Fan hugged rohit sharma viral video : लाइव मैच के दौरान रोहित शर्मा से मिलने पहुंचा उनका फैन

Fan hugged rohit sharma viral video

Fan hugged rohit sharma viral video : आईपीएल 2024 मुंबई और राजस्थान के बीच मुकाबला नंबर 14 चल रहा था इसी के दौरान जब रोहित शर्मा फील्डिंग कर रहे थे तो उनसे ग्राउंड में मिलने उनका एक फैन भगता हुआ उनके गले मिलने के लिए आया, अचानक रोहित शर्मा अपने फैन को देख कर डर गए।

Fan hugged rohit sharma viral video : लाइव मैच के दौरान रोहित शर्मा से मिलने पहुंचा उनका फैन
Fan hugged rohit sharma viral video

IPL2024 : आईपीएल 2024 मुंबई इंडियनस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा था जिसमें मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 125 रन ही बना पाती है। 9 विकेट के नुकसान पर जिसमें मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या सबसे ज्यादा रन बनाते हैं 21 बॉल में 34 रन उसके बाद तिलक वर्मा 29 बॉल में 32 रन और टिम डेविड 24 बॉल में 17 रन इसके अलावा जितने भी खिलाड़ी है

ALSO READ : Rohit Sharma Father : रोहित शर्मा ने कहा मेरे पापा है सुपर हीरो वीडियो हुआ वायरल

मुंबई इंडियंस के वह सारे के सारे 10 रन से नीचे ही रन बना पाते हैं और जिस खिलाड़ी से फैन ग्राउंड में मिलने के लिए भागता हुआ आ गया था उस खिलाड़ी ने यानी कि रोहित शर्मा ने 0 रन ही इस मुकाबले में बनाया था पहली बॉल में रोहित शर्मा ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर कैच आउट हो गए और मुंबई इंडियंस मात्र 125 रन ही बना पाई।

राजस्थान रॉयल्स की खतरनाक गेंदबाजी

आईपीएल 2024 के 14वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स जहां पर अपनी तीसरी जीत का इंतजार कर रही थी वहीं मुंबई इंडियंस अपने इस साल का पहला मुकाबला जीतने के लिए मैदान पर उतरी थी पर लेकिन राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों का सपना सपना ही रहने दिया और इतनी खतरनाक गेंदबाजी करी राजस्थान रॉयल्स के बॉलर्स ने की मुंबई इंडियंस मात्र 125 रन ही बना पाई जिसमें राजस्थान रॉयल्स के सभी पांच गेंदबाजों ने चार-चार ओवर डाले और जिसमें ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को तीन-तीन विकेट बर्गर को दो विकेट और एक विकेट खान को भी मिली।

Rohit Sharma Hardik Pandya, कौन है मुंबई इंडियंस का कैप्टन नंबर 1 जानिए

लाइव मैच के दौरान रोहित शर्मा से मिलने पहुंचा उनका फैन

Fan hugged rohit sharma viral video : राजस्थान रॉयल्स जब बल्लेबाजी कर रही थी तो इशान किशन के बगल में रोहित शर्मा भी फील्डिंग कर रहे थे इस वक्त अचानक मैदान पर रोहित शर्मा का एक फैन घुस आया और भागते हुए रोहित शर्मा की तरफ उनसे गले मिलने के लिए दौड़ पड़ा।

रोहित शर्मा फील्डिंग कर रहे थे तो उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया जैसे ही अचानक से रोहित शर्मा का फैन उनके पास पहुंचा तो रोहित शर्मा भी एक दफे को डर गए जो की वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि रोहित शर्मा का फैन जब उनके पास आया तो वह अचानक डर गए पर लेकिन उसके बाद रोहित शर्मा भी अपने फैन को निराश नहीं करें और उनसे गले मिले रोहित शर्मा का फैन रोहित शर्मा से गले मिलने के बाद बगल में खड़े ईशान किशन से भी गले लगा जो की वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है।

मुंबई को मिली एक और हार

मुंबई इंडियंस के 125 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले को 15 ही ओवर में खत्म कर दिया और 127 रन मारा कर प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से रियान पराग ने सबसे ज्यादा रन और मुंबई इंडियंस 6 विकेट से हार गई।
रेहान पर के अलावा बाकी खिलाड़ी रन बनाने में थोड़ा असमर्थ रहे यशस्वी जयसवाल जिसने 10 रन मारे जॉस बटलर 13 रन कप्तान संजू सैमसन 12 रन ही बना पाए और रवि चंद्र अश्विन 16 रन।

A fan breached the field to meet rohit sharma
A fan breached the field to meet rohit sharma

ALSO READ : IPL 2024 purple cap holder, IPL 2024 Orange cap holder

ALSO READ : IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद ने मारा IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, SRH highest team total in IPL history

 

Leave a Comment