Vedant Agrawal viral video in social media : Pune Porsche Car Accident, एक और नई वीडियो हुई वायरल

Vedant Agrawal viral video in social media : Pune Porsche Car Accident, एक और नई वीडियो हुई वायरल

Vedant Agrawal viral video : पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट, यह न्यूज़ बहुत दिनों से सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। मामला यह था कि 17 साल के लड़के ने पुणे की सड़कों पर दो लोगों को पोर्श कार से उड़ा दिया और जब उस लड़के को जेल ले जाया गया तो पुणे पुलिस ने उसे निबंध लिखने को कहा कार एक्सीडेंट पर 300 शब्दों का, निबंध लिखने के बाद उसे जमानत भी मिल गई और इसके बाद यह न्यूज़ पूरे भारत में तेजी से फैल गई कि आखिर यह कैसा कानून है।

Vedant Agrawal viral video in social media : Pune Porsche Car Accident, एक और नई वीडियो हुई वायरल
Vedant Agrawal viral video in social media : Pune Porsche Car Accident, एक और नई वीडियो हुई वायरल

Vedant Agrawal viral video

Vedant Agrawal viral video : दरअसल पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट (Pune Porsche car accident) पर एक और वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक लड़का रैप सोंग गाता दिखाई दे रहा है जिसमें वह कहता है

“करके बैठा मैं नशे अपनी पोर्श में, सामने आया कपल मेरे अब वो हैं नीचे, सुनने में बहुत घिसा-पिटा लग रहा है, सॉरी गाड़ी चढ़ गई आप पे। 17 की उमर पैसे खूब मेरे बाप पे, 1 दिन में मिल गई मुझे बैल, फिर से दिखाऊंगा सड़क पे खेल…”

ALSO READ ABOUT : Kanhaiya Kumar : दिल्ली में प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार पर एक युवक ने जड़ा थप्पड़, किस पार्टी के हैं कन्हैया कुमार

कुछ इसी प्रकार की लाइन वह गाता दिखाई दे रहा है अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर्स इस लड़के को वेदांत अग्रवाल समझ रहे हैं वह वेदांत अग्रवाल जिसने दो लोगों को कार से उड़ा दिया था हालांकि पुलिस ने जांच की और जांच करने के बाद इस वीडियो को फर्जी वीडियो बता दिया दरअसल यह जो लड़का सॉन्ग गाते हुए दिखाई दे रहा था यह वेदांत अग्रवाल नहीं था।

आखिर कौन था वह लड़का वायरल वीडियो में

सोशल मीडिया पर वेदांत अग्रवाल की कार एक्सीडेंट वाली न्यूज़ काफी ज्यादा तेजी से वायरल हो रही है और इसी के बीच एक नई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी जिसमें एक लड़का गाना गाते हुए दिखाई दे रहा है जिसमें वह वही लाइन गाता है जो कि इस केस से जुड़ी हुई है।

हालांकि इस वीडियो में जो लड़का है वह वेदांत अग्रवाल नहीं है इस लड़के का नाम आर्यन करके कुछ है जो की एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर है। इंस्टाग्राम पर इसकी आईडी Cringistaan2 करके है जिसकी शक्ल शायद वेदांत अग्रवाल से मिलती-जुलती है इसलिए यूजर्स इसे वेदांत अग्रवाल समझ रहे हैं।

ALSO READ ABOUT MS DHONI RETIREMENT NEWS IN HINDI : Ms dhoni retirement? : क्या एमएस धोनी का होगा यह आखिरी आईपीएल, चेन्नई में खेलेंगे आखिरी मैच

राहुल गांधी ने भी इस विषय में क्या कहा (Pune Porsche Car Accident)

Pune Porsche Car Accident : यह वेदांत अग्रवाल वाली न्यूज़ इतनी ज्यादा तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रही है इसके बाद राहुल गांधी जो कि कांग्रेस नेता है उन्होंने भी इस विषय में एक वीडियो पुणे कार एक्सीडेंट वाली न्यूज़ के बारे में कहा। राहुल गांधी के अलावा और भी कई नेता लोग जो कि कांग्रेस के हैं कई भाजपा के नेता और भी कई लोगों ने इस विषय में अपनी राय रखी।

Rahul gandhi on pune porsche accident
Rahul gandhi on pune porsche accident

करीब 48000 की पी थी शराब

इस केस में बताया जा रहा है कि आरोपी लड़का जो की मात्रा 17 वर्षीय है उसने करीब 48000 की शराब पी थी जिसके बाद उसने दो लोगों को पोर्श कार से ठोक दिया था। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने यह जानकारी दी थी कि वह रात करीब 10:40 पर cosie पब पहुंच वहां पर उसने 48000 की शराब पी जब पब वालों ने उसे शराब देने से मना कर दिया तो वह 12:00 बजे करीब वहां से चला गया।

किन दो लोगों को कार से उड़ाया था

इस केस में आरोपी ने रात करीब ढाई तीन बजे करीब पोर्श कार से अनीस अवधिया (24 साल) और अश्विनी कोस्टा (24 साल) इन दो लोगों को उड़ा दिया था। यह दोनों आईटी इंजीनियर थे और दोस्त के यहां से पार्टी करके घर लौट रहे थे अश्विनी जो की अनीश के पीछे बाइक पर बैठी हुई थी और तभी तेज रफ्तार में एक पोर्श कार ने उन्हें उड़ा दिया।

New twist in Porsche crash: Pune teen, father claim family driver was behind the wheel
अनीस अवधिया (24 साल) और अश्विनी कोस्टा (24 साल)

Leave a Comment