Holika 2024 : होली के दिन यह काम करने से आपकी सारी दुख तकलीफ होगी दूर जाने उपाय
Holika 2024 : होली का दिन भारत में बहुत बड़ा त्योहार माना जाता है इस दिन लोग काफी खुश दिखाई देते हैं होली के दिन ही कई तरह के संकट से आपको मुक्ति भी मिलती है यह दिन संकटों से बचने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन आप अपने घर में एक विशेष प्रकार की पूजा करें इस पूजा को आप अपने घर के सभी लोगों के साथ बैठकर करें इस पूजा को संपन्न करके आप अपने परिवार में धन संपत्ति सुख समृद्धि ला सकते हैं। होली के दिन आप सभी यह उपाय अपने-अपने घर में जरूर करके देखें इससे आपके घर पर आए हर संकट दूर होंगे और आपके घर में सभी का स्वास्थ्य भी सही रहेगा।
Holika 2024 : यह उपाय करके संकटों को दूर कर सकते हैं
•होली के शुभ त्यौहार में आप अपने घर में गाय के गोबर का बना उपला जिसके बीच में छेद हो उन उपलो को एक मूंझ की रस्सी में डालकर माला बनाई जाती है एक माला में लगभग सात उपले लगाए जाते हैं। होलीका जलने से पहले आप इस माला को अपने परिवार के सर पर से सात बार घुमा कर होलिका में दहन कर दीजिए। इसको करने के बाद आपके परिवार में जिस किसी के ऊपर भी कोई संकट या बुरी नजर होगी वह सारी होलिका में दहन हो जाएगी जिससे कि आपके परिवार में सुख संपत्ति बनी रहेगी और स्वास्थ्य भी सही रहेगा।
•यदि आपके परिवार में किसी के भी ऊपर राहु का संकट मंडरा रहा है तो आपको एक उपाय करना है आपको एक नारियल का गोला लेना है उसमें अलसी का तेल भरना है और उसमें आपको थोड़ा सा गुड़ डालना है यह करने के बाद आप उस नारियल को होलिका में जैसी ही दहन करेंगे आपके ऊपर से राहु का प्रकोप हट जाएगा जिससे कि आपका यह संकट भी दूर होगा इस उपाय को आप होलिका दहन होने से पहले करना है जिससे कि आप नारियल को होलिका में दहन कर सकें।
ALSO READ : who was holika,होलिका दहन क्यों मनाई जाती है,Holi 2024 में कब है
•अगर आपके घर में सुख समृद्धि नहीं है और आपके घर में धन भी नहीं टिक पा रहा है तो आपको अपने पूरे परिवार के सदस्यों को एक कार्य करने के लिए कहना है जिसमें की आपको होलिका में घी में भिगोए दो लौंग एक बताशा और एक पान का पत्ता दहन करना है और यह करने के बाद आपको जलती हुई होलिका के 11 परिक्रमा करनी है और परिक्रमा करते समय आपको होलिका में सूखे नारियल की आहुति देनी है। यह करने के बाद आपके घर में सुख समृद्धि और धन को आने से कोई नहीं रोक सकता यह काम आपको पूरे परिवार के साथ करना है ताकि आपके परिवार में किसी के पास भी धन की कमी ना हो।
•अगर आपको अपने घर में भूत प्रेत का कोई भी संकट या ऊपरी कोई भी संकट महसूस होता है तो आपको यह एक काम करना बहुत जरूरी है जिसमें की आपको होलिका दहन होने के बाद उसकी आग को लाकर के तांबे या किसी मिट्टी के बर्तन में रखना है यह करने के बाद आपको अपने घर में एक सरसों तेल का दिया भी जालना जरूरी है इस उपाय को करने के बाद आपके घर में जो भी भूत प्रेत का साया होगा या कोई ऊपरी चक्कर होगा वह सब खत्म हो जाएगा।