Site icon TrafficNews247

Who is Sanjay Leela Bhansali : हीरामंडी के लिए सबसे ज्यादा रकम किसको मिली, नेट वर्थ, मूवी, लवस्टोरी

Who is Sanjay Leela Bhansali : हीरामंडी के लिए सबसे ज्यादा रकम किसको मिली, नेट वर्थ, मूवी, लवस्टोरी

Who is Sanjay Leela Bhansali : हीरामंडी के लिए सबसे ज्यादा रकम किसको मिली, नेट वर्थ, मूवी, लवस्टोरी

Who is Sanjay Leela Bhansali : हीरामंडी के लिए सबसे ज्यादा रकम किसको मिली, नेट वर्थ, मूवी, लव स्टोरी

Who is Sanjay Leela Bhansali : नेटफ्लिक्स पर संजय लीला भंसाली की हीरा मंडी तबाही मचा रही है और हीरा मंडी के साथ-साथ भंसाली ने जितनी रकम चार्ज करी है वह न्यूज़ भी तबाही मचा रही है बता दें कि संजय लीला भंसाली नेटफ्लिक्स से 60 करोड़ चार्ज करें हैं जो की हीरा मंडी की स्टार कास्ट की रकम को मिलाकर के भी संजय लीला भंसाली से कम पड़ जा रही है।

संजय लीला भंसाली की हीरा मंडी

हीरामंडी के लिए सबसे ज्यादा रकम किसको मिली

हीरा मंडी जो कि संजय लीला भंसाली द्वारा नेटफ्लिक्स पर सीरीज लाई गई है जिसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, रिचा चड्ढा, शरमीन सहगल और फरदीन खान यह सभी कलाकार मौजूद हैं। उनकी मौजूदगी से हीरामंडी सीरीज की सुर्खियां बॉलीवुड से लेकर के जितने भी ओटीटी व्यूवर्स है उन तक फैल गई है।

संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ वेब सीरीज पहले ही हफ्ते में कमाल कर दी है और संजय लीला भंसाली जिन्होंने इस सीरीज के लिए 60 करोड़ चार्ज करे हैं जो कि किसी भी प्रोड्यूसर की सबसे ज्यादा ओटीपी द्वारा दी गई रकम अब बताई जा रही है इससे पहले रोहित शेट्टी ने 30 करोड़ चार्ज करे थे और संजय लीला भंसाली ने 60 करोड़ चार्ज करके सुर्खियां बटोर ली।

ALSO READ ABOUT RANBIR KAPOOR : Ranbir Kapoor new hairstyle : रणबीर कपूर छोटे बालों में लग रहे हैं और भी ज्यादा हैंडसम, नेट वर्थ, अपकमिंग मूवी

कौन है संजय लीला भंसाली (Who is Sanjay Leela Bhansali)

Who is Sanjay Leela Bhansali : संजय लीला भंसाली जिनका जन्म 24 फरवरी 1963 में हुआ था। तो बात करें इनके पिता की तो वह भी फिल्मी दुनिया से जुड़े थे इसलिए शुरुआत से ही संजय फिल्मों के बारे में जानकारी रखना और फिल्मी दुनिया से जुड़े हर चीज जानना इन्हें पसंद था बता दे कि संजय लीला भंसाली एक निर्देशक, निर्माता, संगीतकार और लेखक हैं।

इन्होंने बॉलीवुड के लिए बेहतरीन बेहतरीन फिल्में लाकर दी है जो की सुपर हिट गई है जिसमें हम दिल दे चुके सनम, देवदास, ब्लैक और गोलियों की रासलीला राम-लीला जैसी फिल्में जो की सुपरहिट फिल्में गई है इसके अलावा भी कई फिल्में संजय लीला भंसाली ने निर्देश करी है।

Who is Sanjay Leela Bhansali

संजय लीला भंसाली नेट वर्थ ( Sanjay Leela Bhansali networth )

रिपोर्टर्स के मुताबिक संजय लीला भंसाली की कुल नेटवर्क 950 करोड रुपए बताई जा रही है और तो और संजय लीला भंसाली फिल्म मेकर्स की गिनती में सातवें सबसे अमीर इंसान माने जाते हैं इनके पास इनका आलीशान बंगला भी है और एक करोड़ 40 लाख की कीमती मर्सिडीज़ बेंज एस क्लास है और प्रोडक्शन हाउस से भी हर साल मोटा पैसा कमाते हैं।

ALSO READ : Disha patani boyfriend : टाइगर श्रॉफ को छोड़ कौन है दिशा का नया बॉयफ्रेंड, नेटवर्थ, सिस्टर

संजय लीला भंसाली की बेहतरीन मूवी

संजय लीला भंसाली ने बॉलीवुड के लिए इतनी बेहतरीन बेहतरीन फिल्में दी है जो कि अवार्ड्स की झड़ी लगा देती है। बुंदेली लैब भंसाली ने अपने जीवन में हर तरह की फिल्में बनाई है चाहे वह रोमांटिक फिल्म हो या फिर फनी फिल्म हो जैसे देवदास, ब्लैक, रामलीला, बाजीराव मस्तानी उसके बाद अब भंसाली बेहतरीन फिल्में करने के बाद नेटफ्लिक्स पर अपनी नई वेब सीरीज जिसका नाम हीरा मंडी है उसके साथ दिखाई देंगे।

संजय लीला भंसाली लव स्टोरी (Sanjay Leela Bhansali love story)

संजय लीला भंसाली लव स्टोरी (Sanjay Leela Bhansali love story)

बता दी कि संजय लीला भंसाली में अभी तक शादी नहीं करी पर लेकिन उनके लव स्टोरी के बारे में लोगों को पता नहीं होगा कि उन्होंने भी एक बार किसी के साथ दिल लगाया था जो कि दूसरों को अपने इशारों पर नचाती थी कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट। वैभवी और संजय की शादी की बात भी बहुत ज्यादा फैलने लगी थी पर लेकिन दोनों ने शादी के लिए मना कर दिया और उनकी लव स्टोरी अधूरी ही रह गई।

Exit mobile version