PMEGP LONE : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, 2024 में लोन के लिए कैसे अप्लाई करें : क्या आप सबको पता है कि हमारे भारत में एक ऐसी स्कीम है जिसमें आपको 50 लाख का सरकार से लोन मिल सकता है वह भी 10 से 11 परसेंट के इंटरेस्ट रेट पर इसके ऊपर से आपको गवर्नमेंट की ही साइड से 35% की सब्सिडी भी मिल जाएगी हम बात कर रहे हैं (PMEGP LONE) prime minister employment generation programme यहां पर हम आपको सारी चीज बताएंगे इस लोन के बारे में और इसे आप कैसे अप्लाई कर सकते हो यह भी बताया जाएगा और आपके मन में जो भी इसको लेकर के सवाल है वह सब क्लियर हो जाएगा पीएमईजीपी लोन को लेकर पीएमईजीपी पी लोन के तहत रोजगार के लिए बिजनेस लोन मिलता है और इस बिजनेस लोन योजना हम इसलिए भी कहते हैं क्योंकि यह योजना उन लोगों के लिए है जो अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं और इसमें जो आपको लोन मिलता है इसका ब्याज बेहद ही काम होता है और आपको इस लोन को चुकाने के लिए 3 साल से 7 साल तक का समय मिलता है और साथी सरकार आपको 35% तक की सब्सिडी भी देती है
PMEGP Loan Eligibility & Apply Online : LINK
इस योजना का लाभ आप कैसे ले सकते हैं ?
1. 18 वर्ष से अधिक का कोई भी व्यक्ति इसके लिए अप्लाई कर सकता है
2. कम से कम कोई भी व्यक्ति आठवीं कक्षा तक पढ़ा होना चाहिए
3. बाकी लोगों की तरह आपकी इनकम(income) नहीं देखी जाएगी आपकी इनकम(income) कितनी भी हो
4. आपके पास एक वैलिड आधार कार्ड नंबर होना भी जरूरी है
5. इसमें वह सभी सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) जिस किसी भी योजना का लाभ ना मिलाओ वह व्यक्ति भी प्रधानमंत्री रोजगार योजना का लाभ उठा सकता है
लोन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट (Documents) चाहिए ?
1. आपकी हाल ही में खिंचवाई गई पासपोर्ट साइज फोटो
2. आपकी जो भी हाय क्वालिफिकेशन है जैसे की 10th 12th ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन का प्रूफ(proof) होना चाहिए
3. आप जो भी बिजनेस करना चाहते हैं उस बिजनेस प्रोजेक्ट (Project ) का फुल रिपोर्ट आपको सीए (CA) से बनवा लेना है
4. आप कोई भी category में आते हैं जैसे की जर्नल, एससी,एसटी,ओबीसी तो उसका सर्टिफिकेट आपके पास होना चाहिए
5. अगर आप किसी भी Rural Area सी है तो उसका सर्टिफिकेट भी होना चाहिए
PMEGP LONE : किसी भी लोन को लेने से पहले आपको अपनी eligibility कैसे चेक करें
इंडियन गवर्नमेंट का एक पोर्टल है www.jansamarth.inजहां पर जाकर के आप गवर्नमेंट की जितनी भी स्कीम है उन सभी स्कीमों को जाकर के चेक कर सकते हैंआपको बताना चाहूंगा जैसे कि अब किसी भी बिजनेस को करने जा रहे हैं और उसे बिजनेस में 25 लाख तक का खर्चा लग रहा है और उन 25 लाख में से आप अपनी तरफ से 10 लाख रुपए लगते हैं और जैसे ही आप अपनी एलिजिबिलिटी(eligibility) चेक करेंगे तो आपको स्कीम में पूरे 15 लाख रुपए मिल सकते हैं और इसमें 3.75 लाख के लिए आप सब्सिडी के लिए भी आप eligible हो सकते हैं और साथ ही पोर्टल में आपको ईएमआई (EMI) भी दिख जाएगी
स्कीम में(maximum)लोन मिल कितने तक का सकता है ?
बताना चाहूंगा अगर आप कोई (manufacturing unit) सेटअप कर रहे हो तो आपको 50 लाख तक का लोन मिल सकता है और अगर (service unit) सेटअप कर रहे हो तो आपको 20 लाख तक का लोन मिल सकता है