Site icon TrafficNews247

PM Modi Car security breach : पीएम मोदी के कार पर फेंकी चप्पल, वाराणसी वीडियो वायरल

PM Modi Car security breach : पीएम मोदी के कार पर फेंकी चप्पल, वाराणसी वीडियो वायरल

PM Modi Car security breach : पीएम मोदी के कार पर फेंकी चप्पल, वाराणसी वीडियो वायरल

PM Modi Car security breach : पीएम मोदी के कार पर फेंकी चप्पल, वाराणसी वीडियो वायरल

PM Modi Car security breach : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार पर फेंकी गई चप्पल। जी हां वाराणसी में यात्रा कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुलेट प्रूफ कार पर भरी भीड़ में से किसी ने चप्पल से किया हमला। अब इस बात का पता नहीं लग पाया है कि आखिर वह व्यक्ति पकड़ा गया है या फिर नहीं क्या यही है प्रधानमंत्री की सुरक्षा, इस पर भी उठ रहे हैं अब सवाल, सुरक्षा में हो गई है बड़ी चूक।

ALSO READ ABOUT : Yummo ice cream human finger : आइसक्रीम में निकली इंसान की उंगली, युम्मो आइसक्रीम वायरल वीडियो

PM Modi Car security breach

PM Modi Car security breach : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी का दौरा कर रहे थे जहां पर रोड शो के दौरान उनका काफिला जब लोगों की भीड़ के बीच से गुजर रहा था इस दौरान इस भीड़ में से किसी ने नरेंद्र मोदी के बुलेट प्रूफ कार पर चप्पल फेंक दी अब यह कितनी शर्मिंदगी की बात है कि जिस प्रधानमंत्री को पूरी दुनिया सलाम करती है उसी पर इस तरह का हमला वह भी सिक्योरिटी होने के बावजूद हालांकि किसने फेंका था इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है पर उसके तुरंत बाद ही सिक्योरिटी गार्ड ने कार पर चढ़कर उस चप्पल को हटा दिया।

PM Modi Car security breach : पीएम मोदी के कार पर फेंकी चप्पल, वाराणसी वीडियो वायरल

सुरक्षा में फिर हुई चूक

प्रधानमंत्री की कार में पहले भी सुरक्षा में चूक हो गई थी जब प्रधानमंत्री पंजाब का दौरा करने जा रहे थे और आज एक बार फिर वाराणसी की सड़कों पर प्रधानमंत्री के कार पर चप्पल फेंक दी गई जिसकी वजह से एक बार फिर प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी पर उठे सवाल।

ALSO READ ABOUT SSC CGL 2024 : SSC CGL 2024 : कब और कैसे होगा एसएससी सीजीएल 2024 का एग्जाम, सिलेबस, एक्जाम डेट, नोटिफिकेशन

सोशल मीडिया पर तुरंत ही हुई वीडियो वायरल

जैसे ही यह हादसा रिकॉर्ड हुआ उसके तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर डाल दिया गया जिसके कुछ समय बाद ही पूरे सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने लगी और इस वीडियो के वायरल होने के बाद सभी लोग अपना अपना बयान दे रहे हैं कोई पीएम मोदी का साथ देने को बोल रहा है तो कोई नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहा है।

Exit mobile version