Mohammed Siraj :
Mohammed Siraj : मोहम्मद सिराज जो कि भारतीय क्रिकेट के एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं ये भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज भी हैं। 13 मार्च यानी कि आज यह अपना जन्मदिन मना रहे हैं उनके इस जन्मदिन पर बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हैप्पी बर्थडे मोहम्मद सिराज और उस वीडियो में मोहम्मद सिराज अपने करियर की स्ट्रगल स्टोरी सुनते हैं कि कैसे वह रुमाली रोटी बेचते थे और आज वह भारतीय टीम के नंबर वन गेंदबाज हैं।
मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 को हैदराबाद में हुआ था और उनकी जो स्ट्रगल स्टोरी है वह बहुत ज्यादा इमोशनल है क्योंकि इन्होंने बचपन में इतना मेहनत कर लिया है, इतनी गरीबी देखी है कि इनको यह मुकाम मिलना एकदम जरूरी था। एक कैटरिंग का काम करने वाला लड़का भारतीय टीम के लिए कई मैच जीता चुका है और आगे आने वाले कई मैचों में भी इसका प्रदर्शन निखार के सामने आएगा। मोहम्मद सिराज अपनी स्ट्रगल स्टोरी सुनते हुए सबसे पहले बोलते हैं कि मैं 2020 में ही सोच लिया था कि यह मेरा आखिरी साल होगा और अगर इस साल भी मेरा कुछ नहीं होता तो मैं क्रिकेट खेलने ही छोड़ दूंगा पर लेकिन जो इंसान मेहनत करता है उसको कभी ना कभी उसका फल जरुर जरुर मिलता है और आज 4 साल बाद वह नंबर वन का खिलाड़ी बन चुका है।
मोहम्मद सिराज की स्ट्रगल स्टोरी ( siraj struggle story)
मोहम्मद सिराज ने बहुत संघर्ष करके इंडियन क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई है उनके पिता ऑटो चलाया करते थे और घर में कमाने वाले वह इकलौते इंसान थे, मोहम्मद सिराज भी उनकी मदद के लिए कैटरिंग का काम करते थे मोहम्मद सिराज आगे बताते हैं कि कैटरिंग का काम करते समय कई बार उनका हाथ भी जल जाता था रुमाली रोटी पलटने में,
ALSO READ : IPL 2024 : हार्दिक के कप्तान बनने से, रोहित शर्मा बनेंगे CSK के नए कप्तान? Ambati rayudu interview
सिराज यह भी बताते हैं कि उन्हें यकीन था कि वह एक न एक दिन क्रिकेटर जरूर बनेंगे इसलिए वह अपनी मेहनत कम नहीं होने देते थे। सिराज को उस समय ₹150 से ₹200 मिलते थे वह उसी में खुश हो जाया करते थे जिसमें से 100-150 रुपए तो वह अपने घर में देते थे बाकी के अपने पास रखा करते थे।
ALSO READ : ICC T20 World Cup 2024 : विराट कोहली होंगे t20 वर्ल्ड कप से बाहर : रिपोर्ट
सिराज ने अपनी रफ्तार का भी राज बताया कि उनकी जो गेंदबाजी करने की रफ्तार है वह भी टेनिस बॉल की वजह से ही बड़ी है बोलिंग डालते समय वह टेनिस बॉल का पहले यूज करते थे जिसकी वजह से उनकी गेंदबाजी में रफ्तार बड़ी है और उसी रफ्तार के चलते आज यह दुनिया भर के क्रिकेटरों को बोल्ड कर देते हैं। मोहम्मद सिराज बताते हैं कि जब वह छोटे थे तो दो जहां रहते थे वह पूरा ही लगा पहाड़ी इलाका था और
अब जब वह कभी भी हैदराबाद जाते हैं तो वह सबसे पहले अपने घर जाते हैं और उसके बाद वह वीडियो में बताते हैं कि मैं घर जाने के बाद सबसे पहले घर जाता था उसके बाद मेरा दूसरा काम था जरूर जाता था चाहे मैं कभी भी हैदराबाद आऊं तो मैं सबसे पहले घर जाता था उसके बाद में ईदगाह जाकर कोई और काम करता था।
मोहम्मद सिराज का इंटरनेशनल करियर (Mohammed siraj international career)
मोहम्मद सिराज कुल 27 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनको 74 विकेट मिला है, 41 Odis मुकाबला इन्होंने खेला हैं जिसमें इनको 68 सफलताएं मिली हैं, t20 मुकाबले सिर्फ इन्होंने 10 मुकाबला ही खेले हैं और उसमें इन्होंने 12 विकेट अपने नाम करी है, फर्स्ट क्लास करियर में भी इन्होंने 67 मुकाबले खेले हैं जिसमें इनको 234 विकेट मिला है। आईपीएल में भी यह आरसीबी के टीम से खेलते हैं जिसमें अगर यह आरसीबी की टीम में ना खेले तो आरसीबी की बोलिंग लाइनअप बिखर सी जाएगी आईपीएल में भी इनको कई सफलता मिली है और इस साल यानी की 2024 में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से ही मोहम्मद सिराज खेलते नजर आएंगे।