PKL 2024 Final: पुणेरी पलटन ने हराया हरियाणा स्टीलर्स को :
प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के फाइनल में दो खतरनाक टीम खेल रही थी जहां एक तरफ थी पुणेरी पलटन तो वहीं दूसरी तरह हरियाणा स्टीलर्स भी थी यह दोनों टीम में सीजन 10 में काफी दमदार गेम अपना दिखाते हुए आई थी इस मुकाबले में पुणेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को हरा दिया और सीजन 10 का खिताब अपने नाम किया ।
कैसे बनी पुणेरी पलटन प्रो कबड्डी विनर
PKL 2024 Final : पुणेरी पलटन ने हराया हरियाणा स्टीलर्स को : पुणेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 में फाइनल में हराकर पहली बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब अपने नाम किया इस मुकाबले में पुणेरी पलटन हरियाणा स्टीलर्स को 3 पॉइंट से हारी जिसमें की पुणेरी पलटन के 28 पॉइंट से तो हरियाणा स्टीलर्स मात्र 25 पॉइंट सी बन पाई थी और इसी के साथ पुणेरी पलटन की टीम प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 का खिताब अपने नाम कर ली .
दोनों ही टीमों ने कुल 17-17 रेड पॉइंट अपने नाम किए थे तो वही सुपर रेड के मामले में पुणेरी पलटन की टीम ने 1 सुपर रेड किया था और हरियाणा स्टीलर्स एक भी नहीं कर पाई थी. शायद इसी की वजह से पुणेरी पलटन इस मुकाबले को जीत पाई थी और बात करें टैकल प्वाइंट्स की तो 5 टैकल प्वाइंट्स हरियाणा स्टीलर्स के पास थे तो 9 टैकल प्वाइंट्स पुणेरी पलटन टीम के खिलाड़ियों ने किए थे. ऑल आउट में तो यकीन मानिए कि पुणेरी पलटन टीम दो बार ऑल आउट हुई थी पर लेकिन हर के भी जीतने वाले को पुणेरी पलटन कहते हैं यह हमें देखने को मिल गया दो बार ऑल आउट होने के बाद भी पुणेरी पलटन ने सीजन 10 का खिताब अपने नाम किया और एक्स्ट्रा पॉइंट्स में भी पुणेरी पलटन की टीम को 0 प्वाइंट मिले और हरियाणा स्टीलर्स ने 3 एक्स्ट्रा पॉइंट्स अपने नाम किए थे. कुल मिलाकर के इस मुकाबले में पुणेरी पलटन के खिलाड़ियों ने बहुत शानदार खेल दिखाते हुए 3 पॉइंट से इस मुकाबले को जीता और फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम की.
टूर्नामेंट प्रेजेंटेशन
PKL 2024 Final : पुणेरी पलटन ने हराया हरियाणा स्टीलर्स को
सीजन 10 का सबसे सर्वश्रेष्ठ रेडर : आशु मलिक
सीजन 10 का सबसे सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर : मोहम्मदरेज़ा शादलुई
फाइंड मुकाबले में गेम चेंजर प्लेयर : गौरव खत्री