Site icon TrafficNews247

Sunny Leone : सनी लियोन की संपत्ति 110 करोड़ कैसे पहुंची, क्या करती हैं सनी लियोन

Sunny Leone : सनी लियोन की संपत्ति 110 करोड़ कैसे पहुंची, क्या करती हैं सनी लियोन

sunny leone

Sunny Leone : सनी लियोन की संपत्ति 110 करोड़ कैसे पहुंची, क्या करती हैं सनी लियोन : सनी लियोन (Sunny Leone) का नाम पहले केरेनजीत कौर वोहरा हुआ करता था सनी लियोन का जन्म 13 मई 1981 में हुआ और बताया जा रहा है कि आज की तारीख में इनकी संपत्ति 110 करोड़ पहुंच गई है आज की तारीख में सनी लियोन को एक अभिनेत्री माना जाता है परंतु इससे पूर्व वह एक पोर्न स्टार थी बॉलीवुड में आने के बाद सनी लियोन ने बॉलीवुड में काफी फिल्मों में काम किया जिसमें कि उन्होंने अपनी पकड़ बना ली और उन्होंने काफी वेब सीरीज में भी काम किया उन्होंने कई शो में भी होस्टिंग की सनी लियोन के पिता पंजाबी सिख और उनकी मां हिमाचल प्रदेश के सिरमौर की रहने वाली हैं और उनके माता-पिता  मिलकर अपनी बेटी का नाम केरेनजीत कौर वोहरा रखा था सनी को बॉलीवुड अभिनेत्री बनने में काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा है बचपन में सनी के पिता ने सनी का एडमिशन कैथोलिक स्कूल में करवाया ऐसा इसलिए किया उन्होंने क्योंकि वह सोचते थे की सनी पब्लिक स्कूल में जाने के बाद सुरक्षित नहीं रहेंगी और आज की तारीख में सनी शादीशुदा हैं और उनके 3 बच्चे भी हैं जिसमें कि उन्होंने एक बच्ची को गोद लिया हुआ है और 2 बच्चे जुड़वा है और जिसे सनी की शादी हुई है उनका नाम डेनियल वेबर है और अभी वह अपने परिवार के साथ सुखद जीवन की रही है और काफी फिल्मों और टीवी शो में काम भी कर चुकी है काम भी कर चुके हैं इसी वजह से उनकी संपत्ति 110 करोड़ पहुंच गई है

source : sunny leone

सनी का बॉलीवुड में आने की शुरुआत

सनी लियोन सबसे पहले टीवी पर आने वाले रियलिटी शो बिग बॉस में प्रतिभागी के रूप में नजर आई जिसको की सलमान खान होस्ट करते थे उसके बाद उनके करियर में कई फिल्में आई जिसमें कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म जिस्म 2 से शुरुआत की हालांकि दर्शकों ने फिल्म को कोई खास पसंद नहीं किया और यह भी बताया जा रहा है कि सनी लियोन पूर्व पोर्न स्टार थी इसके बाद कोई भी निर्देशक उन्हें अपनी फिल्म में नहीं लेना चाहता था और इसके बाद भी वह बॉलीवुड की काफी फिल्मों में काम कर चुकी है और उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा तक मानव लिया है और साथी सनी कई वेब सीरीज में भी नजर आई जिसमें की एक वेब सीरीज उनके अपने असली नाम करनजीत कौर बनी है जिसमें की सनी ने खुद उसे सीरीज में अभिनय किया है और उसे सीरीज में सनी के जीवन से हर पहलू को दिखाया गया है बताया जा रहा है कि सनी लियोन का जो बैकग्राउंड रहा है उसको देखते हुए उन्हें बॉलीवुड में आने के लिए काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा लेकिन उन्हें भट्ट कैंप के साथ फिल्म में ब्रेक मिला सनी को जब महेश भट्ट ने पहली बार बिग बॉस के घर में देखा तो उन्होंने सनी को अपनी फिल्म में कास्ट करने का ऑफर दे दिया

Sunny Leone

सनी लियोन की प्रसिद्ध फिल्में

वैसे तो सनी ने कई फिल्मों में काम किया जिसमें की आने वाली कुछ फिल्में जिनका नाम जिस्म 2  ,जैकपोट, रागिनी एमएमएस 2, इन सब फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ दी है और दर्शकों ने भी इन सब फिल्मों को काफी पसंद किया और यह भी बताया जा रहा है कि लोगों ने इस फिल्म को इसलिए पसंद किया क्योंकि उसमें सनी (Sunny Leone) लियोन का नाम सामने आ रहा था जिस कारण लोग फिल्म को देखने गए और सनी लियोन को कई फिल्मों में आइटम song में भी पसंद किया गया और अब जाकर के सनी ने बॉलीवुड में अपनी जगह पक्की कर लि है

Sunny Leone

कौन सी गाड़ी है सनी के पास ?

अभी हाल ही में सनी (Sunny Leone) के पास ऑडी A5 और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की गाड़ी है और इसके अलावा उनके पास लॉस एंजेलिस में एक बंगला और कुछ समय पहले ही उन्होंने मुंबई में घर भी लिया है वह भी एक लग्जरी जीवन व्यतीत कर रही है

sunny leone

 

Exit mobile version