GG vs RCB- WPL 2024 Match 13 : वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 में गुजरात जॉइंट्स की महिला टीम का मुकाबला बेंगलुरु की महिला टीम से होने वाला है इस मुकाबले से पहले दोनों टीम में एक मुकाबला खेल चुकी है जिसमें बेंगलुरु ने गुजरात जॉइंट्स की टीम को 8 विकेट से हराया था। क्या गुजरात साइंस वूमेंस की टीम रॉयल चैलेंज बेंगलुरु वूमेंस की टीम से बदला ले पाएगी और गुजरात जॉइंट्स विमेंस क्या खोल पाएगी जीत का खाता?
WPL 2024 में गुजरात जॉइंट्स और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु का प्रदर्शन :
गुजरात जॉइंट्स विमेंस :
गुजरात जॉइंट्स वूमेंस (GG) की टीम उपल के सीजन 2 में अभी तक एक मुकाबले भी नहीं जीत पाई है गुजरात की टीम चार मुकाबले खेली है जिसमें से चारों की चारों मुकाबला में हार मिली है अब पांचो मुकाबला बेंगलुरु की टीम से गुजरात जॉइंट्स का होने वाला है क्या गुजरात की टीम बेंगलुरु को हराकर सीजन 2 में जीत का आगाज कर पाएगी
- गुजरात जॉइंट्स का पहला मुकाबला मुंबई इंडियन वूमेंस की टीम से हुआ था इस मुकाबले में गुजरात जॉइंट्स की टीम को 5 विकेट से मुंबई इंडियंस की टीम ने हराया था
- इसके बाद गुजरात जॉइंट्स का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु की ही टीम से हुआ था वह मुकाबला भी गुजरात जॉइंट्स की टीम 8 विकेट से हार गई थी
- तीसरा मुकाबला जो की यूपी वॉरियर्स के साथ हुआ था उस मुकाबले में भी गुजरात जॉइंट्स को वॉरियर्स की टीम ने 6 विकेट से हराया था
- मुकाबला नंबर चौथा जो कि दिल्ली कैपिटल से हुआ था इस मुकाबले में गुजरात जीतते-जीतते हार गई और दिल्ली ने फिर गुजरात जॉइंट्स की जीत पर रोक लगाते हुए 25 रनों से गुजरात जॉइंट्स को चौथी हार दी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वूमेंस :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम सीजन 2 में यानी WPL 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है अब तक 5 मुकाबले बेंगलुरु की टीम ने इस साल खेल लिए हैं जिसमें 3 मुकाबले में बेंगलुरु ने जीत हासिल करी और 2 मुकाबले में हार
- बेंगलुरु का पहला मुकाबला जो की यूपी वॉरियर्स के साथ ही हुआ था इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 2 रनों से बेंगलुरु की टीम हराई थी
- बेंगलुरु का दूसरा मुकाबला गुजरात जॉइंट्स के साथ हुआ था इस मुकाबले में बेंगलुरु की टीम ने गुजरात जॉइंट्स को 8 विकेट से हराई थी
- मुकाबला नंबर 3 जो कि दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुआ था इस मुकाबले में बेंगलुरु की टीम को 25 रनों से हार मिली थी
- चौथा मुकाबला जो कि मुंबई इंडियंस के साथ था इस मुकाबले में भी मुंबई इंडियंस ने बेंगलुरु की टीम को 7 विकट से हराई थी
- 5वा मुकाबला जो की यूपी वॉरियर्स के साथ फिर से हुआ था इस मुकाबले में भी बेंगलुरु की टीम ने यूपी को 23 रनों से हराई थी
GG vs RCB- WPL 2024 Match 13 : दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –
गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11 :
बेथ मूनी (कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देयोल, फोएबे लिचफील्ड, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, स्नेह राणा, कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, शबनम शकील।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग 11 :
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, नदीन डी क्लर्क, ऋचा घोष (डब्ल्यू), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, शोभना आशा, रेणुका ठाकुर सिंह।
ALSO READ : (IPL)आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला कब और कहां पर है
ALSO READ : IPL 2024 MI vs DC 20th Match : मुंबई के सामने होगी राजधानी दिल्ली की चुनौती
ALSO READ : IPL 2024 LSG vs GT 21st Match : कप्तान , खिलाड़ी किसका पलड़ा होगा भारी