MI vs GT : 6 बॉल में 19 रन कैसे बदला मैच का रुख, आखिरी ओवर का पूरा रोमांच

MI vs GT : 6 बॉल में 19 रन कैसे बदला मैच का रुख, आखिरी ओवर का पूरा रोमांच

MI vs GT : आखिरी छह बॉल में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 19 रन चाहिए द मैच पूरा रोमन चक हो गया था ऐसा लग रहा था कि इस मुकाबले में अब गुजरात टाइटंस एकदम आराम से जीत जाएगी पर लेकिन बल्लेबाजी पर थे मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या उन्होंने पहले दो बोलों में 6 और 4 रन मारे उसके बाद गुजरात टाइटंस के गेंदबाज उमेश यादव ने दो लगातार विकेट लेकर के मैच को गुजरात टाइटंस की झोली में डाल दिया और गुजरात टाइटंस इस मुकाबले को 6 रनों से जीत गई।

MI vs GT : 6 बॉल में 19 रन कैसे बदला मैच का रुख, आखिरी ओवर का पूरा रोमांच
MI vs GT : GT won by 6 runs

गुजरात टाइटंस आखिरी ओवर में कमाल करते हमेशा से आई है और एक बार फिर से मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जाकर के फंसा दिया और इस मुकाबले को जीत करके प्वाइंट्स टेबल में दो अंक और हासिल कर ली बता दो कि गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में मैच बचाने के लिए 19 रन से कम रन देने

मुंबई इंडियंस के पास एक ऐसे खिलाड़ी मौजूद थे क्रीज पर जो कि मुंबई इंडियंस के कप्तान थे हार्दिक पांड्या उन्होंने दो बाल में 10 रन मारा करके आखिरी चार बॉल में जब 9 रन चाहिए थे मुंबई इंडियंस को जीत के लिए जब ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियंस इस मुकाबले को एकदम आराम से जीत जाएगी पर लेकर उमेश यादव की खतरनाक हार्दिक पांड्या खेल नहीं पाए और कैच थमा बैठे इसके बाद अगली ही बॉल में पीयूष चावला भी चलते बने और मुंबई इंडियंस इस मुकाबले को 6 रनों से हार गई।

MI vs GT Toss Time

हार्दिक पांड्या ने सबसे पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और गुजरात टाइटंस की तरफ से ओपनिंग करने के लिए वही 2 साल से जो ओपनर उतरते आ रहे हैं रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल जो कि गुजरात टाइटंस के कप्तान हो चुके हैं इन दोनों ने गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करी दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पहला ओवर लेकर के आए पर लेकिन उस ओवर में हार्दिक पांड्या को शुभमन और विद्यमान साहा ने दो चौके मारे

MI vs GT : 6 बॉल में 19 रन कैसे बदला मैच का रुख, आखिरी ओवर का पूरा रोमांच
rohit , jasprit , hardik

1st innings

गुजरात टाइटंस की तरफ से रिद्धिमान साहा 19, सुभमन गिल 31, साईं सुदर्शन 45, उमरजई 17, मिलर 12, विजय शंकर 6, राहुल तेवतिया 22 और राशिद खान 4 रन बनाकर गुजरात टाइटंस को 168 रन पर पहुंचाया।

जवाब में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों में अच्छी गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किया जिसमें से जसप्रीत बुमराह ने सबसे अच्छी गेंदबाजी करी जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट हासिल करी वहीं पीयूष चावला को भी 1 विकेट मिली और मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर gerald को भी 2 विकेट मिला।

2nd innings

दूसरी इनिंग में मुंबई इंडियन एस 168 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी जिसमें ओपनिंग कर रहे इशान किशन और रोहित शर्मा पहले तो ईशान किशन जीरो रन पर ही आउट हो गए क्योंकि शुरुआत में गुजरात टाइटंस ने बहुत अच्छी बोलिंग डाली और दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरा दी उसके बाद मुंबई इंडियंस ने धीमी गति से परी को आगे बढ़ते ले गए

MI vs GT : 6 बॉल में 19 रन कैसे बदला मैच का रुख, आखिरी ओवर का पूरा रोमांच
hardik pandya , rohit sharma

मुंबई इंडियंस की तरफ से ईशान किशन 0, रोहित शर्मा 43, नमन धीर 20, डीवाल्ड ब्रेविस 46, तिलक वर्मा 25, टीम डेविड 11, हार्दिक पंड्या 11, कॉटेज 1

वही बात करें गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की तो गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहित शर्मा ने चार ओवर में 32 रन दिए के 2 विकेट, साई किशोर ने चार ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट, राशिद खान को इस मुकाबले में कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी, उमरजई ने तीन ओवर डाले जिसमें उनको 2 विकेट हासिल हुई, उमेश यादव ने आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर के गुजरात टाइटंस को जीत दिलवा दी।

 

Leave a Comment