Instagram-Facebook server down : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक अचानक से ही मंगलवार की रात (5 मार्च) को डाउन हो गया है। मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मिटा में अचानक से ही दिक्कत आ गई है यूजर्स परेशान हो गए किसी का इंस्टा लॉगिन नहीं हो रहा, तो किसी का फेसबुक लॉगिन नहीं हो रहा। यूजर्स अलग-अलग परेशानी लेकर अलग-अलग प्लेटफार्म पर जा रहे हैं कोई यूट्यूब पर जा रहा है, तो कोई ट्विटर पर जाकर के टैग कर रहा है हालांकि कुछ नई अपडेट के चलते भी कइयों का नहीं चल रहा है।
मार्क जुकरबर्ग ने किया यूजर्स को परेशान :
फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए आ गई है बुरी खबर क्योंकि दोनों ही प्लेटफार्म पर यूजर्स log in नहीं कर पा रहे, लोगों का कहना है कि server down हो चुका है इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों का ही कुछ समय पहले ही व्हाट्सएप का भी सर्वर डाउन चल रहा था यानी कि एक साथ मार्क जुकरबर्ग को लग रहे हैं झटके आखिर क्या दिक्कत हो सकती है
इस बात का अभी तक पता नहीं चला है। धीरे-धीरे यूजर्स की परेशानी भी ठीक हो रही है पर लेकिन अभी भी बहुत यूजर्स ऐसे हैं जिनका इंस्टाग्राम फेसबुक ओपन हो पा रहा तो कइयों का रिफ्रेश नहीं हो पा रहा अभी तक मार्क जुकरबर्ग की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है कि यह दिक्कत क्यों आई है बता दूं कि यह दिक्कत पूरे वर्ल्डवाइड चल रही है इंडिया में ही नहीं कई देशों में इंस्टाग्राम और फेसबुक का सर्वर डाउन हो गया है।
Instagram-Facebook server down, ट्विटर पर हुआ हंगामा :
इंस्टा और फेसबुक के सर्वर डाउन की वजह से यूजर्स अब ट्विटर की तरफ भाग रहे हैं। भर भर के लोग ट्वीट कर रहे हैं मार्क जुकरबर्ग को, कई लोग मार्क जुकरबर्ग का मजाक उड़ा रहे हैं कई ऐसे मीम्स भी ट्विटर पर शेयर हो रहे हैं जो की काफी ज्यादा फनी है लोगों का मानना है कि मार्क जुकरबर्ग कोई नया फीचर लेकर के आने वाले हैं कोई नई तबाही करने वाले हैं इसलिए इतनी देर से इंस्टा और फेसबुक का सर्वर डाउन चल रहा है आखिर क्या सच में मार्क जुकरबर्ग कोई नया अपडेट लेकर के आने वाले हैं।
हाल ही में अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में भी मार्क जुकरबर्ग भारत आए थे यहां से कोई ना कोई आईडिया जरूर लेकर गए होंगे इसके बाद अब वह आइडिया इंस्टा और फेसबुक पर अपना रहे हैं लोगों का तो मानना यह भी है कि अब धीरे-धीरे इंस्टा और फेसबुक बंद हो जाएगा।