lockie ferguson world record : कभी नहीं टूटेगा लौकी फर्गुसन का यह रिकॉर्ड, most economical bowling in T20 World Cup
lockie ferguson world record : लौकी फर्गुसन ने बना डाला है वर्ल्ड रिकॉर्ड। वर्ल्ड कप के मुकाबला नंबर 39 में चार ओवर में चार मेडन डालकर बिना कोई रन दिए तीन विकेट निकाल दिया। यह कारनामा वर्ल्ड कप में आज से पहले किसी भी गेंदबाज ने नहीं किया था। 24 की 24 गेंदे एकदम सही तरह डालना भी आसान बात नहीं है।
lockie ferguson world record
lockie ferguson world record : T20 वर्ल्ड कप 2024 में बन गया है एक और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के गेंदबाज लौकी फर्गुसन ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ चार ओवर में चार मेडन डालकर बिना कोई रन दिए 3 विकेट निकाल दिया। ऐसा करने वाले T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इकलौते खिलाड़ी बन चुके हैं और बात करें T20 इंटरनेशनल मेंस मैच की तो ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। यह रिकॉर्ड कोई भी गेंदबाज तोड़ नहीं सकता इसकी बराबरी जरूर कर सकता है पर इसको तोड़ना किसी के बस की बात नहीं है।
ALSO READ ABOUT GILL & ROHIT CONVO : Shubman Gill Unfollow Rohit Sharma : वर्ल्ड कप के बीच शुभमन गिल लौट इंडिया, भारतीय टीम के सुपर 8 के मुकाबले
4 ओवर, 0 रन, 3 विकेट
4 ओवर, 0 रन, 3 विकेट ! T20 वर्ल्ड कप की इतिहास में आज तक किसी भी गेंदबाज ने चार ओवर में जीरो रन नहीं दिया ऐसा करने वाले लौकी फर्गुसन पहले गेंदबाज बन चुके हैं जिन्होंने T20 वर्ल्ड कप में बिना कोई रन दिए 24 की 24 गेंदे फेंकी हो। इसी के साथ मोस्ट इकोनॉमिकल बॉलर इन T20 वर्ल्ड कप भी लॉकी फर्ग्यूसन के नाम है क्योंकि बिना कोई रन दिए इकोनामी भी जीरो ही रही।
साद बिन जफर की करी बराबरी (Saad Bin Zafar)
साद बिन जफर (Saad Bin Zafar) कनाडा के पुरुष T20 इंटरनेशनल के खिलाड़ी थे जिन्होंने पमाना के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में 4 के 4 ओवर मेडन डाले थे। साल 2024 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लौकी फर्गुसन ने 4 के 4 ओवर मेडन डालकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया और बन गए दूसरे गेंदबाज जिन्होंने बिना कोई रन दिए चार ओवर डाले हो पुरुष T20 इंटरनेशनल में।
न्यूजीलैंड हुई सुपर 8 से बाहर (New Zealand eliminate from the t20 world cup)
सुपर 8 की सभी टीम सामने आ चुकी हैं जिसमें न्यूजीलैंड जैसी खतरनाक टीम का नाम न देखकर सभी हैरान है वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में देखा जा रहा था पर न्यूजीलैंड की टीम चार मुकाबले में से दो मुकाबले जीतकर और दो हार के साथ तीसरे नंबर पर ही रह गई। न्यूजीलैंड की टीम वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान से हार के बाद सुपर 8 में क्वालीफाई नहीं कर पाई और एक बार फिर कीवी का सपना टूट गया।
T20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर 8 टीम्स (T20 World Cup 2024 super 8 teams)
T20 World Cup 2024 super 8 teams : T20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप मुकाबले खत्म हो चुके हैं अब सुपरहिट की 8 टीम्स मिल चुकी है जो दो ग्रुप में ग्रुप ए और ग्रुप बी में बट चुकी हैं दोनों ग्रुप में चार-चार टीम में है और दोनों ही ग्रुप से दो-दो टीम में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी अब देखते हैं ग्रुप ए में कौन सी टीम है और ग्रुप बी में कौन सी टीम है।
ग्रुप ए टीम्स : इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश
ग्रुप बी टीम्स : यूएसए, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज