TV actor Rituraj Singh dies of cardiac arrest at 59 shocking , ऋतुराज सिंह का हुआ निधन

ऋतुराज सिंह का हुआ निधन, TV actor Rituraj Singh dies of cardiac arrest at 59 :

जाने माने मशहूर टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) का निधन हो गया जिन्होंने अपनी एक्टिंग की प्रतिभा से कई टीवी सीरियल्स और कई फिल्मों में भी काम किया और साथी वह कई वेब सीरीज में भी नजर आए और आखरी बार उन्हें अनुपम सीरियल में देखा गया था बताया जा रहा है कि ऋतुराज सिंह का निधन सोमवार मंगलवार की रात को हुआ जिसमें उन्हें दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई और यह भी बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से 59 साल की उम्र में ही ऋतुराज सिंह ने दुनिया को अलविदा कह दिया कार्डियक अरेस्ट एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है जिसमें हृदय काम करना बंद कर देता है और व्यक्ति को तुरंत ही सीपीआर की जरूरत पड़ती है अगर उसे समय पर सीपीआर(CPR) ना दिया गया तो व्यक्ति की तुरंत ही मृत्यु हो सकती है

ऋतुराज सिंह का हुआ निधन, TV actor Rituraj Singh dies of cardiac arrest at 59
source : social media

कार्डियक अरेस्ट के कुछ लक्षण :

कार्डियक अरेस्ट राम की बीमारी जो कि किसी भी व्यक्ति को अचानक ही होती है जिसमें व्यक्ति का हृदय काम करना बिल्कुल बंद कर देता है और सांस लेने में बहुत ज्यादा तकलीफ होती है और दिल की दूसरी बीमारी से अलग बीमारी होती है इस बीमारी में उसे ज्यादा नुकसान होता है जिसे पहले से ही दिल की कोई बीमारी हो

कार्डियक अरेस्ट आने पर कैसे बचे :

अगर किसी भी व्यक्ति को कार्डियक अरेस्ट होता है तो उसे व्यक्ति को तुरंत ही सीपीआर(CPR) की मदद से दिल की धड़कन पूरी तरह से रोकने से पहले ही उसे बचाया जा सकता है जिससे कि दिल की धड़कन चलने में मदद मिलती है और उसे व्यक्ति को समय रहते बचाए भी जा सकता है

ऋतुराज सिंह का हुआ निधन, TV actor Rituraj Singh dies of cardiac arrest at 59
source : social media
Top 6 most loved shows of Rituraj Singh (Actor),ऋतुराज सिंह के 6 सबसे ज्यादा चर्चित टीवी शो

•अनुपमा:ऋतुराज सिंह को आखिरी बार अनुपमा सीरियल में देखा गया था वह अनुपमा के बॉस का रोल निभा रहे थे

•यह रिश्ता क्या कहलाता है:ऋतुराज सिंह (rituraj singh) यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में पुरूषोत्तम अजमेरा का रोल निभाए थे

•हिटलर दीदी:इनको हिटलर दीदी जैसे धाकड़ सीरियल में भी काम करते हुए देखा था

•सीआईडी  (CID):सीआईडी के कई एपिसोड में भी ऋतुराज को देखा गया था

•दिया और बाती हम:दिया और बाती हम में महेंद्र सिंह का रोल निभाए थे ऋतुराज सिंह

•आहट (Aahat) :आहट जैसे डरावने सीरियल में भी काम करे थे ऋतुराज सिंह (rituraj singh)

 

Leave a Comment