IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद ने मारा IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, SRH highest team total in IPL history

IPL 2024 :

IPL 2024 : आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा मुकाबला था इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले हैदराबाद को बैटिंग करने का न्योता दिया इसके बाद सनराइजर्स के बल्लेबाज प्रीवियस हेड जो कि अपना पहला मैच खेल रहे थे हैदराबाद की तरफ से इन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 24 बॉल में 62 रन मारे जिसमें तीन छक्के और 9 चौके शामिल थे।

IPL 2024 : SRH highest team total in IPL history
IPL 2024 : IPL RECORD

SRH highest team total in IPL history

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने ऐसा घी खेल खेल जो कि आज तक आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम के खिलाड़ियों ने नहीं खेला होगा क्योंकि सनराइज हैदराबाद के खिलाड़ियों के दम पर हैदराबाद ने आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है।

277 रन जो कि IPL के इतिहास में कोई सी भी टीम नहीं बना पाई है और हैदराबाद के मात्र तीन ही विकेट गिरे थे जिसमें मयंक अग्रवाल ने 11 रन, हेड ने 62 रन, अभिषेक शर्मा ने 63 रन बनाए थे इसके अलावा मार्कराम 42 और क्लासेन नाबाद 80 रनों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद 277 के विशाल स्कोर तक पहुंच गई थी।

टूट गया एक और रिकॉर्ड

IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद ने मारा IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, SRH highest team total in IPL history
SRH vs MI IPL 2024

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का वह रिकॉर्ड जो कि इतने सालों से कोई सी भी टीम नहीं तोड़ पाई थी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों की मदद से वह रिकॉर्ड भी हैदराबाद में तोड़ डाला और बना डाला आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल 277 रन मारकर मुंबई इंडियंस के सामने पहाड़ की तरह रख डाला। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पुणे वारियर्स के खिलाफ 263 रन मारा था जिसमें क्रिस गेल के 175 रन जो की आज तक किसी भी खिलाड़ी ने आईपीएल में नहीं बनाई और ना ही t20 में कोई खिलाड़ी बन पाया है पर लेकिन जेल का रिकॉर्ड तो नहीं रॉयल चैलेंज बेंगलुरु का रिकॉर्ड हैदराबाद की टीम ने जरूर तोड़ दिया है और अब जो नया रिकॉर्ड है वह 277 रनों का है।

SRH के खिलाड़ियों का योगदान

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) : मयंक अग्रवाल ने 13 बालों में मात्र ₹11 बनाए जिसमें एक चौका शामिल था और हार्दिक पांड्या की बॉल पर कैच थमा बैठे टिम डेविड को।

ट्रेविस हैड ( Travis head) : ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 का अपना पहला मैच खेला जिसमें इन्होंने 24 बालों में 62 रन मारा जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल था।

IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद ने मारा IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 
travis head

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) : अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए फास्टेस्ट 50 बनाया और 23 बालों में 63 रन की पारी खेली जिसमें 7 छक्के और 3 चौके शामिल थे।

एडेन मार्क्रम (Aiden markram) : साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज एडेन मार्क्रम ने 28 बालों में 42 रन की एक खूबसूरत पारी खेली जिसमें एक छक्का और दो चौकी शामिल थे।

हेनरिक क्लासेन (Heinrich klaasen) : क्लासेन ने 34 बालों में नाबार्ड 80 रन की पारी खेली जो की हैदराबाद के लिए इस मुकाबले में सबसे बड़ा स्कोर था जिसमें 7 छक्के और 4 चौके शामिल थे।

मुंबई इंडियंस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

278 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 246 रन ही बना पाई और 31 रनों से इस मुकाबले को हार गई हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने मुंहतोड़ जवाब तो दिया था पर लेकिन 278 रन नहीं बन पाई।

मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा 12 बॉल में 26 रन, ईशान किशन 13 बॉल में 34 रन, नमन धीर 14 बॉल में 30 रन, तिलक वर्मा 34 बॉल में 60 रन, कप्तान हार्दिक पंड्या 20 बॉल में 24 रन, टीम डेविड 22 वालों में 42 रन, रोमाइरो ने 6 बॉल में 15 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को 246 रनों तक ही पहुंचा पाया।

दोनों टीमों ने खतरनाक बल्लेबाजी करी जिसमें सिर्फ बोलेरो की ही कुटाई हुई सभी बल्लेबाजों ने छक्के चौकों की बरसात करते हुए फैंस का पैसा वसूल करवा दिया दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने इस मैच में अपना हंड्रेड परसेंट योगदान दिया हालांकि आखिर में आकर के मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को 246 पर ही रोक कर एक बेहतरीन मुकाबले में 31 रनों से हैदराबाद ने जीत दर्ज कर ली इसके बाद हैदराबाद आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गया

Leave a Comment