Who is Ashutosh Sharma : IPL 2024, मिल गया भारत को फ्यूचर का फिनिशर

Who is Ashutosh Sharma

Who is Ashutosh Sharma : आशुतोष शर्मा जो कि पंजाब किंग्स की तरफ से आईपीएल 2024 में खेलते हैं और उनकी बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2024 में ऐसी बल्लेबाजी करी है जिसको लेकर सभी फैंस सिर्फ आशुतोष का ही नाम ले रहे हैं।

 

 

आशुतोष शर्मा की खतरनाक बल्लेबाजी

Who is Ashutosh Sharma : मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी आशुतोष शर्मा जिन्होंने मुंबई इंडियंस को जीते हुए मुकाबले में अंत ओवर तक तड़पाया और आखिर में जाकर के मुंबई इस मुकाबले को जीत गई पर लेकिन 28 बॉल खेलकर 61 रन आशुतोष शर्मा ने बनाए जिसमें 7 छक्के और चार चौके शामिल थे इस बल्लेबाजी की वजह से पंजाब किंग्स आखिरी ओवर तक मुंबई इंडियंस का सामना कर पाई आखिरी ओवर में जाकर मुंबई 9 रनों से जीत गई इस मुकाबले को पढ़ने के आशुतोष शर्मा इस परफॉर्मेंस के बाद सुर्खियों में छा गए।

ALSO  READ : Prithvi shaw new house : पृथ्वी शॉ ने खरीदा 20 करोड़ का नया घर, लग्जरी कार, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड

कौन है आशुतोष शर्मा (who is Ashutosh Sharma)

Who is Ashutosh Sharma : आशुतोष शर्मा का जन्म मध्य प्रदेश के छोटे से गांव रतलाम में हुआ और उनकी परवरिश ठीक-ठाक हुई जिसके बाद यह धीरे-धीरे अपनी पढ़ाई पूरी करके अपना सारा ध्यान क्रिकेट की तरफ लगाने लगे। सिलेक्टर्स की नजर इन पर साल 2023 में पड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान जब इन्होंने युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा था।

आशुतोष शर्मा ने युवराज के 12 बॉल में हाफ सेंचुरी लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ फास्टेस्ट हाफ सेंचुरी किसी भी भारतीय द्वारा जो की 11 बॉल में है, हालांकि युवराज सिंह ने t20 इंटरनेशनल मैच में लगाया था और वही आशुतोष शर्मा ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में 11 बॉल में हाफ सेंचुरी लगाई थी।

Who is Ashutosh Sharma : IPL 2024, मिल गया भारत को फ्यूचर का फिनिशर
Ashutosh Sharma

कौन है आशुतोष शर्मा की गर्लफ्रेंड (Ashutosh Sharma girlfriend)

खबरों के मुताबिक आशुतोष शर्मा अभी धीरे-धीरे चर्चाओं में बांटी जा रहे हैं अभी फिलहाल आशुतोष शर्मा की कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं है यानी कि अभी तक इस बात का पता नहीं चला है उनकी कोई गर्लफ्रेंड है या नहीं।

PBKS vs GT : आशुतोष शर्मा की मैच जीताऊ पारी

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की इस मुकाबले में पहले गुजरात टाइटंस बल्लेबाजी करते हुए 200 का टारगेट पंजाब किंग्स को दे दी थी उसके बाद जब पंजाब किंग्स बल्लेबाजी करने आई तो धीरे-धीरे अच्छी बल्लेबाजी करने लगी थी और अंत में आते-आते जैसे ही आशुतोष शर्मा की बैटिंग आई तो पंजाब किंग्स को जीतने के लिए 27 बॉल में 50 रनों की जरूरत थी।

इसके बाद आशुतोष शर्मा ने एक ही ओवर में तीन छक्के लगाकर मैच को पूरा पलट दिया और पंजाब किंग इस मुकाबले को एक बाल रहते जीत गई। जिसमें आशुतोष शर्मा का सबसे बड़ा योगदान रहा।

Who is Ashutosh Sharma : IPL 2024, मिल गया भारत को फ्यूचर का फिनिशर
IPL 2024 : Ashutosh Sharma

MI vs PBKS : रोमांचक मुकाबले में चमके आशुतोष शर्मा

मुंबई और पंजाब के इस रोमांचक मुकाबले में आशुतोष शर्मा की बैटिंग देखा तो सभी चौंक गए पर लेकिन अंत तक नाटक पानी की वजह से आशुतोष शर्मा पंजाब किंग्स को जीत नहीं पाए आशुतोष शर्मा ने 28 बॉल खेलकर 61 रनों की खतरनाक बल्लेबाजी करी जिसमें सात छक्के और चार चौके शामिल थे आशुतोष शर्मा की इस बल्लेबाजी को देख मुंबई इंडियंस के बॉलर्स भी चौंक गए थे हालांकि मुंबई इंडियंस इस मुकाबले को आखिरी ओवर में जाकर नो रनों से जीत गई।

ALSO READ : Aditya shrivtastav UPSC topper : UPSC 2023 result out, बिना कोचिंग के किया यूपीएससी क्रैक

ALSO READ : Most runs in an innings in IPL history : SRH ने मारा आईपीएल के इतिहास का सबसे ज्यादा रन

Leave a Comment