Site icon TrafficNews247

Who is Angkrish Raghuvanshi : कौन है केकेआर का युवा खिलाड़ी जिसने डेब्यू मैच में ही जड़ दिया अर्धशतक

KKR vs DC IPL 2024 : केकेआर ने बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर

KKR vs DC IPL 2024

Who is Angkrish Raghuvanshi

Who is Angkrish Raghuvanshi : KKR vs DC के बीच आईपीएल 2024 का सोलवा मुकाबला चल रहा था जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और ओपनिंग करने के लिए फिल सॉल्ट के साथ सुनील नारायण दिखाई दिए जो की एक स्पिनर है और सॉल्ट के जल्दी आउट हो जाने के बाद KKR के युवा खिलाड़ी अपना डेब्यू मैच खेलने के लिए मैदान पर आए जो अंगकृष रघुवंशी के नाम से जाने जाते हैं।

अंरिश रघुवंशी मैदान पर इतनी खतरनाक बल्लेबाजी करके गए जो कि दिल्ली कैपिटल्स को काफी सालों तक याद रहेगा लिए हम देखते हैं कि किस तरह डेब्यू मैच में ही इन्होंने कमाल किया और कौन है अंगकृष रघुवंशी।

Angkrish Raghuvanshi

KKR vs DC IPL 2024 : कोलकाता और दिल्ली के बीच चल रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में डेब्यू कर रहे कोलकाता के युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी जिन्होंने मैदान पर आते ही खतरनाक बल्लेबाजी कर कोलकाता को एक खतरनाक स्कोर तक पहुंचा।

अंगकृष रघुवंशी ने 27 बॉल का सामना किया जिसमें उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाएं जिसमें 3 खतरनाक छक्के और 5 चौके शामिल थे। अपना पहले ही मुकाबला खेल रहे थे ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था क्योंकि अंगकृष रघुवंशी इतने मेच्योर तरीके से बल्लेबाजी कर रहे थे फार्म में चल रहे दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की कुटाई भी उन्होंने बहुत अच्छी तरीके से करी।

कौन है अंगकृष रघुवंशी (Who is Angkrish Raghuvanshi)

Who is Angkrish Raghuvanshi : अंगकृष  रघुवंशी का जन्म दिल्ली में हुआ था मात्र 18 साल की उम्र में यह कर के लिए प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना लिए हैं आईपीएल 2024 में और पहले ही मुकाबले में इन्होंने अर्धशतक भी लगा दिया है 5 जून 2005 को इनका जन्म हुआ था और यह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं गेंदबाजी भी यह कर लेते हैं पर लेकिन बल्लेबाजी में इनका योगदान बहुत खतरनाक है अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की कुटाई करने में की देरी नहीं लगते।

रघुवंशी के पिता का नाम अवनीश रघुवंशी है और उनकी माता का नाम मल्लिका रघुवंशी है उनकी जर्सी का नंबर भी 18 है और 18 साल की उम्र में यह आईपीएल में डेब्यू भी कर चुके हैं। अंगकृष रघुवंशी गर्लफ्रेंड : अंगकृष रघुवंशी की 1 भी गर्लफ्रेंड नहीं है

20 लाख में KKR में आए थे

Angkrish Raghuvanshi , Shahrukh Khan

आईपीएल 2024 के एक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रघुवंशी पर अपनी नजरी डाली थी और 20 लख रुपए में रघुवंशी को कर के लिए सिलेक्ट किया था की कब में आईपीएल के शुरुआती कुछ मुकाबले में रघुवंशी को मौका नहीं दिया पर लेकिन जैसे ही रघुवंशी को मौका मिला उन्होंने खतरनाक बल्लेबाजी करी और उनकी बल्लेबाजी की बदौलत कर की टीम एक खतरनाक स्कोर तक पहुंच गई थी।

केकेआर ने बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है जहां पर आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर इसी साल सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया था 277 रन। पर लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स आखिरी ओवर में उतना कमल नहीं दिखा पाई जिसकी बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की सबसे बड़ी स्कोर को नहीं तोड़ सारी और 272 पर ही रुक गई यानी कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के करियर का दूसरा सबसे हाईएस्ट रन स्कोर बना दिया है 272 रन।

IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद ने मारा IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, SRH highest team total in IPL history

कोलकाता नाइट राइडर्स के इस 272 रन में सबसे ज्यादा योगदान स्पिनर सुनील नारायण ने दिया जिन्होंने अपने आईपीएल का सबसे हाईएस्ट रन तो बनाया ही और कोलकाता नाइट राइडर्स को 272 रन तक भी पहुंचा और कोलकाता नाइट राइडर्स के सभी खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए बहुत खतरनाक छक्के मारे दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के खिलाफ।

272 रन के इस विशाल स्कोर में कोलकाता नाइट एड्रेस में कुल 18 छक्के मारे जिसमें सुनील नारायण ने 85 रन रघुवंशी ने 54 रन रसाल ने 41 रन 18 रन रिंकू सिंह ने 26 रन और साल्ट ने 18 रन बनाया।

ALSO READ : Akash Madhwal Biography : फौजी के बेटे ने किया मुंबई इंडियंस के लिए कमाल, आकाश मधवाल गर्लफ्रेंड

Exit mobile version