Who is Rajat Patidar : 7 हार के बाद अपने दम पर जिताया आरसीबी को मैच, पत्नी, नेटवर्थ
Who is Rajat Patidar : आईपीएल 2024 का मैच नंबर 41 जिसमें आरसीबी को दूसरी जीत दिलवाई रजत पाटीदार की खतरनाक बल्लेबाजी ने रजत पाटीदार ने 20 पलों में 50 रनों की खतरनाक पारी खेल 5 छक्के और 2 चौके लगाए। आखिर कौन है रजत पाटीदार जिसने आईपीएल 2024 में 7 हर के बाद आरसीबी को दिलवाई खतरनाक जीत।
IPL 2024 : SRH vs RCB
Who is Rajat Patidar : आईपीएल 2024 का 41 वन मुकाबला जहां एक तरफ थी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वहीं दूसरी तरफ थी सन राइजेज हैदराबाद इस मुकाबले में पहले आरसीबी की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसमें आरसीबी के बल्लेबाजों ने खतरनाक बल्लेबाजी करी और 206 रनों तक आरसीबी को पहुंचा।
ALSO READ : Sachin Tendulkar : क्रिकेट के भगवान को 2011 के वर्ल्ड कप जीतने के बाद किसने उठाया कंधे पर
आरसीबी को 206 रनों तक पहुंचाने के लिए सबसे ज्यादा रन रजत पाटीदार ने बनाया, पाटीदार ने 20 बॉल में 50 रनों की खतरनाक बल्लेबाजी करी जिसमें पांच छक्के और दो चौके शामिल थे वहीं विराट कोहली ने भी 51 रनों की पारी खेली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस, कैमरन ग्रीन की भी छोटी-छोटी पारी की वजह से आरसीबी 206 तक पहुंच पाई। इसके बाद हैदराबाद की टीम को 171 रनों पर ही रोक 35 रनों से आरसीबी ने इस मुकाबले को जीत लिया और प्वाइंट्स टेबल में चार अंक के साथ दसवां स्थान अभी भी कायम है।
Who is Ashutosh Sharma : IPL 2024, मिल गया भारत को फ्यूचर का फिनिशर
मयंक मारकंडे की एक ओवर में लगाए 4 लगातार छक्के
आईपीएल 2024 के मुकाबले नंबर 41 में आरसीबी के खतरनाक बल्लेबाज रजत पाटीदार ने मयंक मारकंडे के 1 ओवर में 4 लगातार छक्के लगाकर तहलका मचा देते हैं।हैदराबाद के गेंदबाज मयंक मारकंडे इनिंग का 11वां ओवर डाल रहे थे दूसरी बॉल में रजत पाटीदार स्ट्राइक पर आते हैं और पहली बॉल तो मारकंडे वाईड डालते हैं उसके बाद अगली 4 बालों में 4 लगातार छक्के लगाकर मयंक मारकंडे के 1 ओवर में कुल 27 रन लग जाते हैं, इन 4 छक्के की मदद से रजत पाटीदार मात्र 19 बॉल में हाफ सेंचुरी जड़ देते हैं।
ALSO READ : Virat Kohli not out : नो बॉल पर अंपायर ने दिया विराट कोहली को आउट, विराट कोहली भिड़े अंपायर से वीडियो वायरल
कौन है रजत पाटीदार (who is Rajat Patidar)
Who is Rajat Patidar : रजत पाटीदार का जन्म 1 जून 1993 में इंदौर’ मध्य प्रदेश में हुआ, रजत पाटीदार के पिता मनोहर पाटीदार जो की एक बिजनेसमैन है और रजत पाटीदार की माता हाउसवाइफ है इनके भाई का नाम महेंद्र पाटीदार और बहन सुनीता पाटीदार है, बचपन से ही इन्हें क्रिकेट में रुचि थी और बचपन के दिनों में ही क्रिकेट की कोचिंग लेना इन्होंने शुरू कर दिया था इसके बाद धीरे-धीरे रजत पाटीदार अलग-अलग जगह मैच खेलने लगे और आज भारतीय टीम के लिए भी इंटरनेशनल मुकाबला खेल चुके हैं और अभी आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की टीम में भी इनको खेलने का मौका मिला है।
रजत पाटीदार की पत्नी (Rajat Patidar wife)
रजत पाटीदार की शादी की वह कहानी थोड़ी अलग है क्योंकि साल 2021 में आईपीएल में चार मुकाबले खेलने के बाद इन्हें साल 2022 के ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं चुना और यह अनसोल्ड रहे इसके बाद उन्होंने शादी करने की सोची और फिर इन्होंने रतलाम की एक लड़की से शादी करने की सोची
शादी के कुछ समय पहले ही आरसीबी की टीम से उनके पास कॉल आया और रजत पाटीदार को रिप्लेसमेंट के रूप में बुला लिया गया इसके बाद उन्होंने शादी को तलकर आरसीबी की तरफ से खेलने चले गए टूर्नामेंट खत्म होने के बाद जुलाई में इन्होंने शादी भी कर ली।
रजत पाटीदार नेट वर्थ (Rajat Patidar net worth)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रजत पाटीदार की नेट वर्थ कुल 5 करोड़ रुपए हैं और उनकी सालाना इनकम 35 लाख से 40 लाख रुपए के करीब है अभी फिलहाल इन्हें आरसीबी टीम ने 2024 के लिए अपने टीम में रखा है जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया है।