Rajat Dalal vs Thugesh :
Rajat Dalal vs Thugesh : यूट्यूबर ठगेश और इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर रजत दलाल के बीच कुछ दिनों से काफी गर्म गर्मी चल रही है रजत दलाल को तो लोग जान ही गए होंगे कि पिछले कई महीनो से उनकी किसी न किसी से लड़ाई चलती ही रहती है आखिर में जाकर के यह लड़ाई को निपटा भी लेते हैं वैसे ही एक और लफड़ा ठगेश और रजत दलाल के बीच देखा जा रहा है।
सोशल मीडिया पर चर्चित इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर रजत दलाल जुकी बॉडीबिल्डर है और इनको लोग बॉडीबिल्डिंग की वजह से नहीं सोशल मीडिया पर दंगा फसाद और लड़ाई की वजह से जानते हैं मार्च के महीने में इनकी इतनी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से लड़ाई हुई
जिससे यह पूरे महीने चर्चा में रहे और महीना खत्म होते-होते इनकी एक और लड़ाई देखी जा रही है जिसमें इस बार इंस्टाग्राम का कोई भी इनफ्लुएंसर नहीं है इस बार इन्होंने यूट्यूबर ठगेश जो की रोस्ट वीडियो बनाने के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है इनसे पंगा हो गया है।
Rajat Dalal vs Thugesh : लड़ाई की शुरुआत कैसे हुई
लड़ाई की शुरुआत तो ठगेश की रोस्ट वीडियो से ही हुई जिसमें सबसे पहले तो रजत दलाल और उनके पहले जो भी लफड़े हुए थे उसे पर वीडियो अपलोड कर देते हैं बनाकर के हालांकि रजत दलाल सॉर्ट आउट करवा के नॉर्मल वीडियो अपलोड कर रहे थे पर लेकिन उसके बाद रोस्ट कर दिया
ठगेश ने यूट्यूब की अपनी एक वीडियो में रजत दलाल को जिसमें वह बोलते हैं कि रजत दलाल हर जगह जानबूझकर घुसते हैं ताकि उन्हें इंगेजमेंट मिले और लोग उन्हें फॉलो करें रजत दलाल इसलिए भी ऐसी ऐसी वीडियो और लड़ाइयां करते हैं ताकि लोग उनसे डरे और उनका लोगों में डर बना रहे। और भी बहुत कुछ उसे वीडियो में रस दलाल के बारे में कहा गया।
Rajat Dalal vs Thugesh : रजत दलाल का रिप्लाई
ठगेश कि उस वीडियो का रिप्लाई देते हुए रजत दलाल ने कहा कि अगर तुमने मेरे ऊपर वीडियो बनाई तो तुम्हें मेरे से एक बात पूछना चाहिए था तुमने नहीं पूछा अगर तुम्हें उसे वीडियो से अच्छे पैसे मिल रहे हैं और इंगेजमेंट काफी ज्यादा आ रही है तो कोई बात नहीं तुम एक स्टोरी डालकर मेरे से सॉरी बोल दो मैं माफ कर दूंगा वरना तुम वह वीडियो डिलीट कर दो और अगर ऐसा नहीं किया तो उसके बाद तुम देखना मैं क्या करता हूं जैसे तुम्हारा रिप्लाई होगा उस हिसाब से मैं अपना काम करूंगा।
Rajat Dalal vs Thugesh : रजत दलाल के आगे हाथ जोड़ते दिखे ठगेश :
यह मामला जैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों के बीच में वायरल होने लगा उसी के बाद ठगेश ने भी रजत दलाल की वीडियो का रिप्लाई दिया और मामला बढ़ते गया इसके बाद एक वीडियो में रजत दलाल कर चला करके मुंबई जा रहे थे जिसमें उन्होंने ठगेश को टैग कर रखा था इसी वीडियो का रिप्लाई देते हुए ठगेश ने भी एक स्टोरी डाली और उन्होंने बोला अगर तुम्हें मुंबई घूमना है तो तुम किसी और के पास जा सकते हो और अगर इतनी तेज गाड़ी चलाई मुंबई में तो यहां पर डंडे भी लगते हैं।
इसके बाद राजा दलाल के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड होती है और उस पोस्ट से पुरे सोशल मीडिया की नजर फिर से रजत दलाल के ऊपर आ जाती है। पोस्ट में ठगेश और रजत दलाल दोनों ही नजर आते हैं जिसमें रजत लाल पीछे खड़े रहते हैं और उनके आगे ठगेश दोनों हाथ जोड़कर बैठे रहते हैं और कैप्शन में राजदलाल लिखते हैं कि ‘मुंबई में बहुत गर्मी बढ़ गई थी सारी गर्मी उतार दी’ अब इस पोस्ट के बाद एक बार फिर से लोगों की नजर रजत दलाल के ऊपर आ गई है कि कैसे वह एक और लफड़े में आकर उसे लफड़े को खत्म कर देते हैं।