Mohammed Shami : IPL 2024 से बाहर हो गए मोहम्मद शमी , बिखर गई गुजरात टाइटंस , क्या है असली वजह

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) क्यों हुए IPl 2024 से बाहर :

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से हो गए हैं आखिर क्या है इसकी असली वजह जिसकी वजह से गुजरात टाइटंस को लग गया है बहुत बड़ा झटका ।

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अब आईपीएल 2024 में एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह पूरे आईपीएल से इस साल रुल्ड आउट हो गए हैं। BCCI की तरफ से बड़ा अपडेट सामने आया है कि मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 में नहीं खेलेंगे क्योंकि उनके बाय टकने (Ankel) में चोट लग गई थी जिसकी वजह से वह इस साल आईपीएल नहीं खेल पाएंगे शमी को इसके लिए ब्रिटेन में सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है । इस बड़ी अपडेट के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान हो गए हैं क्योंकि हमें वर्ल्ड कप के समय से ही मोहम्मद शमी के टकने में तकलीफ दिख रही थी उन्होंने इस तकलीफ को झेलते हुए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को फाइनल तक का सफर करवाया था उन्होंने बहुत शानदार वर्ल्ड कप में प्रदर्शन किया था । दर्द में करार रहे थे उसके बावजूद भी वर्ल्ड कप को जीतने के लिए पूरी मेहनत कर रहे थे मोहम्मद शमी हालांकि टीम इंडिया को फाइनल तक का सफर करवाया था वह अलग बात है की हमें इस बार भी वर्ल्ड कप उठाने का मौका नहीं मिला पर लेकिन मोहम्मद शमी के वर्ल्ड कप के प्रदर्शन को देखते हुए लोगों के मन में मोहम्मद शमी के लिए बहुत ज्यादा प्यार देखने को मिला था। अब हालांकि मोहम्मद शमी के फैंस उनको इस आईपीएल में नहीं देख पाएंगे जिसकी वजह से गुजरात टाइटंस वाले फैंस भी बहुत ज्यादा निराश हो गए हैं क्योंकि हमें सुनने में आया था की हार्दिक पांड्या तो मुंबई की तरफ चल ही गए हैं और अब शुभ्मन गिल जो की युवा खिलाड़ी हैं उनको कप्तानी करने का मौका मिला है और उनकी कप्तानी में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गुजरात टाइटंस के एक प्रमुख बॉलर थे वह भी अब चोट की वजह से आईपीएल से हो गए हैं बाहर ।

Mohammed Shami : IPL 2024 से बाहर हो गए मोहम्मद शमी , बिखर गई गुजरात टाइटंस , क्या है असली वजह
source : mohammed shami instagram

बिखर चुकी है गुजरात टाइटंस :

आईपीएल 2024 में एक बार फिर हमे कुछ ऐसा देखने को मिलने वाला है जो की एकदम हटके होगा क्योंकि इस आईपीएल में गुजरात टाइटंस जैसी टीम , जो की 2 साल खेली है और दोनों साल आईपीएल के फाइनल तक पहुंची है जिसमें से पिछले साल तो चेन्नई सुपर किंग से हार गई थी पर लेकिन एक ट्रॉफी भी गुजरात टाइटंस के पास है और आईपीएल 2024 में वो कप्तान हार्दिक पांड्या जो कि 2 आईपीएल के फाइनल तक पहुंचा था गुजरात को वह 2024 के आईपीएल में नहीं रहेगा क्योंकि आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को अपनी तरफ खींच लिया । जिसकी वजह से बहुत ज्यादा हमें सोशल मीडिया में अलग-अलग चीज देखने को मिली और बता दूं कि अभी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जो कि गुजरात टाइटंस के प्रमुख बॉलर थे वह भी टकने की चोट की वजह से इस आईपीएल से बाहर हो गए हैं । 2 ऐसे प्रमुख खिलाड़ी जो कि गुजरात टाइटंस को छोड़ दिए या फिर रुल्ड आउट हो गए जिसकी वजह से गुजरात टाइटंस एकदम बिखर गई है हालांकि युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस की कप्तानी का जिम्मा सौंप दिया गया है अब देखना यह है कि क्या शुभमन गिल जिस तरीके से बल्लेबाजी करते हैं क्या कप्तानी भी उसी तरीके से कर पाएंगे या नहीं क्या गुजरात टाइटंस एक बार फिर से पहुंच पाएगी आईपीएल के फाइनल में , वरना अभी तक हमें जो सुनने में आ रहा है , वह यह है कि गुजरात टाइटंस पूरी तरीके से बिखर गई है ।

Mohammed Shami : IPL 2024 से बाहर हो गए मोहम्मद शमी , बिखर गई गुजरात टाइटंस , क्या है असली वजह
source : mohammed shami instagram

गुजरात टाइटंस: कप्तान, टीम स्क्वाड, खिलाड़ी सूची
(Gujarat Titans : Captain , Team Squad , Player List)

गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2024 के लिए स्क्वॉड:
शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, उमेश यादव, अजमतुल्लाह उमरजई, विजय शंकर, जयंत यादव, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, मानव सुथार, रॉबिन मिंज, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा, साई किशोर, राशिद खान।

Gujarat Titans squad for IPL 2024: Shubman Gill (captain), Matthew Wade, Wriddhiman Saha, Kane Williamson, David Miller, Abhinav Manohar, B Sai Sudarshan, Darshan Nalkande, Umesh Yadav, Azmatullah Omarzai, Vijay Shankar, Jayant Yadav, Shahrukh Khan, Rahul Tewatia, Manav Suthar, Robin Minz, Noor Ahmed, Joshua Little, Mohit Sharma, Spencer Johnson, Kartik Tyagi, Sushant Mishra, Sai Kishore, Rashid Khan.

Leave a Comment