युजवेंद्र चहल की वीडियो हुई वायरल , धनश्री वर्मा की फोटो को किया ट्रोल :
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा हाल ही में दोनों के ही इतने मेंस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, कहीं युजवेंद्र चहल को कंधे पर उठाया जा रहा है तो कहीं धनश्री वर्मा की पर्सनल फोटो को किया जा रहा है ट्रोल.
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का हाल ही में एक वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है आपको बता दूं कि युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी जो की “झलक दिखला जा” शो सीजन 11 में कंटेस्टेंट थी इस सीजन में यह टॉप 5 तक पहुंच गई थी. हालांकि जो विनर बनी थी वह मनीषा रानी बनी थी. इस सीजन के खत्म होने के बाद एक पार्टी में दोनों ही पहुंचे थे और कुछ और झलक दिखला जा के कंटेस्टेंट वहां पर पार्टी कर रहे थे जिसमें रेसलर संगीता फोगाट भी थी. जो वायरल वीडियो है वह संगीता फोगाट का ही है जिन्होंने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को अपने कंधे पर उठाकर उनकी फिरकी बना दी थी मतलब की उस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि संगीता फोगाट ने युजवेंद्र चहल को अपने कंधे पर उठाया और गोल-गोल घुमा दिया उनके मना करने के बाद भी संगीता फोगाट नहीं मान रही थी हालांकि यह हंसी मजाक वाली ही वीडियो थी.
ALSO READ : SHRADDHA KAPOOR NEW BOYFRIEND
ALSO READ : DOLLY CHAIWALA WITH LAMBORGHINI CAR VIDEO VIRAL
पर लेकिन असली मजाक तो तब बना जब दोनों हसबेंड वाइफ ने कुछ तस्वीरें अपनी सोशल मीडिया पर स्टोरी के रूप में शेयर की पहले तो युजवेंद्र चहल ने जो भी लोग उनको शुभकामनाएं दिए थे उनकी तस्वीर उन्होंने स्टोरी के रूप में शेयर करी उसके बाद उनकी पत्नी धनश्री वर्मा जो की झलक दिखला जा की कंटेस्टेंट है उनको भी लोगों ने शुभकामनाएं दी तो उन्होंने भी शुभकामनाओं को स्टोरी के रूप में लोगों का धन्यवाद करते हुए शेयर किया. उन्हें सब स्टोरी के बीच एक ऐसी स्टोरी देखने को मिली जिसमें सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया और जो मीमर और ट्रोलर है उन्होंने जमकर ट्रोल किया पत्नी को और उनके पत्नी के साथ-साथ युजवेंद्र चहल को भी बहुत ज्यादा ट्रोल किया.
धनश्री वर्मा की वायरल फोटो पर लोगों का रिएक्शन :
झलक दिखला जा सीजन 11 की कंटेस्टेंट रह चुकी धनश्री वर्मा की एक फोटो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से अब हो रही है वायरल यह फोटो धनश्री वर्मा ने अपनी स्टोरी पर लगाई थी. दरअसल एक तस्वीर में धनश्री वर्मा अपने कोरियोग्राफर दोस्त के साथ काफी क्लोज नजर आ रही थी. उस फोटो में ऐसा देखने को मिल रहा था कि यह दोनों काफी ज्यादा एक दूसरे के क्लोज हैं. हालांकि धनश्री वर्मा ने उस फोटो के नीचे थैंक्यू लिखा था कोरियोग्राफर का नाम प्रतिक उतेकर बताया जा रहा है इस फोटो के वायरल होने के बाद लोगों ने काफी ज्यादा मीम्स शेयर करना शुरू कर दिया बहुत लोग युजवेंद्र चहल को ट्रोल कर रहे हैं कई लोग तो चहल के साथ-साथ दिनेश कार्तिक और श्रेयस अय्यर को भी ट्रोल करने लगे. लोगों ने तो युजवेंद्र चहल को सहानुभूति भी देना शुरू कर दिया अब कई लोग रोल करते हैं तो कई लोग प्यार भी करते हैं तो डॉलर के साथ-साथ लोगों ने योगेंद्र चहल को और उनकी पत्नी को बहुत प्यार दिया लोगों ने कहा कि यह जोड़ी बहुत ज्यादा फनी जोड़ी है, ये जोड़ी किसी को भी हसा सकती है.
संगीता फोगाट के कंधे पर युजवेंद्र चहल :
संगीता फोगाट जो कि भारतीय रेसलर है और उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह युजवेंद्र चहल को अपने कंधे पर उठाकर गोल-गोल घूम रही हैं बता दूं कि संगीता फोगाट जो की झलक दिखला जा की कंटेस्टेंट थी वह और युजवेंद्र चहल की पत्नी ये दोनों ही झलक दिखलाजा सीजन 11 की कंटेस्टेंट थी सीजन 11 खत्म होने के बाद एक पार्टी में सभी मीटअप के लिए आए, वहां पर संगीता फोगाट के कंधे पर युजवेंद्र चहल को घूमता देखा लोग काफी ज्यादा मजाक उड़ाने लगे हालांकि इस वीडियो को लोगों ने बहुत प्यार दिया. पुरे सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से फैल रहा है युजवेंद्र चहल इतने हल्के हैं कि संगीता फोगाट ने उनको एकदम आसानी से अपनी कंधे पर उठाकर गोल-गोल घुमा दिया.