीरे-धीरे ध्रुव क्रिकेट की ओर बढ़ते गए और एक के बाद एक मुकाम हासिल करते गए ।

कौन है ध्रुव जुरेल की गर्लफ्रेंड ? Dhruv Jurel Girlfriend

Dhruv Jurel : जीवन परिचय, गर्लफ्रेंड, नेटवर्थ 2024 , सरफराज को मिली ज्यादा अहमियत ?
Dhruv Jurel , Ananya Pandey

ध्रुव जुरेल भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं इसके बाद यह काफी ज्यादा Famous होने लगे हैं फिलहाल तो उनकी गर्लफ्रेंड कोई नहीं है लेकिन बहुत लड़कियों के Crush भी बन चुके हैं । ध्रुव जुरेल इस समय फिलहाल किसी के साथ Relation में नहीं है ना ही कोई उनकी Girlfriend है ।

ध्रुव जुरेल नेटवर्थ 2024 (Dhruv Jurel Networth 2024)

ध्रुव जुरेल कि Total नेटवर्थ लगभग $120k के करीब बताई गई है । जो कि भारतीय रुपए में देखा जाए तो लगभग 1 करोड़ के करीब होगी ।

Full Name Dhruv Chand Jurel
Date of Birth 21 January 2001
Age 22 years
Birth Place आगरा, यूपी
Dhruv Jurel’s Girlfriend Not known

 

डोमेस्टिक क्रिकेट में ध्रुव जुरेल काफी अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं :

Dhruv Jurel : जीवन परिचय, गर्लफ्रेंड, नेटवर्थ 2024 , सरफराज को मिली ज्यादा अहमियत ?
Dhruv Jurel

ध्रुव जुरेल ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था इन्होंने फरवरी 2022 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू किया था और 15 ही मैच खेले थे जिसमें 46.47 की एवरेज से 790 रन भी बनाए। विकेट कीपिंग की बात करें तो 34 कैच और 2 स्टंप भी ध्रुव जुरेल कर चुके हैं इन्होंने आईपीएल समेत इंडिया ए और इंडिया अंडर-19 के लिए भी काफी मैच खेले हैं और इनका प्रदर्शन काफी अच्छा भी रहा है । IPL के 15 सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने ध्रुव जुरेल को टीम में 20 लाख रुपए में शामिल किया था उसके बाद आईपीएल 2023 में ध्रुव रन के मामले में काफी आगे निकल गए उन्हें काफी अच्छी-अच्छी परियां खेली ।

 

Leave a Comment