Gian hai aap : जियान है आप का नया वीडियो आया सामने डॉल्फिन है आप

Gian hai aap : सोशल मीडिया के वायरल मैन Gian hai aap की वीडियो आप लोगों ने तो देख ही ली होगी किस तरह एक शख्स इंटरव्यू के दौरान आकर एक शब्द (Gian hai aap) बोलकर पुरे सोशल मीडिया में बहुत ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है। यह लंबे-लंबे बाल वाला शख्स एक बार फिर से वायरल हो गया एक नई वीडियो के साथ।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ना एक व्यक्ति viral होते ही रहता है कोई Bhupendra Jogi के नाम से तो कोई कुछ हरकतें करके ऐसी वायरल वीडियो आप लोग सोशल मीडिया में देखते ही होंगे और एक और वीडियो आप लोगों ने देखी होगी जियान है आप, यह वीडियो एक रेंडम वीडियो थी जिसमें एक लेडिस न्यूज़ एंकर जो की इंटरव्यू ले रही थी कुछ पब्लिक का, उसे दौरान यह लड़का Gian hai aap बीच इंटरव्यू में चने खाते हुए आता है और उस व्यक्ति से जिसका इंटरव्यू हो रहा था उसको थोड़ा बहुत उल्टा सीधा बोलता है

Gian hai aap : जियान है आप का नया वीडियो आया सामने डॉल्फिन है आप
gian hai app

और लास्ट में एक ऐसी बात बोल देता है जिसे सुनकर पूरी सोशल मीडिया हिल जाती है और लोग इतनी ज्यादा मीम्स बनने लगते हैं की धीरे-धीरे सोशल मीडिया में वह बहुत ज्यादा वायरल हो गया है उस व्यक्ति ने कहा Tu sabse bada pappu, sakal dekhi hai Gian , Gian hai aap यह बोलते ही वहां खड़े सारे लोग हंसने लगते हैं और वह वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी ज्यादा तेजी से वायरल हो जाता है कि अलग-अलग तरह के memes बनने लगते हैं और इसी के चलते वह व्यक्ति सोशल मीडिया में वायरल हो जाता है।

Sunio hai aap

वायरल चल रहे Gian hai aap के बाद वह व्यक्ति एक बार फिर से एक इंटरव्यू में जाता है और वहां खड़े एक और शख्स को बोलता है कि मैं उसे व्यक्ति को तो बोला था Gian hai aap और तू Sunio है। Sunio (जो की एक डोरेमोन कार्टून का कैरेक्टर है) सुनते ही वहां खड़े लोग भी एक बार फिर उस व्यक्ति का वीडियो वायरल कर देते हैं और वह फिर सोशल मीडिया में वायरल हो जाता है।

Gian hai aap : जियान है आप का नया वीडियो आया सामने डॉल्फिन है आप
gian hai aap

Gian hai aap new video viral

एक बार फिर Gian hai aap का नया वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है जिसमें वह एक व्यक्ति को बोलते हैं कि डॉल्फिन की शक्ल है तेरी और यह बोलते ही लोगों को उनका फेवरेट डायलॉग Gian hai aap याद आ जाता है जिसके बाद इनका यह तीसरा या चौथ वीडियो होता है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है।

ALSO READ : दिलजीत दोसांझ का इंस्टा पर पोस्ट किया वीडियो हो रहा है वायरल

ALSO READ :शाहरुख खान ने रामचरण को बोला इडली, सबके सामने कर दी बेज्जती

Leave a Comment