Top 5 richest person in India : भारत के पांच सबसे अमीर व्यक्ति 2024 में

Top 5 richest person in India

Top 5 richest person in India : 2024 में पांच ऐसे लोग जो की अमीरों की लिस्ट में टॉप पर आते हैं भारत में ऐसे उद्योगपति जिनकी वजह से देश को अलग-अलग चीजों में सहायता मिलती रहती है फंडिंग के तौर पर तो आज हम उसी के बारे में बताने वाले हैं कि कौन वह पांच व्यक्ति हैं जो की भारत में सबसे अमीर कहलाते हैं जिसमें पहले नंबर पर तो रिलायंस इंडस्ट्री के मलिक मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं वही दुनिया में इनका स्थान टॉप टेन के अंदर आता है।

Salman Khan upcoming movies : सलमान खान की आने वाली बेहतरीन फिल्में

Top 5 richest person in India

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)

धीरूभाई अंबानी के बेटे मुकेश अंबानी जो कि आज भारत के और एशिया के सबसे अमीर इंसान है इनकी कुल संपत्ति मार्च 2024 तक $113.7 बिलियन की है मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष भी हैं और दुनिया में 11वीं नंबर पर इनका स्थान आता है सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में।

मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को यमन में हुआ और यह भारतीय व्यवसायए हैं। मुकेश अंबानी का पूरा नाम मुकेश धीरूभाई अंबानी है इनका जो घर है वह दुनिया का सबसे महंगा घर भी कहलाता है। इसी को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके पास कितना पैसा होगा।

Top 5 richest person in India : भारत के पांच सबसे अमीर व्यक्ति 2024 में
mukesh ambani & gautam adani

गौतम अडानी (Gautam Adani)

अदानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति में आते हैं अप्रैल 2024 तक और गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद के गुजरात में हुआ गौतम अडानी और माता का नाम शांताबें अदानी और उनकी कुल सात भाई बहन है गौतम अडानी की कुल संपत्ति 8160 करोड़ यूएसडी है मार्च 2024 और दुनिया में यह 12 नंबर पर अमीरों की लिस्ट में आते हैं भारत में इनका नाम दूसरे नंबर पर शुमार है

शिव नाडर (Shiv Nadar)

शिव नाडर का जन्म 14 जुलाई 1945 को तमिलनाडु के छोटे से गांव में हुआ था। शिव नाडर एचसीएल टेक्नोलॉजी के मालिक है इनकी कुल नेटवर्थ 36.7 बिलियन डॉलर है। शिव नाडर ने अपनी कुछ दोस्तों के साथ 1976 में HCL कंपनी की स्थापना की जिसका अर्थ है हिंदुस्तान कंप्यूटर्स लिमिटेड इसकी शुरुआत एक गैराज से हुई फिर धीरे-धीरे कल बढ़ता गया और

आज शिव नाडर भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और दुनिया में 42 नंबर पर उनका नाम आता है शुरुआत में इनको काफी दिक्कतें हुई कई दिक्कतो का इन्होंने सामना किया पर धीरे-धीरे शिव नाडर अपने मेहनत पर विश्वास करते गए और आज भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।

सावित्री जिंदल (Savitri Jindal)
Top 5 richest person in India : भारत के पांच सबसे अमीर व्यक्ति 2024 में
Top 5 richest person in India

भारत की सबसे अमीर महिला की लिस्ट में नंबर वन पर उनका नाम आता है और अमीर लोगों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पूरे भारत में सावित्री जिंदल का नाम आता है। JSW ग्रुप की मालकिन जिनकी कुल नेटवर्थ 31.5 बिलियन डॉलर है। सावित्री जिंदल एक सादा साड़ी पहनने वाली महिला है यह अपने पैसों का बिल्कुल भी घमंड नहीं करती पर हमेशा सादगी से जिंदगी गुजराती है सावित्री जिंदल 73 वर्षीय एक भारतीय महिला है जिनका 20 मार्च 1950 को हुआ था।

ALSO READ : Akshay Kumar Tiger Shroff funny video : बड़े मियां ने दिया छोटे मियां को धोखा, वीडियो वायरल

दिलीप सांघवी (Dilip Shanghvi)
Top 5 richest person in India : भारत के पांच सबसे अमीर व्यक्ति 2024 में
दिलीप सांघवी (Dilip Shanghvi)

दिलीप सांगवी जो की एक भारतीय अरबपति है इनका जन्म 1 अक्टूबर 1955 को हुआ और आज के समय में की भारत के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में आते हैं और इनका जो बिजनेस है उसे सुन फार्मा का है यानी की सन फार्मा के यह संस्थापक है और इन्होंने फार्मा इंडस्ट्री को एक अच्छी प्रगति तक पहुंचा और इसी के साथ उनकी कुल संपत्ति के बारे में बताया जा रहा है कि 17.8 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है।

ALSO  READ : Prithvi shaw new house : पृथ्वी शॉ ने खरीदा 20 करोड़ का नया घर, लग्जरी कार, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड

Leave a Comment