Rajat Dalal matter solve :
Rajat Dalal matter solve : एल्विस यादव और मैक्सटर्न की लड़ाई को रजत दलाल ने करवाया सॉल्व तीनों इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कुछ 5 मिनट की वीडियो में मैटर किया सॉल्व। एलविश और मैक्सन के बीच लड़ाई को 2 से 3 दिन होने के बाद रजत दलाल को आना पड़ा उन्होंने 5 मिनट में ही मैटर को कर दिया सॉल्व और दोनों को बिठाया एक साथ।
Rajat Dalal matter close to elvish and maxtern :
इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बॉडीबिल्डर रजत दलाल ने एलविश और मैक्सटन की दोस्ती को फिर से लोगों के सामने रखा और बताया कि जो पहले की बात थी उसको भूल जाओ ना किसी को किसी से खतरा होगा और ना ही कोई किसी को पोक करेगा।
यह सब बातें रजत दलाल इंस्टाग्राम पर लाइव आकर के ऑलवेज और मैक्सटन के साथ लोगों को दिखाया कुछ 5 मिनट की वीडियो थी जिसमें करीब डेढ़ मिनट के अंदर ही पूरे मैटर को कर दिया सॉल्व और 3 दिन से चल रहे ट्विटर पर एक जंग की तरह दोनों ही एक दूसरे को उल्टा सीधा कह रहे थे
उसके बाद एक वीडियो में रजत दलाल बोलते हैं अब मैं आ गया हूं मैं करवाऊंगी इनका मैटर क्लोज और कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर लाइव आए और उन्होंने मैटर को किया क्लोज।
एल्विस यादव फिर ले आए गैंग
रजत दलाल और मैक्सटर्न की एक वीडियो आने के बाद एल्विस तैयार हो गए कि वह रजत दलाल के साथ बैठकर मैटर को सॉल्व करेंगे और इंस्टाग्राम पर एक 5 मिनट की वीडियो आई जिसमें तीनों एक साथ बैठकर मैटर को कर दिए क्लोज। रजत लाल अपने एक दोस्त के साथ मैटर को सॉल्व करवाने के लिए गए थे जबकि एल्विस यादव अपनी पूरी आर्मी लेकर वहां पहुंच गए थे जिससे यह साफ लगता है पता चलता है कि एल्विस यादव को भी रजत दलाल का डर था।
मैक्सटर्न को किसने भड़काया
एल्विस यादव और मैक्सटर्न की लड़ाई को खत्म करने के लिए रजत दलाल को बीच में आना पड़ा इंस्टाग्राम पर लाइव आकर तीनों ने ही मैटर को सॉल्व किया और उसमें मैक्सटर्न ने अपना बयान देते हुए कहा कि मुझे एल्विस को पोक करने के लिए भड़काया जा रहा था मैं खुद से यह सब काम नहीं कर रहा था मैं किसी की बातों में आ गया था जिसकी वजह से यह सब मैटर हुआ हालांकि मास्टर ने अभी तक बताया नहीं है कि उनको किसने भड़काया था
एल्विस यादव को इसके बारे में पता लग गया है पर लेकिन उन्होंने मना किया कि आप इसके बारे में किसी को ना ही बताएं तो अभी सही रहेगा इन सब बातों को हम बाद में देख लेंगे आखिर कौन हो सकता है जिसने मैक्सटन को एल्विस के विरुद्ध भड़काया होगा
ALSO WATCH : एल्विस और मैक्सटर्न के बीच आए रजत दलाल, viral video
ALSO WATCH : Elvish yadav vs Maxtern fight viral video : एलविश यादव की गुंडागर्दी, सामने आई असली वजह हैरान हो जाओगे जानके
ALSO WATCH : Arrest Elvish yadav : एल्विस यादव पर हुई FIR को पुलिस ने बदला, Maxtern की एक और नई वीडियो आई सामने
ALSO WATCH : Elvish yadav vs Maxtern : गुंडागर्दी के बाद अब एल्विश यादव की आई एक और नई वीडियो, माँ को दी थी गाली
ALSO WATCH : बादशाह ने किया एलविश यादव का सिस्टम हैंग
ALSO WATCH : Delhi police viral video