Most runs in an innings in IPL history
Most runs in an innings in IPL history : आईपीएल 2024 की 30 मुकाबले में जहां एक तरफ थी बेंगलुरु दूसरी तरफ थी हैदराबाद इस मुकाबले में हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के इतिहास का सबसे ज्यादा रन मार दी है और खुद के रिकॉर्ड को तोड़कर एक पारी में 287 रन ठोक दी है।
SRH highest team total in IPL history
Most runs in an innings in IPL history : अभी हाल ही में हैदराबाद की टीम ने ही आईपीएल किस हाईएस्ट स्कोर को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाया था जिसमें हैदराबाद में 263 के स्कोर को तोड़कर 277 रन एक पारी में करने वाली टीम की लिस्ट में टॉप पर अपना नाम लिखा था पर लेकिन जैसे ही हैदराबाद की टीम बेंगलुरु की टीम से बीड़ी तो पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने अपने ही 277 को तोड़कर 287 रन मार दिए।
टूट गया एक और रिकॉर्ड
Most runs in an innings in IPL history : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का वह रिकॉर्ड जो कि इतने सालों से कोई सी भी टीम नहीं तोड़ पा रही थी 263 रन एक पारी में उस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई सी टीम नहीं पहुंच पा रही थी पर लेकिन आईपीएल 2024 में एक बार नहीं तीन बार यह हो चुका है जब आरसीबी के 263 को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड खड़ा कर दिया गया है जिसमें हैदराबाद की टीम पहले तो 277 रन मार कर एक पारी में सबसे ज्यादा रन मारने वाली टीम बन गई थी
उसके बाद कोलकाता की टीम भी 272 रन मारकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई थी और फिर एक बार और हैदराबाद की टीम ने ही आईपीएल 2024 में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर यानी कि आईपीएल के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन मारने वाली टीम की सूची में अपना नाम पहले नंबर पर एक बार फिर से कर लिया और 287 रन मार कर एक नया रिकॉर्ड खड़ा कर दिया।
आईपीएल में एक पारी में 250 से ज्यादा रन मारने वाली टीम
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH 287)
सनराइज हैदराबाद में साल 2024 में बेंगलुरु की टीम के सामने 287 रन लगाकर आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है। हैदराबाद की टीम ने मात्र तीन विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 287 रन मार दिए हैं जिसमें हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने 41 बालों में 102 रन मारे हैं उसके बाद सभी खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट डेढ़ सौ से ज्यादा का रहा जिसकी बदौलत हैदराबाद की टीम 227 रन खड़ा कर पाई।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH 277)
सनराइजर्स हैदराबाद नहीं इसी साल 2024 में 277 रन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मारे थे जो कि आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। हैदराबाद के खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में कमाल कर दिया है एक बार नहीं दो-दो बार ढाई सौ से ज्यादा रन एक ही साल ठोक दिया है उसे मुकाबले में भी ऐसा लग रहा था कि कुछ बॉल और अच्छे से खेल लेते तो 300 पर मार ही देती हैदराबाद।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR 272)
कोलकाता नाइट राइडर्स में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ साल 2024 में ही आईपीएल के एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन मारने वाली टीम की सूची में तीसरे स्थान पर अपना नाम रखा है। कोलकाता ने दिल्ली के खिलाफ 272 रन मारकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है हालांकि कुछ रंग दूर रह गई थी कोलकाता नाइट राइडर्स वरना कोलकाता की टीम भी 287 को तोड़ सकती थी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB 263)
आरसीबी की टीम का इतने सालों से 263 रन के रिकॉर्ड को कोई सी भी टीम नहीं तोड़ पा रही थी यहां तक की 250 रन भी कोई भी टीम नहीं बन पा रही थी पर लेकिन आईपीएल 2024 में एक बार नहीं दो बार नहीं ऐसा तीन बार हुआ जब आरसीबी के 263 वाली स्कोर को तोड़ा गया इतने सालों से 263 रन सबसे ज्यादा माना जा रहा था पर लेकिन अब इसके टूट जाने के बाद आरसीबी के फैंस काफी दुखी हैं।
लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG 257)
साल 2023 में लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम ने पंजाब किंग के खिलाफ 257 रन मारे थे। सुपर जॉइट्स की टीम आईपीएल के इतिहास में एक बार ढाई सौ से ज्यादा रन अपने खाते में जोड़े हैं। उसे मुकाबला में भी सुपर जॉइंट्स कि बल्लेबाजों ने पंजाब के बॉलर्स के खिलाफ खूब रन बनाए थे।