Who is Deepak Chaurasia : Bigg Boss OTT 3 में पहुंचे नामी जर्नलिस्ट दीपक चौरसिया, नेट वर्थ, बिग बॉस कंटेंस्टेंट्स
Who is Deepak Chaurasia : नामी पत्रकार दीपक चौरसिया अब दिखने जा रहे हैं बिग बॉस के घर में, पत्रकारिता से निकाले जाने के बाद अब एक नई शुरुआत एक नया रास्ता चुनने जा रहे हैं दीपक चौरसिया। बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में एज अ कंटेस्टेंट दिखाई देंगे दीपक चौरसिया।
ALSO READ ABOUT : Bigg Boss OTT 3 : बिग बॉस सीजन 3 कांस्टेंट्स, प्राइज मनी, bigg boss ott 3 host
कौन है दीपक चौरसिया (Who is Deepak Chaurasia)
Who is Deepak Chaurasia : कई न्यूज़ चैनल में काम करने वाले पत्रकार दीपक चौरसिया जिनका जन्म हरियाणा के रोहतक में 28 दिसंबर 1968 को हुआ। दीपक चौरसिया की उम्र 55 साल है। जो कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के सबसे ज्यादा उम्र वाले कंटेस्टेंट है बहुत सारे न्यूज़ चैनल में काम करने के बाद अब एक नया रास्ता यानी कि बिग बॉस के घर में दिखाई देंगे दीपक चौरसिया अब देखते हैं बिग बॉस के घर में किस तरह से खेल पाते हैं दीपक।
कौन-कौन से न्यूज़ चैनल में किया था काम
दीपक चौरसिया एक नामी पत्रकार हैं जिन्होंने बहुत मशहूर मशहूर न्यूज़ चैनल में काम किया था हालांकि कुछ गलतियों की वजह से इन्हें न्यूज़ चैनल छोड़ना पड़ा या यूं कहे तो वहां से निकाल दिया गया। दीपक चौरसिया ने साल 2003 से न्यूज़ चैनल में काम करना शुरू किया था।
साल 2003 में डीडी न्यूज़ में बतौर काउंसलिंग एडिटर काम किया था इसके बाद इन्होंने आज तक न्यूज़ चैनल के लिए भी काम किया था इसके अलावा दीपक चौरसिया एबीपी न्यूज़, न्यूज़ नेशन, इंडिया न्यूज़ जैसे कई मशहूर न्यूज़ चैनल में काम किया था।
शराब पीकर पत्रकारिता करी थी
दीपक चौरसिया ने नशे के धुत में लाइव न्यूज़ पर पत्रकारिता करी थी जिसकी वजह से उन्हें काफी शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ी और वह निकाल भी दिए गए थे इसके बाद इन्हें लाइफ में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा पर अब बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में यह कमबैक कर रहे हैं क्या यह अपने गेम से लोगों को आकर्षित कर पाएंगे या फिर नहीं।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 कंटेस्टेंट (Bigg Boss ott season 3 contestants)
ऑल कंटेंस्टेंट्स | कंटेंस्टेंट्स नेम |
कंटेस्टेंट नंबर 1 | लव कटारिया |
कंटेस्टेंट नंबर 2 | दीपक चौरसिया |
कंटेस्टेंट नंबर 3 | मुनीषा खटवानी |
कंटेस्टेंट नंबर 4 | अरमान मलिक |
कंटेस्टेंट नंबर 5 | पायल मलिक |
कंटेस्टेंट नंबर 6 | कृतिका मलिक |
कंटेस्टेंट नंबर 7 | साई केतन राव |
कंटेस्टेंट नंबर 8 | चंद्रिका गेरा दीक्षित (वड़ा पाव गर्ल) |
कंटेस्टेंट नंबर 9 | सना मकबूल |
कंटेस्टेंट नंबर 10 | शिवानी कुमारी |
कंटेस्टेंट नंबर 11 | रणवीर शौरी |
कंटेस्टेंट नंबर 12 | सना सुल्तान |
कंटेस्टेंट नंबर 13 | विशाल पांडे |
कंटेस्टेंट नंबर 14 | रैपर नैज़ी |
कंटेस्टेंट नंबर 15 | नीरज गोयत |
दीपक चौरसिया नेट वर्थ (Deepak chaurasiya networth)
दीपक चौरसिया की नेटवर्थ पत्रकारिता से हटाने के बाद काफी गिर गई है खबरों के मुताबिक दीपक चौरसिया की नेटवर्थ 1 करोड़ रुपए के करीब है।