Site icon TrafficNews247

Dolly Chaiwala with Lamborghini Car went viral : डॉली की लैंबो

Dolly Chaiwala with Lamborghini Car went viral

source : dolly chai wala instagram

Dolly Chaiwala with Lamborghini Car went viral : डॉली की लैंबो

Dolly chaiwala with Lamborghini car : सोशल मीडिया पर डोली चायवाला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया इस वीडियो में डोली लैंबॉर्गिनी कार के साथ वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं आखिर क्या है इसकी असली सच्चाई क्या सच में डोली चाय वाले को मिल गई लैंबॉर्गिनी कार गिफ्ट में.

source : google images

Dolly Chaiwala with Bill Gates : हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक चाय वाले का वीडियो यह चाय वाला अपने स्टाइलिश अंदाज से चाय बेचने के तरीके से फेमस हुआ है और एक बार फिर डॉली चाय वाला चर्चा में आ गया है क्योंकि कुछ दिन पहले ही डोली चाय वाला एक ऐसे अमीर इंसान से मिला जिससे कोई मिलने का सपना भी नहीं देख सकता जी हां दोस्तों बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर इंसानों की सूची में इनका नाम टॉप 10 में आता है. बिल गेट्स अभी हाल ही में अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में इंडिया विजिट करें हैं

जिसमें इंडिया आने के बाद बिल गेट्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भी मिले और भारत में कई जगह उन्होंने विजिट किया. अचानक हमें बिल गेट्स की सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो देखने को मिली जिसमें वह वीडियो की शुरुआत में बोलते हैं वन चाय प्लीज और उसके बाद अचानक हमें कानपुर के वायरस चाय वाला डोली चाय वाला दिख जाता है एक स्टाइलिश तरीके से चाय बनाने के अंदाज से यह बंदा फेमस हुआ है और इसके बाद यह खबर इतनी तेजी से सोशल मीडिया में हर जगह फैल जाती है इसके बाद लोग सिर्फ डोली चाय वाले का नाम की हर बार हर जगह लेते हैं.

Dolly Chaiwala with Lamborghini Car went viral :

डॉली चाय वाला बिल गेट्स की वीडियो के बाद और भी ज्यादा लोगों के बीच मशहूर हो गए हैं जिसके बाद भारत का हर एक व्यक्ति चाय वाला बनने की फिराक में है क्योंकि डोली चाय वाला की वीडियो जो कि बिल गेट्स ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करी थी उसके बाद डॉली चाय वाला की भी एक वीडियो वायरल हो रही है जो की लैंबॉर्गिनी कार के साथ है. डोली चायवाला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक रील अपलोड किया उस रील में डाली चाय वाला एक लाल कलर की लैंबॉर्गिनी कार के साथ दिखाते हैं

source : dolly ki tapri

लोगों को लगता है कि बिल गेट्स ने ही डोली चाय वाले को यह कार गिफ्ट में दी है अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि यह कार सिर्फ वीडियो बनाने के परपस से यूज कि गई है या फिर सच में बिल गेट्स ने डाली चाय वाले को एक चाय पीने के बदले गिफ्ट में दी है. डॉली की यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा तेजी से वायरल हो गई है डोली की इस वीडियो ने एक बार फिर से लोगों के दिमाग में एक सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या लोग नौकरी के पीछे भागे या फिर चाय का एक ठेला खोल दें क्योंकि हमने ऐसे कई लोगो को देख लिया हैं रियल लाइफ में की एक चाय वाला कैसे एक अमीर इंसान बन जाता है, एक फेमस इंसान बन जाता है.

ALSO READ : DOLLY CHAI WALA VIRAL VIDEO

source : google images

चाय वाला की लैंबॉर्गिनी देख लोगों ने दिया रिएक्शन :

Dolly chaiwala with Lamborghini car : चाय वाला ने जैसे ही लैंबॉर्गिनी के साथ सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो अपलोड किया लोगों ने उसे भर भर के प्यार दिया और एक दिन के अंदर ही 20 मिलियन से ज्यादा लोगों ने उस वीडियो को देख उस पर ऐसे ऐसे कमेंट करा जिसे देखकर लोग हैरान हो जाएंगे किसी ने लिखा चाय वाला ही मचा रहे हैं , किसी अन्य यूज़र ने लिखा मैं भी बनूंगा अब चाय वाला , और भी कई ऐसे ऐसे कमेंट जिन्हें पढ़कर लोगों की हंसी नहीं रुकेगी ज्यादातर लोगों का सिर्फ एक ही ऐम बचा है अब, कि उन्हें चाय वाला बनना है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद हर व्यक्ति के मन में एक न एक बार चाय बेचने का ख्याल जरूर आया होगा.

Exit mobile version