Site icon TrafficNews247

Pratibha Ranta : लापता लेडीज फिल्म की जया के किरदार ने करोड़ों महिलाओं को जगाया, बॉयफ्रेंड, फिल्म

who is Pratibha Ranta (प्रतिभा रांटा)

who is Pratibha Ranta (प्रतिभा रांटा)

Pratibha Ranta : लापता लेडीज फिल्म की जया के किरदार ने करोड़ों महिलाओं को जगाया, बॉयफ्रेंड, फिल्म

Pratibha Ranta : 1 मार्च 2024 को आई फिल्म लापता लेडीज जो कि अब लोगों की आंखों में बस रही है यानी की इतना ज्यादा लोग इस फिल्म को देखना चाह रहे हैं कि इस फिल्म के सभी किरदार हर किसी के गूगल की हिस्ट्री में देखा जा सकता है। प्रतिभा रांटा जिन्होंने लापता लेडीज फिल्म में जया का किरदार निभाया था इस किरदार की वजह से करोड़ों महिलाओं को एक वजह मिली, यह फिल्म करोड़ों महिलाओं से रिलेट किया जा रहा है। आखिर ऐसा क्या था इस फिल्म में और कौन है प्रतिभा रांटा।

Pratibha Ranta

कौन है प्रतिभा रांटा (Who is Pratibha Ranta)

Pratibha Ranta : 17 दिसंबर 2000 को शिमला (हिमाचल प्रदेश) में जन्मी प्रतिभा रांटा जो की बचपन से ही अभिनेत्री बनना चाहती थी और अभी फिलहाल में उनकी आई लापता लेडीज और हीरा मंडी जिसमें इन्होंने बहुत खूबसूरत किरदार निभाया है। लापता लेडीज फिल्म में काम करने से पहले प्रतिभा ने पहले कई सीरियल्स में भी काम किया है। 2020 में ज़ी टीवी के पॉपुलर शो कुर्बान हुआ में इन्होंने काम किया जिसकी वजह से लोग इनको जानना शुरू किये। 2018 में मिस मुंबई का खिताब भी प्रतिभा रांटा ने जीता था।

ALSO READ ABOUT ADITI RAO HYDARI : Who is aditi rao hydari, aditi rao hydari husband, net worth, first husband

Pratibha Ranta : लापता लेडीज फिल्म की जया के किरदार ने करोड़ों महिलाओं को जगाया

इस फिल्म में जया का किरदार निभाने वाली प्रतिभा रांटा जो की एक बहुत यंग एक्ट्रेस है जिन्होंने इस किरदार को बहुत बखूबी निभाया है एक सिंपल गांव की रहने वाली लड़की जो पढ़ना चाहती है पर उसकी फैमिली चाहती है कि वह शादी कर ले और अपने फैमिली का कहां मानकर वह शादी तो कर लेती है पर इस फिल्म मैं दिखाया गया कि वह किसी और दुल्हन से बदल जाती है

Also read about : Who is Rajat Patidar : 7 हार के बाद अपने दम पर जिताया आरसीबी को मैच, पत्नी, नेटवर्थ

और दीपक के यहां जाने के बाद वह अपने जैसे और भी महिलाओं से मिलती है जैसे कि दीपक की मां, दीपक की भाभी जो की अपने अंदर के कला को नहीं पहचान पाती, वह क्या पसंद करती हैं वह तक भूल जाती है पर जया उनके अंदर के कला को बाहर निकलती है। प्रतिभा रांटा के इसी किरदार की वजह से यह फिल्म बहुत खूबसूरत बन जाती है महिलाओं के लिए और महिलाओं को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

laapataa ladies pratibha ranta

Laapataa ladies Movie : महिलाओं के लिए क्या है मैसेज

लापता लेडीज फिल्म में महिलाओं के लिए बहुत सारे मैसेज दिए गए हैं बहुत रिलेटेड रखा गया है कि गांव की महिलाएं अपना जीवन अपने परिवार के लिए सौंप देती है अपने सपनों को मार देती है पर इस फिल्म में ऐसे किरदार हैं जो अपने सपने को पूरा करने के लिए सबसे लड़ पड़ते हैं और उनके साथ कोई दे या ना दे वह अकेले ही विश्वास रखती हैं कि वह एक दिन जरुर सफल होगी और वह सफल हो जाती हैं ऐसे ही बहुत से मैसेज महिलाओं के लिए स्टाइल में दिए गए हैं।

cast of laapataa ladies

प्रतिभा रांटा बॉयफ्रेंड (Pratibha Ranta Boyfriend)

लापता लेडीज जैसी सुपर फिल्म और हीरा मंडी जैसी धमाकेदार वेब सीरीज में काम करने वाली प्रतिभा रांटा इन दिनों काफी चर्चाओं में है और लोगों को यह भी जानना है कि क्या प्रतिभा रांटा किसी रिलेशनशिप में है या नहीं तो हम बता दे की सूत्रों के मुताबिक पता चल रहा है कि अभी तक प्रतिभा रांटा किसी भी एक्टर को डेट नहीं कर रही है। प्रतिभा रांटा का अभी कोई भी बॉयफ्रेंड नहीं है।

Who is Sanjay Leela Bhansali : हीरामंडी के लिए सबसे ज्यादा रकम किसको मिली, नेट वर्थ, मूवी, लवस्टोरी

Exit mobile version