Uday Saharan : रोहित नहीं उदय सहारन लेंगे ऑस्ट्रेलिया से बदला , कौन है उदय सहारन

Uday Saharan : रोहित नहीं उदय सहारन लेंगे ऑस्ट्रेलिया से बदला , कौन है उदय सहारन; 

Uday Saharan : रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम साल 2023 में 2 बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी थी । जिसका बदला लेने के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में एक बार फिर भारत का सामना आस्ट्रेलिया से होने जा रहा है । जिसमें भारत की कप्तानी कर रहे हैं उदय सहारन

source; icc

उदय सहारान के पास एक शानदार मौका है ऑस्ट्रेलिया को हराकर , उनका घमंड तोड़ देने का और अंदर-19 वर्ल्ड कप छठी बार जीतने का रिकॉर्ड भी भारत के पास हो जाएगा अगर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल में हरा दिया तो ।एक बार फिर भारतीय फैंस की उम्मीद जा चुकी है । एक बार फिर हमारे सामने वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम से जीतने की चुनौती है

कौन है उदय सहारन(Who is Uday Saharan)

उदय सहारन, जन्म 8 सितंबर 2004 को राजस्थान के गंगानगर में हुए, अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। उन्होंने 12 साल की आयु में क्रिकेट को गंभीरता से लेना शुरू किया और अपने शौक को पूरा करने के लिए पंजाब जाए। पिछले पांच वर्षों में, उन्होंने पंजाब के लिए अंडर-14, अंडर-16, और अंडर-19 में खेला है। चैलेंजर्स ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद, उन्हें अंडर-19 टीम के कप्तान बनाया गया। उदय ने भारत बी टीम का भी कप्तानी की है। उन्होंने घरेलू स्तर पर मेहनत करते हुए अंडर-19 विश्व कप में कप्तानी का मौका हासिल किया है।

source; google image

ICC Under 19 World Cup teams winner list

Year Winner Runners-up Host 
1988 Australia Pakistan Australia
1998 England New Zealand South Africa
2000 India Sri Lanka Sri Lanka
2002 Australia South Africa New Zealand
2004 Pakistan West Indies Bangladesh
2006 Pakistan India Sri Lanka
2008 India South Africa Malaysia
2010 Australia Pakistan New Zealand
2012 India Australia Australia
2014 South Africa Pakistan UAE
2016 West Indies India Bangladesh
2018 India Australia New Zealand
2020 Bangladesh India South Africa
2022 India England West Indies

Leave a Comment