Elvish Yadav Snake Venom : सांपों के जहर की करता था सप्लाई, एल्विश ने किया स्वीकार

Elvish Yadav Snake Venom :

Elvish Yadav Snake Venom : एल्विश यादव को किया नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार, पूछताछ में एल्विश यादव ने कबूला कि वह करते थे सांपों के जहर की सप्लाई रेव पार्टियों में।

Elvish Yadav Snake Venom : सांपों के जहर की करता था सप्लाई, एल्विश ने किया स्वीकार
elvish yadav arrested

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, यूट्यूब एल्विश यादव जो की एक मशहूर यूट्यूबर है और बिग बॉस विजेता भी है। 17 मार्च 2024 को नोएडा पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया क्योंकि कुछ महीने पहले यह एक रेव पार्टी में सांपों के साथ डांस करते नजर आ रहे थे यानी कि एक वीडियो में यह अपने गले में एक जहरीला सांप लटकाए दिखाई दिए। जो वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रही थी।

ALSO WATCH : एल्विस और मैक्सटर्न के बीच आए रजत दलाल, viral video

ALSO WATCH : Elvish yadav vs Maxtern fight viral video : एलविश यादव की गुंडागर्दी, सामने आई असली वजह हैरान हो जाओगे जानके

ALSO WATCH : Arrest Elvish yadav : एल्विस यादव पर हुई FIR को पुलिस ने बदला, Maxtern की एक और नई वीडियो आई सामने

Elvish Yadav Snake Venom : इसके पीछे जो लोग भी थे उन सब को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया था, एल्विश यादव उस समय बोल रहे थे कि इसमें मेरा कोई हाथ नहीं है उस समय बस इनसे पूछताछ हो रही थी पुलिस ने इनको गिरफ्तार नहीं किया था।

पर लेकिन 3 महीने बाद यानी की 17 मार्च को अचानक वीडियो कुछ वायरल होने लगी जिसमें पुलिस वाले एल्विश यादव को घर से अरेस्ट करते दिखाई दिए, जब इन्हें नोएडा पुलिस जेल ले जा रही थी तो उस समय भी उनकी कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी और इनसे जब पूछताछ हुई तो इन्होंने कबूला कि मैं ही सांपों की तस्करी करता था और उनके जहर की भी सप्लाई पार्टियों में करता था और उस रेप पार्टी में भी सांपों के जहर की सप्लाई एल्विश यादव ने ही की थी ऐसा सूत्रों के मुताबिक पता चल रहा है की एल्विश ने ऐसा कबूला है।

Playground Season 3 Shoot :

Elvish Yadav Snake Venom : सांपों के जहर की करता था सप्लाई, एल्विश ने किया स्वीकार
Elvish Yadav Snake Venom case

प्लेग्राउंड सीजन 3 इस शो में भी एल्विश यादव जग थे। यह अभी शो नया-नया शुरू हुआ था लेकिन इससे पहले ही नोएडा पुलिस में एल्विश यादव को घर से उठा लिया यानी कि यह शो भी अधूरा हो सकता है या फिर एल्विश की जगह कोई और नया जज बन सकता है।

हंसते हुए चेहरे पर छाई उदासी

एल्विश यादव को जब कोर्ट ले जाया जा रहा था तो उसे समय वह हंसते हुए दिखाई दे रहे थे अचानक जब उनको 14 दिन की हिरासत के लिए कोर्ट ने सजा सुनाई तो उसे समय जब वह बाहर निकल रहे थे जब पुलिस वाले उनको लेकर गाड़ी में बैठने के लिए जा रहे थे तो उसे समय उनके चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी।

मैक्सटर्न से कुछ दिन पहले हुई थी हाथापाई

यूट्यूबर एल्विश यादव और यूट्यूबर मैक्सटर्न इन दोनों के बीच कुछ दिन पहले कुछ बातों को लेकर विवाद चल रहा था जिसके बाद एल्विश यादव की एक वीडियो वायरल हुई जिसमें वह मैक्सटर्न को मारते दिखे दोनों की जबरदस्त हातापाई भी हुई और जिसको लेकर एल्विश यादव पर FIR दर्ज हो गई थी।

हिंदू समाज को सॉरी भी बोला एल्विश यादव ने

Elvish Yadav Snake Venom
elvish yadav

रेंडम सेना और एल्विश यादव इन दोनों के बीच भी कुछ दिन पहले एक विवाद चल रहा था जो की एक फोटो को लेकर विवाद था। एल्विश और मुनव्वर फारूकी की गले लगने वाली वीडियो और फोटो जब सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुई तो इन फोटो और वीडियो को देखकर रेंडम सेना चाहती थी कि एल्विश यादव सभी हिंदू समाज से सॉरी बोले क्योंकि उन्होंने एक गद्दार के साथ हंस कर बात किया और उनके साथ फोटो खिंचवाई जिसको लेकर काफी दिनों तक विवाद चला और एक वीडियो में एल्विश यादव ने सबसे सॉरी भी बोला था ।

Leave a Comment