Dolly Chaiwala Maldives : बॉयकॉट मालदीव में क्या कर रहा है डोली चाय वाला
Dolly Chaiwala Maldives : डोली चाय वाला जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत सुर्खियां बटोर रहा है अलग अंदाज से चाय बेचने से फेमस हुआ यह इंसान जो की नागपुर में रहता है। जो एक दिन में ही सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा फेमस हो गया कि उसके बाद यह सोशल मीडिया पर छाया पड़ा है।
मालदीव में घूम रहा है डोली चाय वाला हाल ही में डोली चाय वाला की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें डोली चाय वाला मालदीव में बॉलीवुड सुपरस्टार सोहेल खान के साथ नजर आता है जहां एक तरफ बॉयकॉट मालदीव्स चल रहा था बॉलीवुड स्टार यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मालदीप को बॉयकॉट कर रहे थे
सब बोल रहे थे कि मालदीव्स नहीं जाना सभी लोग मालदीप जाने के खिलाफ हो गए थे वहीं दूसरी तरफ चाय बेचने वाले डोली चाय वाला मालदीप घूमते नजर आए उनके साथ सोहेल खान भी तस्वीर खिंचवा अब यह दोनों लोग मालदीप घूम रहे हैं ऐसे में पूरा सोशल मीडिया इनके खिलाफ हो रहा है।
ALSO READ : Dolly Chaiwala with Lamborghini Car went viral : डॉली की लैंबो
डोली चाय वाला रोल्स-रॉयस (Dolly chaiwala Rolls-Royce)
जिस इंसान से बिल गेट्स ने चाय पी वह अब सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा फेमस हो गया है कि वह आए दिन एक महंगी लग्जरी कर के साथ दिखाई देता है कभी लैंबॉर्गिनी के साथ दिखाई दे रहा है तो कभी रोल्स-रॉयस के साथ फोटो वायरल हो रही है जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं डोली चाय वाला जिन्होंने बिल गेट्स जो कि माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर है इनको चाय पिलाई है।
अब इनकी एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें डोली चाय वाला रोल्स-रॉयस के साथ नजर आते हैं इतनी महंगी कर आखिर क्या इन्होंने खरीदी है या फिर इनको किसी ने गिफ्ट दी है लोगों के मन में ऐसे अजीबोगरीब सवाल आ रहे हैं चाय बेचने वाला इतना ज्यादा अमीर कैसे हो सकता है
कैसे वह इतनी लग्जरी कर खरीद सकता है पर लेकिन ऐसा अभी तक साफ नहीं बताया गया है कि क्या सच में चाय वाले ने कर खरीदी है या फिर सिर्फ वीडियो बनाने के लिए कारों का इस्तेमाल करता है।
डॉली चाय वाला मालदीव टूर (dolly chaiwala maldives tour)
सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा फेमस हो गया है डोली चाय वाला की उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं और अब वह जहां जाता है लोग उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए तुरंत आ जाते हैं ऐसे में सोशल मीडिया वायरल मैन डोली चाय वाला अब मालदीप घूम रहा है।
एक वायरल तस्वीर में डोली चाय वाला सोहेल खान के साथ भी पोज करते दिखाई देते हैं और उसे तस्वीर में कैप्शन में डाली चाय वाला लिखते हैं बहुत अच्छा लगता है सोहेल खान सर से मिलकर।
ALSO READ
Dolly chaiwala viral video : लोगों के उड़ गए होश जब बिल गेट्स ने पी ठेले पर चाय
डोली चायवाला असली नाम (dolly chaiwala real name)
डॉली चाय वाला का असली नाम सुनील पाटिल है जो कि महाराष्ट्र के नागपुर से बिलॉन्ग करते हैं और डोली चाय वाला 16 17 सालों से एक चाय की टपरी पर चाय बेचते हैं कितने सालों की मेहनत अब जाकर के रंग ला रही है और अब यह सोशल मीडिया पर इतनी ज्यादा फेमस हो गए हैं।
इनके चाय बेचने का अंदाज भी एकदम अलग है, अलग तरीके से चाय बेचने के अंदाज से ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इनकी एक चाय के कप की कीमत 7 से ₹10 की ही है ज्यादा महंगी चाय नहीं बेचते पर लेकिन अब वायरल होने के बाद उनकी चाय का दाम यह जरूर बढ़ाएंगे।