RCB Black Story :
RCB Black Story : 17 सालों से एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है RCB की टीम WPL सीजन 2 में RCB वूमेंस की टीम ने फाइनल मुकाबले में मुंबई वूमेंस की टीम को हराकर आरसीबी के फ्रेंचाइजी के लिए 1 ट्रॉफी जीती इतने सालों से मांस की टीम आईपीएल खेलने आ रही थी पर लेकिन एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई थी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जो कि 16 IPL सीजन खेल चुकी है और एक WPL सीजन। 2024 में यह 17वा IPL सीजन खेलेगी और दूसरा WPL सीजन खेल चुकी है जिसमें RCB की वूमेंस टीम ने दूसरे ही सीजन में RCB को एक ट्रॉफी दिलवाई। RCB मेंस टीम इतने सालों से IPL खेलते आ रही थी पर लेकिन एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पा रही थी हर साल यह सोचकर उतरती थी कि इस साल तो कुछ करके दिखाना है
एक ट्रॉफी तो आरसीबी को दिलवानी है पर लेकिन 16 साल से आरसीबी की टीम एक भी ट्रॉफी नहीं जीत का रही थी 2024 में आरसीबी की वूमेंस टीम ने RCB के फैंस का सपना पूरा किया और एक ट्रॉफी आरसीबी के कैंप में लेकर आए अब देखना यह है कि क्या लड़कियों को देखकर लड़के भी आईपीएल में कुछ कर दिखाएंगे।
क्या होगा 16 साल का इंतजार खत्म?
आईपीएल 2024 में क्या आरसीबी की टीम 16 साल का इंतजार खत्म कर पाएगी या नहीं क्योंकि 16 साल से एक भी ट्रॉफी आरसीबी की टीम नहीं जीत पाई है हालांकि यह काम तो दिल्ली की टीम भी नहीं कर पाई और ना पंजाब की टीम पर लेकिन बात आ जाती है mens and womens की,
वूमेंस टीम ने दूसरे ही सीजन में आरसीबी को ट्रॉफी दिलवा कर यह प्रूफ कर दिया है कि मेहनत से नहीं दिमाग से खेलना चाहिए दिमाग से खेलते हुए आरसीबी की टीम WPL 2024 में विजेता बनी है क्या आईपीएल में यह काम फाफ डू प्लेसी की टीम कर पाएगी।
RCB के नाम IPL का यह शर्मनाक रिकॉर्ड
आईपीएल में एक पारी में सबसे कम स्कोर करने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ही है यह टीम सिर्फ 49 रन ही मार पाई थी एक इनिंग में जो कि आईपीएल के इतिहास में सबसे कम स्कोर है किसी भी टीम का, कोलकाता के खिलाफ खेलते हुए 2017 में आरसीबी की टीम ने यह स्कोर बनाया था ।
RCB के नाम IPL का यह खतरनाक रिकॉर्ड
आरसीबी के नाम ही आईपीएल में एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन मारने का रिकॉर्ड है 263 रन 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ आरसीबी की टीम ने मारे थे इस मुकाबले में क्रिस गेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 175 रन की नवत पारी खेली थी यह भी आईपीएल का एक ऐसा रिकॉर्ड है जो 16 साल से कोई नहीं तोड़ पाया।
IPL 2024 में RCB ने बदला अपना नाम
आईपीएल 2024 में आरसीबी इनबॉक्स के दौरान आरसीबी ने ऑफीशियली अलाउंस कर दिया अपना नया नाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जगह आरसीबी का नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 के लिए ऑफीशियली अलाउंस हो चुका है और आरसीबी ने इस साल के लिए नई जर्सी भी लॉन्च कर दी है।