Site icon TrafficNews247

Sunil Chhetri Retirement : फुटबॉल लेजेंड सुनील छेत्री ने अचानक किया रिटायरमेंट का ऐलान, इस डेट को खेलेंगे आखिरी मैच, viral video

Happy retirement legend Sunil Chhetri

Happy retirement legend Sunil Chhetri

Sunil Chhetri Retirement : फुटबॉल लेजेंड सुनील छेत्री ने अचानक किया रिटायरमेंट का ऐलान, इस डेट को खेलेंगे आखिरी मैच, viral video

Sunil Chhetri Retirement : भारत के महानतम कप्तान फुटबॉलर सुनील छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की जानकारी दे दी। सुनील छेत्री ने मंगलवार की सुबह अपने फैंस को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर यह जानकारी दी कि उनका आखिरी मुकाबला कुवैत के खिलाफ 6 जून को होगा।

Sunil Chhetri Retirement

Sunil Chhetri Retirement

Sunil Chhetri Retirement : फुटबॉलर सुनील छेत्री ने करीब 20 सालों से इंडियन फुटबॉल को अपना योगदान दिया है और 16 जून 2005 को अपना पहला मुकाबला खेलने के बाद 6 जून 2024 को अपना आखिरी मुकाबला खेलने जा रहे हैं। जी हां दोस्तों सुनील छेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर जो कि करीब 10 मिनट की वीडियो थी उस वीडियो में सुनील छेत्री ने अपने रिटायरमेंट का अलाउंस किया।

ALSO READ ABOUT MS DHONI RETIREMENT : Ms dhoni retirement? : क्या एमएस धोनी का होगा यह आखिरी आईपीएल, चेन्नई में खेलेंगे आखिरी मैच

सुनील छेत्री कुवैत के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे और उस 10 मिनट की वीडियो में सुनील छेत्री ने बताया कि जब वह अपना पहला मुकाबला खेलने जा रहे थे तो वह कितने खुश थे सुनील छेत्री ने यह भी बताया कि उनके जो पहले कोच थे उन्होंने जब सुनील को कहा कि तुम अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हो तो उसके बाद सुनील छेत्री ने अपनी जर्सी पर परफ्यूम लगाया क्यों लगाया यह उन्हें भी मालूम नहीं था पर लेकिन वह बहुत ज्यादा खुश थे।

गोल करने के मामले में टॉप 5 में आते हैं 

इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में सुनील छेत्री का नाम टॉप 5 में आता है इसे आगे फुटबॉल के गोट क्रिस्टियानो रोनाल्डो लियोनेल मेसी और ईरान की एक खिलाड़ी का नाम होता है के बाद सुनील छेत्री चौथे नंबर पर आते हैं सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में।

Sunil Chhetri retirement news

इंटरनेशनल फुटबॉल में गोल करने वाले टॉप 5 खिलाड़ी 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो : 128 गोल

अली देई : 108 गोल

लियोनेल मेसी : 106 गोल

सुनील छेत्री : 94 गोल

मुख्तार देहारी : 89 गोल

150 मैचों में 94 गोल

Sunil Chhetri : सुनील छेत्री ने भारत के लिए 150 फुटबॉल मैच खेले हैं उन्होंने अपना आखिरी फुटबॉल मैच पाकिस्तान के खिलाफ मार्च में खेला था जिसमें उन्होंने गोल भी किया था हालांकि उस मुकाबले को भारतीय टीम 1-2 से हार गई थी

सुनील छेत्री अब अपना आखिरी मुकाबला 6 जून को कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप का क्वालिफिकेशन मुकाबला जो होगा उस मुकाबले को खेलने के बाद हमेशा हमेशा के लिए फुटबॉल से अलविदा कह देंगे सुनील छेत्री।

ALSO READ ABOUT IPL NEWS 2024 : Srh vs lsg : सबसे कम बॉल में इतना बड़ा रन चेज किया ओपनिंग जोड़ी ने, ट्रेविस-अभिषेक ने रचा इतिहास, Travis Head, Abhishek Sharma

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ Happy retirement legend 

Happy retirement legend : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सुनील छेत्री के रिटायरमेंट की खबर बहुत ज्यादा तेजी से फैलने लगी और धीरे-धीरे सुनील छेत्री के रिटायरमेंट वाली खबर ट्रेन करने लगी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर happy retirement legend ट्रेड करने लगा।

विराट कोहली ने रिटायरमेंट पर क्या कहा

Virat Kohli comment on Sunil Chhetri retirement news

Happy retirement legend : (Sunil Chhetri)सुनील छेत्री ने सोशल मीडिया पर एक 10 मिनट की वीडियो शेयर कर ने रिटायरमेंट की ख़बर जैसी ही दी उसके बाद सभी लोग हैरान हो गए थे पर लेकिन विराट कोहली जो कि भारतीय क्रिकेट के किंग माने जाते हैं जो सुनील क्षेत्र के बहुत अच्छे मित्र भी हैं उन्होंने सुनील छेत्री के वीडियो पर कमेंट किया ‘My brother ❤️PROUD’

ALSO READ ABOUT HARSH LIKHIRI : Who is Harsh likhari : 17 साल के इस रैपर ने विदेशों में किया है नाम रोशन, rap songs, girlfriend, net worth

Exit mobile version