WPL Final 2024 : RCB vs DC
WPL Final 2024 : RCB vs DC : WPL 2024 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स जब आमने-सामने खिताबी मुकाबले के लिए भिड़ी तो आरसीबी के टीम ने 8 विकेट से खिताबी मुकाबला जीता और इतिहास में पहली बार आरसीबी की टीम ट्रॉफी जीती है।
RCB Won WPL Final 2024
WPL फाइनल में जब आरसीबी और दिल्ली की टीम आमने-सामने खिताबी मुकाबले के लिए उतरी तो पहले तो दिल्ली कैपिटल ने बल्लेबाजी करते हुए 113 रन ही बना पाई जिसमें सबसे अच्छा दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शेफाली वर्मा ने बहुत तेज स्कोर मारा 27 बोलो में 44 रन
इसके बाद कप्तान मेग लर्निंग भी टीम को सपोर्ट करते हुए आगे लिखी गई पर लेकिन वह भी तेज बॉल में 23 रन ही बना पाई, उसके अलावा कोई सी भी खिलाड़ी 10 से ऊपर रन नहीं मार पाई और दिल्ली कैपिटल्स 113 रन ही बना पाई और ऑल आउट हो गई जवाब में बेंगलुरु की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट एस पाटिल ने 4 विकेट अपने नाम किया उनकी इस गेंदबाजी की वजह से दिल्ली कैपिटल्स फाइनल मुकाबला हार गई।
ALSO READ : Rachin Ravindra : IPL 2024 में किस टीम से करेंगे डेब्यू, गर्लफ्रेंड, नेटवर्
जवाब में जब दूसरी इनिंग में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु बल्लेबाजी करने उतरी तो दो विकेट गिरे थे 115 रन, 3 बॉल रहते आरसीबी ने बना लिए एकदम आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम किया और WPL सीजन 2 की ट्रॉफी जीत ली।
मेंस नहीं वूमेंस ने किया यह कारनामा !
आरसीबी की टीम जो कि आज तक IPL में एक भी ट्रॉफी 16 साल से नहीं जीत पाई जो की मेंस की टीम है लेकिन यह कारनामा वूमेंस आरसीबी टीम ने दूसरे साल में ही करके दिखा दिया यानी कि उपल 2024 के फाइनल में आरसीबी की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर आरसीबी के नाम पहला ट्रॉफी जीता।
एक और फाइनल हार गई दिल्ली कैपिटल्स
WPL 2024 का फाइनल भी दिल्ली कैपिटल्स हार गई यानी कि लगातार दूसरा WPL सीजन और दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में दिल्ली कैपिटल ने अपनी जगह बनाई थी रिजल्ट सेम रहा दोनों साल दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में आकर हार गई WPL सीजन 1 यानी की 2023 में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया था पर लेकिन WPL सीजन 2 यानी की 2024 में बेंगलुरु की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया दोनों साल दिल्ली कैपिटल्स की टीम मेहनत करी थी और दोनों साल फाइनल में आकर अपना सपना पूरा नहीं कर पाई।