IND vs ENG 4th test 2024 , अश्विन-कुलदीप-जडेजा की तिगड़ी ने किया इंग्लैंड को ढेर

IND vs ENG 4th test 2024 , अश्विन-कुलदीप-जडेजा की तिगड़ी ने किया इंग्लैंड को ढेर : IND vs ENG की बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर्स ने कमाल करते हुए इंग्लैंड को पूरी तरीके से ढेर कर दिया है रोहित शर्मा ने चौथे मैच में भारत की तरफ से तीन स्पिनर्स खिलाएं और तीनों ही स्पिनर में इंग्लैंड की टीम को पूरी तरीके से ध्वस्त करते हुए इस मुकाबले को जीतने की तरफ पहुंचा दिया है अब भारत को मात्र 192 रन चाहिए जबकि इंग्लैंड को इस मुकाबले को बचाने के लिए इंडिया के पूरे एक इनिंग को आउट करना पड़ेगा ।

IND vs ENG 4th test 2024 , अश्विन-कुलदीप-जडेजा की तिगड़ी ने किया इंग्लैंड को ढेर , kuldeep yadav , ravi ashwin , jadeja
source youtube

IND vs ENG 4th test 2024 : भारतीय स्पिनर्स की तिगड़ी ने किया कमाल ।

जडेजा अश्विन और कुलदीप की तिगड़ी ने दिखाई बजेबॉल को उनकी औकात । पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने चार विकेट अपने नाम की और अश्विन को एक विकेट ही मिल पाई वहीं दूसरी पारी में अश्विन ने कमाल करते हुए पांच विकेट अपने नाम किया और जडेजा को 1 ही मिला । लेकिन कमल की बल्लेबाजी करने के बाद कुलदीप यादव ने भी 4 विकेट दूसरी पारी में अपने नाम किया

IND vs ENG 4th test 2024 , अश्विन-कुलदीप-जडेजा की तिगड़ी ने किया इंग्लैंड को ढेर
source : bcci , team india

IND vs ENG 4th test 2024

Eng 1 inning : चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 353 रन बनती है जिसके जवाब में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट रवींद्र जडेजा के हाथों लगता है प्रवीण जडेजा 32 ओवर में 4 विकेट लेकर मात्र 67 रन देते हैं वहीं मोहम्मद सिराज 2 , रवि अश्विन 1 डेब्यू कर रहे आकाश दीप को 3 विकेट मिलती है । इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन जो रूट ने 122 रनों की खतरनाक पारी खेली और ओली रॉबिसन 58 रन बनाकर आउट हो जाते है।

Ind 1 inning : इंग्लैंड के 353 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम पहली पारी में 307 रन ही मार पाती है जिसमें भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन ध्रुव जुरेल 149 बालों में 90 रन बनाकर जिसमें चार छक्के और छह चौके शामिल हैं। ध्रुव भारतीय टीम को एक ऐसी स्थिति में 300 प्लस तक पहुंचाते हैं जब भारतीय टीम 200 भी बनाना मुश्किल था उसे स्थिति में ध्रुव और कुलदीप यादव दोनों ने ही एक अच्छी और चितवा साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को 307 रन तक पहुंचाते हुए पहले समाप्त करी । वही यशस्वी जायसवाल के 73 रन भी भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण थे शुभमन गिल ने भी 38 रन मारे लेकिन भारतीय टीम की तरफ से जो एक सुलझी हुई परी थी वह कुलदीप यादव की है जिन्होंने 131 बॉल खेलकर 28 रन भले ही मारे हो पर लेकिन उस स्थिति में कुलदीप यादव खेल रहे थे जहां पर उनकी विकेट गिरते ही भारतीय टीम ऑल आउट हो जाती । वहीं इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट , टॉम हार्टले ने 3 और जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट अपने नाम किया ।

IND vs ENG 4th test 2024 , अश्विन-कुलदीप-जडेजा की तिगड़ी ने किया इंग्लैंड को ढेर , dhruv jurel 90 runs
dhruv jurel

Eng 2 inning : दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम मात्र 145 रन ही मार पाई जिसमें इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन जैक क्रेली ने 60 रन मारे और जॉनी ने 30 उसके अलावा सभी खिलाड़ी 20 रन के नीचे ही मार पाए । और भारत की तरफ से एक बार फिर से रविचंद्र अश्विन ने 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम को पूरी तरीके से तोड़ कर रख दिया और अश्विन का साथ देते हुए कुलदीप यादव ने भी 4 विकेट अपने नाम किया और एक विकेट जडेजा को भी मिली ।

Ind 2 inning : भारतीय टीम 192 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दूसरी इनिंग में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 40 रनों की साझेदारी की और तीसरे दिन का खेल समाप्त होते हुए बिना कोई विकेट खोए दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 40 रन बनाए अब भारत को 152 रनों की ओर जरूरत है । और इसी के साथ भारतीय टीम इस सीरीज को तीन एक से अपने नाम भी कर लेगी और बेजबॉल को उनकी एक बार फिर से औकात दिखा देगी ।

 

Leave a Comment