KKR in the final : लगातार चार बाउंड्री लगाकर फाइनल में पहुंची कोलकाता, वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने खेली अर्धशतकीय पारी
KKR in the final : क्वालीफायर वन में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स पहुंच गई आईपीएल 2024 के फाइनल में, क्वालीफायर 1 में कप्तान श्रेयस अय्यर और उनका साथ दिए वेंकटेश अय्यर दोनों ही खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेल कोलकाता को आसान जीत दिलवाई और 8 विकेट से जीत कर कोलकाता नाइट राइडर्स पहली टीम बन चुकी है आईपीएल 2024 की फाइनलिस्ट
KKR in the final
KKR in the final : आईपीएल 2024 के क्वालीफायर वन में जहां कोलकाता नाइट राइडर्स थी वहीं दूसरी तरफ थी सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीम ग्रुप मैच में बहुत शानदार प्रदर्शन करके आई थी और यहां पर जो टीम जीत जाती वह पहुंच जाती फाइनल में। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा दो ओवर के अंदर ही आउट हो गए दूसरी तरफ विकेट गिरते रह रही थी हैदराबाद की पब्लिक इन राहुल त्रिपाठी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाए और हैदराबाद की टीम 159 रन पर ऑल आउट हो गई। और कोलकाता की बल्लेबाजों ने इस मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया।
ALSO READ ABOUT CSK VS RCB : CSK vs RCB Live : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को क्वालीफाई करने के लिए चेन्नई को 200 रनों के अंदर रोकना पड़ेगा, कप्तान गायकवाड हुए आउट
दोनों अय्यर ने लगाया अर्धशतक (Venkatesh Iyer & Shreyas Iyer)
कोलकाता नाइट राइडर्स को 160 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए बहुत समय था पर कोलकाता के पास इतना समय नहीं था कि वह मैच को आखिर तक लेकर जाए और ठीक वैसा ही कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर और खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने किया। दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्शतक मारा जहां कप्तान ने 58 रन बनाए वहीं वेंकटेश ने 51 रन बनाएं और कोलकाता नाइट राइडर्स इस मुकाबले को 8 विकेट से जीत, फाइनल में प्रवेश कर गई।
श्रेयस ने ट्रेविस की बॉल पर लगाए 4 बाउंड्री
कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 18 रन चाहिए था और ओवर डालने के लिए आए ट्रेविस हेड। पारी का 13 ओवर शुरू हो गया और बल्लेबाजी पर थे कप्तान श्रेयस अय्यर। पहली बॉल में छक्का लगाया दूसरी बॉल में चौका और तीसरी और चौथी बॉल में दो छक्के लगाकर इस मुकाबले को जल्दी ही खत्म कर दिया।
चौथा आईपीएल फाइनल खेलेगी कोलकाता
कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर चौथी बार आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली पिछले तीन आईपीएल में से दो आईपीएल जीत कर कोलकाता नाइट राइडर्स इतिहास रच दिया था। कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2012 और साल 2014 में दो आईपीएल ट्रॉफी जीती थी पर साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग के हाथों फाइनल में हर के बाद यह चौथी बार पहुंच रही है आईपीएल के फाइनल में क्या इस बार जीत पाएगी अपना तीसरा टाइटल?
हैदराबाद को मिलेगा एक और चांस
कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों क्वालीफायर वन में करारी हार के बाद अब हैदराबाद को मिलेगा क्वालीफायर 2 में खेलने का मौका यानी की फाइनल में पहुंचने का एक और चांस। प्वाइंट्स टेबल में नंबर 2 पर खत्म करने के चलते हैदराबाद को क्वालीफायर वन में हारने के बाद भी एक और चांस मिल रहा है क्या हैदराबाद की टीम क्वालिफाइड 2 में जीत कर फाइनल में पहुंच पाएगी
क्योंकि पिछले दो फाइनल में से एक बार बेंगलुरु की टीम को हराकर साल 2016 में तो ट्रॉफी जीत गई थी पर साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग के हाथों फाइनल में हार भी मिली थी।
ALSO READ ABOUT : Ms dhoni retirement? : क्या एमएस धोनी का होगा यह आखिरी आईपीएल, चेन्नई में खेलेंगे आखिरी मैच