अंबानी ने नचाया बॉलीवुड के 3 खानों को एक साथ : शाहरुख-सलमान और आमिर का डांस हुआ वायरल
अंबानी ने नचाया बॉलीवुड के 3 खानों को एक साथ : शाहरुख-सलमान और आमिर का डांस हुआ वायरल : शाहरुख-सलमान और आमिर ने RRR के सॉन्ग पर अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की प्री वेडिंग में किया डांस। यह डांस सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है। तीनों खानों ने स्टेज पर चढ़कर एक साथ इस सॉन्ग पर डांस किया।
RRR के नाटु नाटु पर डांस कर मचाया गदर :
बॉलीवुड के तीन खानों ने अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में जमकर किया परफॉर्मेंस तीनों ने ही RRR के नाटु नाटु सॉन्ग पर राम चरण के साथ मस्ती करी और फिर उनका डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है जो काम कोई फिल्म इंडस्ट्री का इंसान नहीं कर पाया वह मुकेश अंबानी ने अपने बेटे के प्री वेडिंग में ही कर दिखाया। तीनो खानों को एक साथ नचा दिया। 3 दिनों के फंक्शन में अनंत और राधिका की प्री वेडिंग के दूसरे दिन ही एक प्रोग्राम के दौरान तीनों खानों को सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान को एक साथ जबरदस्त डांस करते देखा गया।
जामनगर में चल रही अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की प्री वेडिंग फंक्शन के दौरान देश-विदेश से काफी लोग इस कार्यक्रम में बुलाए गए थे जिनमें बड़े-बड़े नाम सेलिब्रिटीज और बिजनेसमैन भी शामिल थे इसमें फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स और भारत के मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडानी जैसी लोग थे बॉलीवुड के सभी सेलिब्रिटीज भी इसमें बुलाए गए थे और कुछ फेमस क्रिकेटर्स भी इस फंक्शन में शामिल थे जिनमें भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा, क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर जैसे लोग भी शामिल थे।
शाहरुख, सलमान और आमिर के डांस का वायरल वीडियो :
अनंत अंबानी की प्री वेडिंग के दौरान दूसरे दिन फंक्शन में बॉलीवुड के तीन खान यानी सलमान खान शाहरुख खान और आमिर खान नाटु नाटु सॉन्ग पर डांस करते दिखे तीनों ने मजाक के अंदाज में लोगों का मनोरंजन भी किया जो कि अंबानी चाहते थे की तीनों खानों को एक साथ नचवा कर लोगों का मनोरंजन करवाया जाए और इन्हीं सब को देखते हुए सोशल मीडिया पर तीनों खानों पर काफी ज्यादा मीम्स शेयर होने लगी कई लोग बोलने लगे इन तीनों खान को तो बैक डांसर होना चाहिए था यह फ्रंट डांसर कब से बन गए, कइयों ने बोला बॉलीवुड अंबानी के नीचे ही रहेगा और इसी तरीके के और भी बहुत सारे मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
ALSO READ :
Jamnagar mein ho rahi hai hajar karod ki shaadi, अनंत अंबानी बनेंगे दूल्हा
Rohit Sharma with family, पहुंची अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में
Shraddha Kapoor new boyfriend : श्रद्धा कपूर दिखी अपने नए बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ