Sivakarthikeyan upcoming movie Amaran teaser release 2024 :
तमिल फिल्म अभिनेता सिवकार्त्तिकेयन की आने वाली फिल्म जिसका पहले sk21 नाम पर रखा गया था जिसे राजकुमार पेरियसामी निर्देशक कर रहे है उसका नाम बदलकर अब अमरन (Amaran) रख दिया है । जिसका टीजर सिवकार्त्तिकेयन के जन्मदिन से 1 दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया है । इस फिल्म में सिवकार्त्तिकेयन के साथ अभिनेत्री साई पल्लवी मुख्य भूमिका करती नजर आएंगी । यह फिल्म भारतीय सैनिकों की देशभक्ति पर आधारित है । इस फिल्म के अभिनेता सिवकार्त्तिकेयन मेजर मुकुंद वरदराजन की भूमिका निभाते नजर आएंगे । यह फिल्म जिसके ऊपर आधारित है जिनका नाम मेजर मुकुंद वरदराजन है जो कि भारतीय सेना के एक बहादुर अधिकारी थे । फिल्म के टीज़र के बारे में बताते हुए सिवकार्त्तिकेयन ने लिखा : कि मुझे गर्व महसूस हो रहा है मेजर मुकुंद वरदराजन का किरदार निभाते हुए और आप सभी से निवेदन है कि इस फिल्म को आप सिनेमाघर में जाकर के अपने परिवार के साथ जरूर देखें ।
सिवकार्त्तिकेयन की फिल्म अमरन (Amaran) के पहले लुक के पोस्टर के साथ एक ⅕ मिनट का टीजर भी जारी किया गया है । इस टीजर में शहीद मेजरमुकुंदवरदराजन और भारतीय सैनिको की वीरता को दर्शाया गया है । बताया जा रहा है कि यह फिल्म 2024 में ही रिलीज होगी । अमरन (Amaran) फिल्म का निर्माण कमल हसन द्वारा किया जा रहा है जो कि उनकी कंपनी राजकमल फिल्म इंटरनेशनल और सोनी पिक्चर इंटरनेशनल प्रोडक्शन के सहयोग से निवेश किया जा रहा है ।
कौन थे शहीद मेजर मुकुंद वरदराजन ?
मेजर मुकुंद वरदराजन का जन्म 1983 में हुआ था वह भारतीय सेना के एक बहादुर अधिकारी थे । मेजर मुकुंद वरदराजन ने 25 अप्रैल 2014 जम्मू कश्मीर के सोपियां के काजीपथरी गांव में तीन आतंकवादियों से अकेले ही लड़े थे । शहीद मेजर मुकुंद वरदराजन को उनके शौर्य और समर्पण के लिए अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था ।